herzindagi
gond ke laddu recipe main

Winter Diet: सर्दियों में महिलाओं को ताकत देंगे ये स्‍पेशल लड्डू

सर्दी के मौसम में महिलाओं की हेल्‍थ के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं ये स्‍पेशल टेस्‍टी लड्डू। आइए इसे बनाने की रेसिपी जानें। 
Editorial
Updated:- 2020-12-11, 19:25 IST

सर्दियों के मौसम में कई ऐसी चीजों को खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है, जिनका इस्‍तेमाल किचन में बहुत कम होता है। जी हां किचन में कई ऐसी चीजेंं होती हैं जिनका इस्‍तेमाल हम रोजमर्रा में ना करके सिर्फ मौसम के अनुसार ही करते हैंं। ऐसी ही एक चीज गोंद है, जिसका इस्‍तेमाल सिर्फ सर्दियों में किया जाता है। गोंद से बने लड्डू खाना सर्दी के मौसम में महिलाओं की हेल्‍थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है। गोंद से हेल्‍थ से जुड़ी कई तरह की परेशानियों को दूर करने में मदद मिलती है। इसकी तासीर गर्म होने के कारण सर्दियों में यह बेहद असरदार होता है। आइए जानें ये महिलाओं की हेल्‍थ के लिए कैसे फायदेमंद है और इसे बनाने की रेसिपी।

गोंद के लड्डू के फायदे

सर्दी के मौसम में इसका सेवन करना महिलाओं के शरीर के लिए रामबाण की तरह काम करता है। खासतौर पर प्रेग्‍नेंसी में और डिलीवरी के बाद ब्रेस्‍टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को तो इसे स्‍पेशल बनाकर खिलाया जाता है। इसके अलावा गोंद स्किन केयर के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है जो आपकी स्किन की खूबसूरती को बढ़ाता है। खूबसूरती मे ये एजेंट के रूप में अद्भुत काम करता है। आप गोंद को रात में पानी में भिगोकर एक पौष्टिक पेस्ट तैयार करें। इसमें बादाम पाउडर और दूध जैसे तत्व भी आप डाल सकती है जिससे आप अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैंं और वही सर्दियों के मौसम मे गोंद के लड्डू खाने से आपकी सेहत भी बहुत अच्‍छी रहती है। इसके अलावा ये सर्दियों में होने वाले हड्डियों और मसल्‍स के दर्द को भी दूर करता है। सर्दियों मे आप इस तरह गोंद के लड्डू तैयार कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: सर्दियों में ड्राई फ्रूट लड्डू बनाएं और स्वाद के साथ सेहत पाएं

gond ke laddu recipe insdie

सामग्री

  • 200 ग्राम- आटा
  • 1 कप- गाय का घी  
  • 1 कप- पिसी चीनी
  • 1 कप- खाने का गोंद
  • 50 ग्राम- कटे हुए काजू
  • 50 ग्राम- कटे हुए बादाम
  • 50 ग्राम- तरबूज के बीज

 

gond ke laddu recipe insdie

विधि

  • सबसे पहले गैस पर कड़ाही को गर्म करके, उसमें घी डालें फिर इसमें गोंद डालकर मध्यम आंच पर फ्राई करें।
  • जब गोंद गोल्डन ब्राउन होने लगे तो गैंस को बंद कर दें।  
  • फिर गोंद को थोड़ा ठंडा करके कूटें या आप चाहे तो इसे मिक्सी में पीस सकती हैं।
  • इसके बाद कड़ाही को फिर से गैस पर रखकर घी गर्म करें।
  • फिर इसमें आटा डालकर धीमी आंच पर भूनें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें की आटा बिल्कुल जले नही।
  • आटे को भी हल्का गर्म होने दें। इसके बाद आटे में गोंद, काजू, बादाम और तरबूज के बीज डालकर गैस बंद कर दें।

 

gond ke laddu recipe insdie

  • फिर इस मिश्रण को कढ़ाई से बाहर निकालकर ठंडा होने के लिए रखें।
  • अब आटा और गोंद के मिश्रण में पिसी चीनी को मिक्स करें और गोल-गोल लड्डू बनाएंं।
  • इस तरह से आपके लिए सर्दी के लिए 1 हल्दी और पौष्टिक गुण गोंद के लड्डू के बनकर तैयार हो गए। 


महिलाएं इस सर्दी के मौसम में खुद को हेल्‍दी रखने के लिए भरपूर मात्रा में कर सकती है। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।