Arbi Snacks Recipes: अरबी से बनाएं ये 3 स्वादिष्ट रेसिपीज, करेंगे सभी पसंद

अगर आप भी टेस्टी स्नैक्स बनाने चाहते हैं तो इस बार अरबी से बनाएं ये 3 स्नैक्स। करेंगे सभी पसंद।

arbi snacks recipes

चाय के साथ या फिर शाम के वक्त स्नैक खाने का एक अलग ही मज़ा होता है। इसलिए कई लोग आलू, प्याज, गोभी आदि चीजों से स्नैक्स बनाते रहते हैं। लेकिन अगर आप एक ही स्नैक खा-खाकर बोर हो गए हैं तो फिर आपको कुछ नया ट्राई करने की ज़रूरत है।

वैसे तो आपने अरबी की सब्जी एक बार नहीं बल्कि कई बार ट्राई किया होगा लेकिन, क्या आप कभी अरबी से स्नैक्स बनाने की कोशिश की है।

इस आर्टिकल में हम आपको एक नहीं बल्कि तीन ऐसी स्नैक्स की रेसिपीज बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अरबी से बना सकते हैं। यक़ीनन इन रेसिपीज को एक बार ट्राई करने के बाद बार-बार बनाना पसंद करेंगे। आइए जानते हैं।

अरबी का कटलेट बनाएं

arbi cutlet snacks recipes

सामग्री

  • अरबी-10-12
  • मिर्च पाउडर-1/2 चम्मच
  • नमक-स्वादानुसार
  • अमचूर पाउडर-1/2 चम्मच
  • चाट मसाला-1 चम्मच
  • धनिया पत्ता-2 चम्मच
  • जीरा पाउडर-1/2 चम्मच
  • तेल- तलने के लिए

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले अरबी को साफ करके कुकर में डालकर अच्छे से उबाल लें।
  • ठंडा होने के बाद सभी अरबी को छीलकर किसी बर्तन में रख लें और अच्छे से मैश कर लें।
  • इधर एक पैन में जीरा को डालकर गर्म कर लें और अरबी को डालकर कुछ देर पका लें।
  • अब अरबी बैटर में अन्य सभी सामग्री को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।(आलू से बनाएं ये स्वादिष्ट स्नैक्स)
  • सामग्री मिक्स करने के बाद मिश्रण में से लेकर कटलेट के आकार में बना लें।
  • इसके बाद एक पैन में तेल को डालकर गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो कटलेट को डालकर ब्राउन होने तक फ्राई कर लें।

अरबी के चिप्स बनाएं

arbi chips snacks recipes

सामग्री

  • अरबी-10-12
  • चाट मसाला-1 चम्मच
  • काली मिर्च-1 चम्मच
  • तेज-तलने के लिए

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले अरबी को साफ कर लें। अब इसे कुकर में डालकर उबाल लें।
  • ध्यान रहे कि अरबी को आधा गलने तक ही उबालना है।
  • अरबी उबालने के बाद कुछ देर पानी में ठंडा होने के लिए रख दें।
  • ठंडा होने के बाद गोल-गोल पीस में चिप्स के आकर में काट लें और एक दिन के लिए धूप में रख दें।
  • अगले दिन एक पैन में तेल को डालकर गर्म करें।
  • तेल गर्म होने के बाद चिप्स को डालकर डीप फ्राई कर लें।
  • फ्राई करने के बाद चिप्स के ऊपर चाट मसाला और काली मिर्च डालकर खाने के लिए सर्व करें।

अरबी की मसालेदार स्नैक्स बनाएं

easy arbi snacks recipes

सामग्री

Recommended Video

  • अरबी-10-12
  • नमक-स्वादानुसार
  • गरम मसाला-1/2 चम्मच
  • हल्दी-1/2 चम्मच
  • शिमला मिर्च-1/2
  • तेल-तलने के लिए
  • जीरा पाउडर-1/2 चम्मच
  • धनिया पत्ता-2 चम्मच

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले अरबी को छीलकर कुकर में डालें और उबाल लें।
  • ध्यान रहे कि अरबी को आधा गलने तक ही उबालना है।
  • अरबी उबालने के बाद अपने अनुसार पीस में काट लें।(कच्चे केले बनाएं 3 स्वादिष्ट रेसिपीज)
  • इधर एक पैन में तेल को डालकर गर्म करें। तेल गर्म होने के बाद जीरा, गरम मसाला, शिमला मिर्च, हल्दी और नमक को डालकर कुछ देर भून लें।
  • अब इसमें अरबी को डालकर 5 मिनट के लिए अच्छे से भून लें।
  • अरबी भूनने के बाद प्लेट में निकालकर धनिया के पत्तों से गार्निश कर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP