जब भी स्नैक टाइम में कुछ अलग खाने की बात होती है तो यकीनन सबसे पहले मोमोज का नाम ही आता है। कई तरह की सब्जियों की मदद से तैयार किए गए मोमोज बच्चों से लेकर बड़ों तक को बेहद पसंद आते हैं। इवनिंग टाइम में मोमोज से बेहतर शायद कुछ और नहीं हो सकता। मेयोनीज और अलग-अलग तरह की चटनी के साथ सर्व किया जाने वाला मोमोज हर दिल अजीज है। हालांकि, अगर आप बार-बार एक ही तरह से क्लासिक मोमोज खाकर अब बोर हो चुकी हैं और अपने टेस्ट बड को शांत करने के लिए इसे अलग-अलग तरीकों से खाना चाहती हैं तो ऐसे में आप उसे अन्य भी कई तरीकों से बना सकती हैं। आपने स्टीम्ड मोमोज से लेकर फ्राईड मोमोज का स्वाद तो कई बार चखा होगा, लेकिन आज हम आपको इससे भी अलग मोमोज की कुछ बेहतरीन रेसिपीज के बारे में बता रहे हैं, जो हर मोमोज लवर को जरूर पसंद आएंगे और इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी इन्हें एक बार तो जरूर ट्राई करना चाहेंगी-
व्हीट मोमोज
इन मोमोज की खास बात यह होती है कि इन्हें बनाते समय मैदा की जगह आटे का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके कारण यह अपेक्षाकृत अधिक हेल्दी होते हैं। अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें मोमोज काफी अच्छे लगते हैं, लेकिन हेल्थ कॉन्शियस होने के कारण आप उन्हें अक्सर अवॉयड करती हैं तो ऐसे में आप व्हीट मोमोज बनाएं। बस मैदा की जगह आटे का डो बनाएं और अपने क्लासिक मोमोज को एक बेहतरीन ट्विस्ट दें।
सूप मोमोज
सूप को सेहत के लिए बेहद हेल्दी माना जाता है, लेकिन अगर आप इन्हें मोमोज के साथ टेस्ट करती हैं तो यकीनन मानिए आपको एक बेहद ही अलग स्वाद चखने का मौका मिलेगा। आप स्टीम्ड मोमोज तैयार करके उसे अपने फेवरिट सूप में शामिल करें और बस शाम के समय इन सूप मोमोज का आनंद लें।
चिली मोमोज
अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें चटपटा और तीखा खाना बेहद पसंद है तो ऐसे में आप चिली मोमोज बनाएं। इसे बनाने के लिए पहले मोमोज को वेजिटेबल स्टफिंग के साथ स्टीम्ड किया जाता है। इसके बाद, सोया सॉस, चिली सॉस और केचप के साथ एक सॉस तैयार की जाती है और उसमें मोमोज को अच्छी तरह कोट करके सर्व किया जाता है।
चॉकलेट मोमोज
अगर आप एक स्वीट लवर हैं और अपने क्लासिक मोमोज को एक यूनिक ट्विस्ट देना चाहती हैं तो ऐसे में चॉकलेट मोमोज बनाना भी एक अच्छा आईडिया हो सकता है। इसमें आप मोमोज की फिलिंग में चॉकलेट को एड कर सकती हैं या फिर अपने क्लासिक मोमोज के उपर चॉकलेट सिरप की लेयरिंग कर सकती हैं और उसके स्वाद को कई गुना बढ़ा सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- इन 5 तरीकों को अपनाकर कीवी को बनाएं अपनी डेली डाइट का हिस्सा
चिकन मोमोज
अगर आप एक नॉन-वेजिटेरियन हैं तो ऐसे में चिकन मोमोज बनाए जा सकते हैं। इन मोमोज को आप ड्राई या ग्रेवी दोनों ही तरह से बना सकती हैं। ड्राई चिकन मोमोज बनाते समय आप मोमोज की फिलिंग में चिकन को शामिल करें। वहीं अगर आप ग्रेवी वाला मोमोज बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप मोमोज तैयार करने के बाद आप चिकन की ग्रेवी तैयार करें और उसमें मोमोज को एड करें।
अफगानी मलाई मोमोज
अगर आपको तंदूरी मोमोज खाना काफी पसंद है तो ऐसे में आपको एक बार अफगानी मलाई मोमोजभी जरूर टेस्ट करने चाहिए। यह बेहद ही क्रीमी व डिलिशियस होते हैं और इन्हें खाने का अपना एक अलग ही स्वाद होता है। इसे बनाने के लिए रोस्टेड या फ्राईड मोमोज को दही, मलाई, ताजा हरा धनिया और कुछ मसालों के साथ तैयार किया जाता है। इनका क्रीमी फ्लेवर इन्हें हर किसी का पसंदीदा बनाता है।
इसे ज़रूर पढ़ें- रोज़ाना की चाय में आएगा दोगुना स्वाद अगर बनाते समय अपनाएंगे ये ट्रिक्स
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों