जैसे आम को फलों का राजा कहा जाता है, ठीक वैसे ही आलू सब्जियों में बादशाह है। यह कितनी सब्जियों का साथ निभाता है। कोई सब्जी कम पड़ा जाए, तो आलू काम आ जाता है। आलू-गोभी, आलू-बैंगन, आलू-सोयाबीन, आलू-शिमला मिर्च और न जाने क्या-क्या आलू से बन जाता है। समोसे और ब्रेड पकोड़े की शान भी आलू ही। इसके बिना कई चीजों का स्वाद बेकार लगता है।
बच्चे से लेकर बूढ़े तक, आलू खाने में किसी को कोई परेशानी नहीं होती। आलू के स्नैक्स भी खूब पसंद किए जाते हैं। अब ऐसे में हम आपके लिए एक और स्वादिष्ट रेसिपी लेकर आए हैं। आप आलू की कतलियां भी बना सकते हैं। यह चटपटी और स्वादिष्ट रेसिपी शेफ कुणाल कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी। इस रेसिपी को बनाना बहुत आसान है। प्लेन पराठे और नान के साथ आलू की कतली का मजा लिया जा सकता है। आज रेसिपी ऑफ ड दे में हम इसकी रेसिपी आपके साथ शेयर करने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें: डिनर को खास बनाएगी आलू की यह सब्जी, जानें बनाने का आसान तरीका
आलू की कतली बनाने का तरीका-
View this post on Instagram
- अगर आपने आलू बड़े-बड़े लिए हैं, तो उनकी क्वांटिटी को कम कर लें। ज्यादा लोगों के लिए बना रहे हैं, तो आलू बढ़ा सकते हैं।
- पहले आलू को साफ करके और धोकर अलग रख लें। इसे टिश्यू पेपर या पेपर टॉवल की मदद से सुखा लें।
- इसके बाद आलू को छिलके सहित गोल आकार में काटना जरूरी है। सामान आकार में ही आलू काटें। आलू को इसके बाद 10 मिनट के लिए ठंडे पानी में छोड़ दें। इससे उसमें किसी तरह का ऑक्सीडेशन नहीं होगा।
- अब एक कड़ाही में घी गर्म करें और उसमें राई, सूखी लाल मिर्च, करी पत्ता, 2 हरी मिर्च और हींग डालकर फूटने दें।
- आलू को पानी से निकालकर कड़ाही में डालकर कुछ मिनट के लिए उन्हें सॉते कर लें। इसमें नमक डालकर मिलाएं।
- अब प्याज को भी गोल टुकड़ों में काटकर इसमें मिला लें और अच्छी तरह से उसे आलू के साथ पकाएं। इस बीच मीडियम रखें।
- आलू को तब तक पकाएं जब तक उसका रंग अच्छा भूरा न हो जाए। आलू 80 प्रतिशत तक पकाने के बाद इसमें हल्दी, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, काला नमक, चाट मसाला, चिली फ्लेक्स और स्वादानुसार थोड़ा नमक डालें।
- अब इन्हें फिर से तेज आंच पर रखें। ध्यान रखें कि आलू को तोड़ना नही है। आलू के पूरी तरह नरम होने तक पकाएं फिर कसूरी मेथीऔर हरा धनिया डालकर सॉते करें। आलू की कतली तैयार है, इसे पराठे के साथ गर्मागर्म सर्व करें।
Image and Article Credit: Chef Kunal Kapur
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों