herzindagi
bihari aloo bhujia sabji

ऑफिस के लिए हो रही हैं लेट तो 15 मिनट में बनाएं ये बिहारी डिश

सरसों के तेल और लाल मिर्च के छौंक से तैयार बिहारी भोजन का स्वाद बेहद अनोखा और लाजवाब है। स्वाद से भरपूर बिहारी भोजन में आलू भुजिया भात की यह रेसिपी बेहद खास है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-09, 14:57 IST

यह टाइम ऐसा है जब महिलाएं घर के अलावा बाहर भी काम कर रही हैं। कई बार ऐसा होता है, जब महिलाएं काम के लिए लेट होते रहती हैं लेकिन उन्हें घर में खाना भी बनाना होता है और बाहर काम पर भी जाना होता है। घर और बाहर का काम मैनेज करना किसी के लिए भी आसान नहीं है, लेकिन महिलाएं घर और दफ्तर दोनों को ही बहुत बखूबी से मैनेज करती हैं। कई बार ऐसा होता है कि महिलाएं को काम के लिए लेट होते रहती हैं, जिससे वो घर पर पूरा खाना नहीं बना सकती हैं। ऐसे में यदि आपके साथ भी यही होता है, तो आपको आज हम एक बिहारी व्यंजन के बारे में बताएंगे इसे बनाने के लिए आपको चावल, दाल, सब्जी सब कुछ अलग-अलग नहीं बनाना है। इस रेसिपी की एक और खास बात ये भी है कि इसे बनाने के लिए आपको खूब सारे बर्तन भी नहीं धोना पड़ेगा।

आलू भुजिया भात बनाने के लिए सामग्री

aloo bhujia bhat recipe

  • मूंगफली
  • आलू
  • चावल उबला हुआ
  • मिर्च
  • सरसों का तेल
  • हरी मिर्च
  • धनिया पत्ती
  • जीरा और सरसों 
  • नींबू का रस
  • हींग
  • तेजपत्ता
  • हल्दी

आलू भुजिया भात बनाने की विधि

  • आलू भुजिया भात बनाने के लिए एक कड़ाही में 3-4 चम्मच तेल डालकर गर्म करें।
  • तेल गर्म हो जाए तो जीरा, सरसों, तेज पत्ता और लाल मिर्चडालकर चटका लें।
  • थोड़ा मूंगफली का दाना डालकर रोस्ट करें साथ ही बारीक कटे हुए प्याज और आलू को डालकर भून लें।
  • आलू पक जाए तो उसमें नमक, हल्दी, हरी मिर्च, नींबू का रस और चावल डालकर मिक्स करें।
  • 2-4 मिनट पकाएं फिर धनिया पत्ती से गार्निश कर प्लेट में निकालकर खाने के लिए सर्व करें।

इसे भी पढ़ें : रामफल के नाम से मशहूर है ये फल, खाने में अंगूर और अनार सा लगता है स्वाद 

आलू भुजिया भात बनाने के लिए टिप्स

aloo bhujia bhat recipe in hindi

  • आलू भुजिया भात बनाने के लिए चावल को तुरंत पकाकर प्याज और आलू के साथ न डालें, चावल को पहले ठंडा कर लें फिर इस्तेमाल करें।
  • आलू भुजिया भात बनाते वक्त हल्दी डालना ऑप्शनल है यह आपके ऊपर है आपको हल्दी खानी है या नहीं।
  • प्याज और आलू को भूनते वक्त आंच धीमा रखें, नहीं तो जल सकता है।
  • तेज पत्ता के बजाए आप करी पत्ता का उपयोगकर सकते हैं।
  • आलू भुजिया भात के लिए आप रात या दोपहर के बचे हुए चावल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : बगैर तंदूर के भी बनाई जा सकती है नान और तमाम व्यंजन, ये जुगाड़ आएगा काम

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik, (Instagram thefoodlab1234, prayagraj.kitchen, samosa_forever)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।