magical upay in hindi

Lal Mirch Totke: नई दुल्‍हन को बुरी नजर से बचाएंगे ये टोटके

लाल मिर्च के ये आसान टोटके दुल्‍हन न केवल बुरी नजर से बचाएंगे बल्कि नकारात्मक ऊर्जा को भी उससे कोसो दूर रखेंगे। 
Editorial
Updated:- 2023-12-06, 11:44 IST

शादी में सबकी निगाहें दुल्‍हन के ऊपर टिकी होती है, ऐसे में कौन कैसी नजर से दुल्‍हन को देख रहा है, किसके मन में कैसी भावना है यह समझ पाना मुश्किल होता है और इसलिए हिंदू धर्म में नजर दोष से बचने के ढेरों उपाय बताए गए हैं। ज्‍योतिष शास्‍त्र में घर की रसोई में मिलने वाली कुछ चीजों को बहुत ज्यादा प्रभावशाली बताया गया है। लाल सूखी मिर्च भी इन्हीं में से एक है।

हम आपको लाल मिर्च के टोटकों के बारे में पहले भी बता चुके हैं, आज हम आपको बताएंगे कि नई दुल्‍हन को बुरी नजर से बचाने के लिए आप लाल मिर्च के क्‍या उपाय कर सकती हैं। 

लाल मिर्च से नजर उतारे 

जब दुल्हन तैयार हो जाती है, तो उसकी नजर उतारने की रस्‍म अदा की जाती है। लोग तरह-तरह से दुल्‍हन की नजर उतारते हैं। लाल मिर्च से भी दुल्‍हन की नजर उतारी जा सकती है। इसके लिए 7 सूखी लाल मिर्च लें और उसे मुट्ठी में भर कर सात बार क्‍लॉक वाइस और सात बार एंटी क्‍लॉक वाइस सिर के ऊपर से घुमाएं। यह करके आपको मिर्च को जलाकर किसी खुले स्‍थान पर रख दें और दोबारा से देखें नहीं। ऐसा करने से जो भी बला दुल्‍हन पर आने वाली होगी, वह दूर रहेगी। बेहतर होगा कि दुल्‍हन की नजर उसकी मां उतारे या फिर मां के सामान कोई औरत उतारे। 

red chilli for wedding pictures

दुल्‍हन के कमरे में लाल मिर्च के उपाय 

दुल्‍हन जिस कमरे में बैठी हो, उस कमरे में 11 लाल मिर्च एक सुतली में बांध कर दरवाजे के पीछे टांग दें। यह टोटका दुल्‍हन के मायके और ससुराल दोनों पक्ष के लोगों को करना चाहिए। ऐसा करने से जहां दुल्‍हन रहेगी वहां कोई भी नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं करेंगी। इतना ही नहीं, लाल मिर्च सूखी लेने के स्थान पर आपको ताजी लेनी चाहिए। मायके में आप केवल दुल्हन की विदाई तक ही सुतली में बंधी लाल मिर्च को रखें, उसके बाद आप इसे किसी ऐसे स्थान पर फेंके जहां आपको फिर न जाना हो। वहीं ससुराल में 14 दिन तक आपको सुतली में बंधी लाल मिर्च को दुल्हन के कमरे में टांग कर रखना है। 

इसे जरूर पढ़ें- Falling Of Milk: क्या दूध गिरना होता है अशुभ?

चौराहे पर लाल मिर्च का टोटका 

दुल्हन के गृह प्रवेश के बाद 7 सूखी लाल मिर्च लें और दुल्हन की सिर के ऊपर से उसे वार दें। फिर इस लाल मिर्च को चौराहे पर रखकर जला दें। ऐसा करने से दुल्‍हन के आगमन के साथ यदि कोई नकारात्मक ऊर्जा या शक्तियां प्रवेश कर रही होंगी तो वह द्वार पर ही नष्‍ट हो जाएंगी। यह रस्‍म ससुराल में होनी चाहिए। 

तकिया के नीचे रखें लाल मिर्च 

दुल्‍हन को तकिया के नीचे भी 11 लाल मिर्च रख कर सोना चाहिए। ऐसा करने से उसे डर नहीं लगेगा और कोई भी नकारात्मक शक्तियां उसके पास नहीं फटकेंगी। इतना ही नहीं, दुल्‍हन को बुरे सपने नहीं आएंगे और मन शांत रहेगा। साथ ही वह सकारात्मक विचार रख पाने में सक्षम रहेगी। 

astro tips for new bride

घर के मुख्य द्वार पर लाल मिर्च टांगें

 जब दुल्हन का गृह प्रवेश हो रहा हो तो आपको पहले से ही घर के प्रवेश द्वार पर नींबू के संग 7 लाल मिर्च सुतली में बांध कर द्वार पर लटका देनी चाहिए। ऐसा करने से जो अपने साथ नकारात्मक ऊर्जा लेकर आ रहा होगा, वह घर के अंदर किसी न किसी कारण से प्रवेश ही नहीं कर पाएगा। मिर्च और नींबू को कम से कम 7 दिन तक द्वार पर बंधा रहने दें और फिर 7 दिन बाद आप नई सुतली में मिर्च और नींबू को पिरो कर द्वार पर टांग दें। आपको ऐसा कम से कम 1 महीने तक करना है। सात दिन बाद जब आप मिर्च और नींबू बदलें तो पुरानी मिर्च और नींबू को मिट्टी में गाड़ दें या फिर चौराहे पर फेंक दें। जो भी बला होगी वह टल जाएगी। 

ज्‍योतिष शास्‍त्र में समस्याओं के निवारण के लिए एक नहीं हजार उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने के लिए जो सामग्रियां भी बताई गई हैं, वह भी आपको आसानी से घर पर मिल जाएंगे। आप हमारी वेबसाइट पर और भी नए ज्योतिषीय उपाय पढ़ सकती हैं। यह उपाय आपको हमारे एस्‍ट्रोलॉजी सेक्शन में मिल जाएंगे। 

इसे जरूर पढ़ें- कौड़ी के इन ज्योतिष उपायों से हो सकती है धन की वर्षा, आप भी आजमाएं

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;