आगरा-मथुरा की खास डिश है दही वाली अरबी, झटपट इस रेसिपी से बनाएं सब्जी

बरसात में अच्छी क्वालिटी में अरबी मिलती है। मसाला अरबी से लेकर अरबी टुक तक इससे कई सारी रेसिपी बनाई जाती है, ऐसे में आज हम आपको आगरा-मथुरा की खास दही वाली अरबी की रेसिपी बताएंगे।

Arbi dahi ki sabzi for fasting

बारिश के मौसम में मार्केट में अच्छी क्वालिटी में अरबी मिलती है, अरबी की सब्जी से लेकर पकौड़ी, मिठाई और कटलेट समेत कई सारी टेस्टी रेसिपी बनती है। अरबी से बेहद स्वादिष्ट सब्जी बनाई जाती है, बता दें कि छत्तीसगढ़, आगरा और मथुरा में लोग अरबी की कढ़ी बनाते हैं। यह डिश चावल और रोटी के साथ में बहुत स्वादिष्ट लगती है। आज की इस रेसिपी में हम आपके साथ दही वाली अरबी की रेसिपी शेयर करेंगे।

दही वाली अरबी कढ़ी बनाने की विधि:

Taro root curry with yogurt

  • अरबी की तैयारी: पहले अरबी को छीलकर लंबे और पतले टुकड़ों में काट लें। इसके बाद इसे साफ पानी से धो लें और एक तरफ रख दें। अरबी को धोने के बाद कपड़े से पोंछकर
  • अरबी को भूनना: कड़ाही में एक कप रिफाइंड ऑयल गरम करें। जब तेल गरम हो जाए, तो उसमें अरबी डालें और इसे सुनहरा होने तक भून लें। भुनी हुई अरबी को एक प्लेट में निकाल लें।
  • तड़का तैयार करें: कड़ाही में बचा हुआ तेल निकालकर केवल एक चम्मच तेल छोड़ दें। इस तेल में मेथी, हरी मिर्च और करी पत्ता डालें और इन्हें चटका लें।
  • दही और बेसन का घोल तैयार करें: अब एक बाउल में एक कप दही और एक चम्मच बेसन डालकर घोल बना लें। इस घोल को मेथी और करी पत्ते के तड़के में डालें और पका लें। जब कढ़ी में उबाल आ जाए, तो उसमें नमक हल्दी और फ्राई की हुई अरबी डाल दें। सब्जी को धीमी आंच पर पकने दें ताकि अरबी और कढ़ी दोनों अच्छी तरह पक जाए। जब अरबी और कढ़ी पूरी तरह से पक जाए, तो आंच बंद कर दें।
  • गार्निश करें: अंत में सब्जी को हरे धनिये से सजाएं और गरमा-गरम रोटी और चावल के साथ परोसें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

दही वाली अरबी की रेसिपी Recipe Card

दही वाली अरबी की रेसिपी
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :30 min
  • Preparation Time : 5 min
  • Cooking Time : 25 min
  • Servings : 3
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Main Course
  • Calories: 250
  • Cuisine: Indian
  • Author: Chanchal Singh Thakur

सामग्री

  • अरबी: 250 ग्राम
  • दही: 1 कप (फेंटा हुआ)
  • तेल: 2-3 टेबल स्पून
  • हरी मिर्च: 1-2 (बारीक कटी हुई)
  • नमक: स्वादानुसार
  • हरा धनिया: सजाने के लिए
  • मेथी एक छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर आधा छोटा चम्मच
  • नमक स्वादानुसार
  • करी पत्ता-8-10

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले अरबी को छीलकर उसे लंबे और पतले आकार में काट लें, अब साफ पानी से धोकर एक तरफ रखें।

  • Step 2 :

    कड़ाही में एक कप रिफाइंड ऑयल डालकर गर्म होने दें, तेल गर्म हो जाए तो अरबी डालकर सुनहरा होने तक भून लें।

  • Step 3 :

    सुनहरा होने के बाद उसे एक प्लेट में निकाल लें और तेल को किसी बर्तन में निकालकर कड़ाही में एक चम्मच तेल रखें।

  • Step 4 :

    तेल में मेथी, हरी मिर्च और करी पत्ता डालें और चटका लें, चटक जाए तो उसमें दही और बेसन का घोल डालें।

  • Step 5 :

    कढ़ी में उबाल आ जाए तो उसमें हल्दी और फ्राई किए हुए हल्दी को डालकर सब्जी को पकने दें।

  • Step 6 :

    अरबी और कढ़ी जब अच्छे से पक जाए तो आंच बंद करें और चावल या रोटी के साथ सर्व करें।