इस दिवाली कुछ अलग तरह की मिठाइयां घर पर बनाएं, जानें रेसिपी

दिवाली के त्‍योहार को स्‍पेशल बनाने के लिए कुछ अलग तरह की मिठाइयां घर पर बनाकर खाएं। आइए इसकी आसान रेसिपी के बारे में जानें।   

diwali special sweets main

दिवाली का त्योहार रोशनी के साथ हर तरफ खुशियां बांटने का त्योहार है। इस दिन महिलाएं कई तरह की स्वादिष्ट मिठाइयां घर में तैयार करती हैं। अगर आप भी दिवाली के मिठाइयों में कुछ नया बनाने के बारे में सोच रही हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी मिठाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं जो नॉर्मल मिठाइयों से थोड़ा अलग होने के साथ ही बहुत ही आसानी से बनाई जा सकती हैं और यह आपके त्योहार का मजा दोगुना कर सकती हैं।

शकरकंदी के गुलाब जामुन

sweet potato gulab jamun inside

आपने मैदा, पनीर, चॉकलेट, चावल और ब्रेड के गुलाब जामुन जरूर बनाएं और खाएं होंगे, लेकिन आज हम आपको शक्‍करकंदी के गुलाब जामुन की रेसिपी बताने जा रहे हैं।

सामग्री

  • शकरकंदी- 100 ग्राम
  • मैदा- 1 कप
  • दूध- 1/4 कप
  • चीनी- 1 कप
  • पानी- 1/2 कप
  • तेल- आवश्‍यकतानुसार
  • इलायची पाउडर- 1/4 चम्‍मच
  • किशमिश

बनाने का तरीका

  • चाशनी बनाने के लिए चीनी और पानी को गाढ़ा होने तक पकाएं। फिर गुलाब जामुन को क्रीम टेक्‍सचेर देने के लिए थोड़ा दूध डालें। एक तार की चाशनी के बनते ही इलायची पाउडर मिलाएं।
  • शकरकंदीगुलाब जामुन बनाने के लिए सबसे पहले इसे धो लें। तेज आंच में एक कूकर में आधा कप पानी डालकर शकरकंदी को 1 सिटी लगाकर पका लें। फिर शकरकंदी के ठंडा हो जाने पर इसे छीलकर अच्छे से मैश कर लें। स्‍मूथ आटा गूंथने के लिए इसमें मैदा और दूध मिलाएं।
  • आटे से छोटी-छोटी बॉल्‍स लें और गोल-गोल गुलाब जामुन की शेप में बनाएं। फिर इसमें किशमिश डाल दें।
  • फिर धीमी आंच में कड़ाही में तेल गर्म करने के लिए रखें। तेल के गर्म होते ही तैयार बॉल्स डालकर गोल्‍डन होने तक डीप फ्राई करें।
  • तले हुए गुलाब जामुन को चीनी की चाशनी में डुबोएं और अंत में कद्दूकस किए हुए बादाम से गार्निश करें।
  • गुलाब जामुन के सॉफ्ट होते ही इन्हें चाशनी के साथ निकालकर एक बाउल में रख लें। आपके शकरकंदी के गुलाब जामुन तैयार हैंं।

ऑरेंज काजू कतली

orange kaju katli inside

काजू कतली एक भारतीय मिठाई है जो दिवाली जैसे त्योहारों के लिए बनाई जाती है। यह मिठाई बहुत कम चीजों की मदद से आसानी से किसी भी विशेष अवसर या त्योहारों के दौरान बनाई जा सकती है। आज हम आपका काजू कतली की अनूठी रेसिपी यानि ऑरेंज काजू कतली बताने जा रहे हैं।

सामग्री

  • अच्‍छी क्‍वालिटी के काजू- 2 कप
  • मिल्‍क पाउडर- 1/4 कप
  • ऑरेंज जेस्ट- 1 बड़ा चम्मच
  • ताजा संतरे का रस- ½ कप
  • चीनी- 1 कप
  • ऑरेंज कलर
  • घी- 1 चम्मच
  • सजावट के लिए चांदी का वर्क

बनाने का तरीका

  • काजू को बहुत धीमी आंच पर भूनें और फिर पूरी तरह से ठंडा करें और लगभग 6-8 घंटे के लिए फ्रीज करें।
  • काजू को बारीक पीसकर पाउडर बना लें और इसमें मिल्क पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • अब ज़ेस्ट बनाने के लिए बिना छिलके वाले संतरे को कद्दूकस करें और फिर इसका जूस निकालें।
  • चीनी और संतरे के रस के साथ सिरप बनाएं और इसमें ऑरेंज ज़ेस्ट को मिलाएं। 1 तार की स्थिरता पाने तक सिरप पकाएं।
  • इसके बाद पैन में काजू पाउडर डालें और अच्छी तरह से तब तक मिलाएं जब तक कि कोई गांठ न रह जाए।
  • फिर ऑरेंज फूड कलर डालें। अब 1 टीस्पून घी डालें और मिश्रण के गाढ़ा होने तक पकाएं। और तब तक हिलाएं जब तक मिश्रण छूने के लिए ठंडा न हो।
  • वैक्‍स पेपर को आटे को ग्रीस करें, सुनिश्चित करें कि आटा स्‍मूथ और मोटा हो।
  • एक रोलिंग पिन का उपयोग करके आटा रोल करें और उसके ऊपर घी फैलाएं। सिल्वर फॉयल से सजाएं। एक बड़े चाकू या कटर की मदद से डायमंड शेप में काजू कतली को काटें।

एप्‍पल जलेबी

apple jalebi inside

जलेबी का नाम सुनते ही बच्‍चों के ही नहीं बड़ों के मुंह में भी पानी आने लगता है। इसलिए आज हम आपके लिए एक स्‍पेशल जलेबी की रेसिपी लेकर आए हैं।

सामग्री

  • सेब- 1
  • केसर- 1 1/2 चम्मच
  • पिस्ता- 1 चम्मच
  • ऑल पर्पस आटा- 2 कप
  • पानी- 3 कप
  • घी- 1 कप
  • चांदी का वर्क- आवश्यकतानुसार
  • चीनी- 1 कप

बनाने का तरीका

  • एक बॉउल में ऑल पर्पस आटा और पानी मिलाएं और फिर इसे रात-भर फार्मेंट होने के लिए छोड़ दें।
  • बचे हुए पानी और चीनी के साथ चीनी की चाशनी बनाएं जब तक कि मिश्रण गाढ़ा न हो जाए, एक बार तैयार होने के बाद, जलेबियों में खुशबू और अच्छा स्वाद जोड़ने के लिए कुछ केसर डालें।
  • फिर सेब को धो लें और इसे गोल स्लाइस में काट लें। फिर एक कटर की मदद से इसे सेंटर से होल बनाएं।
  • इसके बाद फार्मेंट बैटर लें और इसके फ्लो को बेहतर बनाने के लिए पानी के साथ इसे समायोजित करें।
  • अब एक पैन में घी डालकर गर्म करें। घी तैयार हो जाने पर सेब के स्लाइस को घोल में डुबोएं और फिर एक-एक करके घी में तलें।
  • तले हुए स्लाइस को चीनी की चाशनी में भिगो दें और सिल्वर फॉइल से सजाने के बाद पिस्ता से गार्निश करें।

कंडेंस्ड मिल्क कोकोनट लड्डू

coconut laddo inside

सामग्री

  • ताजा नारियल- 1 कप कसा हुआ
  • सूजी- 2 बड़े चम्‍मच
  • होल क्रीम मिल्‍क- 1/4 कप
  • कंडेंस्ड मिल्क- 1/2 कप
  • हरी इलायची- 2-3
  • कटे हुए नट्स (पिस्ता, बादाम, काजू)- 1/4 कप
  • गार्निश के लिए: 1/2 कप कसा हुआ नारियल

बनाने का तरीका

  • एक भारी तले की कड़ाही में सूजी को भून लें। इसे लगातार हिलाते रहें और जैसे ही यह थोड़ा गोल्‍डन और एक अच्छी खुशबू आने लगे तो इसे निकालकर एक तरफ रख दें। उसी पैन में कद्दूकस किया हुआ नारियल भी भून लें।
  • जब नारियल थोड़ा भुन जाए तो सूजी, पीसी हुई इलायची और दूध मिला दें। तब तक मिलाएं जब तक कि कंडेंस्ड मिल्‍क सोख न जाए और सूजी पक जाए।
  • अब कंडेंस्ड मिल्‍क और मेवे डालें और गाढ़ा गूदा बनने तक पकाएं। आंच को बंद कर दें और इसे तब तक अलग रखें जब तक मिश्रण इतना ठंडा हो जाए कि आप अपने हाथों से इसे छू सकें। प्लेट में लड्डू के लिए कद्दूकस नारियल छिड़कें।
  • लड्डू बनाने के लिए अपनी हथेलियों को किसी घी या तेल से चिकना कर लें और अब मिश्रण की एक छोटी गांठ लें और इसे एक स्‍मूथ सतह में रोल करें। इसमें कोई दरार नहीं होनी चाहिए।
  • एक बार कसा हुआ नारियल पर बॉल्‍स को रोल करें ताकि यह पूरी तरह से कवर हो जाएं।
  • इसे साफ प्लेट में रखें और कुछ घंटों के लिए ऐसेे ही छोड़ दें।
  • आपके यम्मी नारियल लड्डू खाने के लिए तैयार हैंं।

ब्रेड का रसगुल्‍ला

bread rasgulla inside

मीठा खाना किसे पसंद नहीं होता है। मिठाई का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है, इसलिए हम बहुत ही जल्दी बनाने वाली मिठाई के बारे में बता रहे हैं जिसका नाम ब्रेड रसगुल्‍ला रेसिपी है और इसे बनाना बहुत ही आसान है। यह कम खर्चे में बहुत ही टेस्टी और लाजवाब बन जाते हैंं।

इसे जरूर पढ़ें:दिवाली पर बनाएं ये क्रिस्पी और क्रन्ची स्नैक्स, बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी आएंगे पसंद

सामग्री

  • ब्रेड स्लाइस- 8
  • चीनी- 1 कप
  • दूध- 1/2 कप
  • घी- 2 चम्मच
  • पीसी इलाइची- 4
  • पानी- आवश्‍कतानुसार

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक पैन में पानी डालें फिर उसमें चीनी डालकर मिक्स करें। चीनी को तब तक चलाएं जब तक अच्छे से पानी में घुल न जाए। चाशनी बनाने के लिए इसे 5 मिनट के लिए पकाएं। फिर उसमें पीसी हुई इलायची का पाउडर डालें और अच्छे से मिक्स करके गैस बंद कर दें। ध्यान रहें चाशनी को गाढ़ा नहीं करना है क्‍योंकि रसगुल्ले के लिए चाशनी पतली ही बनाई जाती है।
  • रसगुल्ले बनाने के लिए ब्रेड के किनारे काट लें और ब्रेड को छोटे-छोटे टुकड़ो में तोड़कर मिक्सर जार में डालकर और पीसकर पाउडर बना लें। अब एक पैन में दूध और पीसी हुई ब्रेड का पाउडर डालकर अच्‍छी तरह से मिला दें। अगर मिश्रण सूखने लगे तो थोड़ा सा दूध और डाल लें। अब मिश्रण को एक से दो मिनट के लिए पकाएं।
  • उसके बाद इसमें घी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और थोड़ी देर और पकने दें। जब मिश्रण पैन में चिपकना बंद हो जाए तो गैस को बंद कर दें और मिश्रण को किसी थाली में निकालकर हल्का सा ठंडा करें। उसके बाद इसे मसलकर स्मूथ करें और गूथे हुए आटे की तरह तैयार कर लें। अब ब्रेड के रसगुल्ले की बॉल्स बनाने के लिए तैयार किए हुए मिश्रण में से थोड़ा सा मिश्रण हाथों में लें और बॉल्‍स बना लें।
  • सारे रसगुल्ले की बॉल्स बनाकर पहले रख लें, अब चाशनी को फिर से गर्म होने के लिए गैस पर रख दें। एक-एक रसगुल्ले की बॉल्‍स को उठाकर चाशनी में डालें और इसे 2 से 3 मिनट के लिए चाशनी में पकाकर गैस बंद कर दें। आपका ब्रेड रसगुल्‍ला तैयार है। इसे ठंडा करके सर्व करें।

इस तरह की और रेसिपी जानने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Image Credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP