इंडिया में सबसे ज्यादा चाव से खायी जाने वाली मिठाई है गुलाब जामुन। ये मिठाई आपको इंडिया के हर राज्य, हर गांव में तो मिलेगी ही लेकिन इसे विदेशों में भी लोग खाना खूब पसंद करते हैं।
गुलाब जामुन ऐसी इंडियन मिठाई है जिसे विश्वभर के हर बड़े महंगे रेस्टोरेंट में आप खा सकते हैं। इसका स्वाद कई तरह से आप ले सकते हैं जैसे कुछ लोगों को गर्मागर्म गुलाब जामुन पसंद हैं तो कुछ लोगों को ठंडे फ्रिज से निकाले हुए गुलाब जामुन अच्छे लगते हैं तो कुछ लोग गर्म गुलाब जामुन के साथ आइस्क्रीम मिलाकर खाना पसंद करते हैं।
अब आप जैसे भी गुलाब जामुन खाने पसंद करें लेकिन इसे घर पर बनाने की एक खास रेसिपी जान लीजिए। ये रेसिपी है मिल्क पाउडर से गुलाब जामुन बनाने की रेसिपी।
मिल्क पाउडर से बनने वाले ये गुलाब जामुन खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और सॉफ्ट होते हैं ये आपके मुंह में जाते ही घुल जाते हैं।
ऐसे बनाएं पिठ्ठी का मिश्रण
काजू और पिस्ते को छोटे-छोटे टुकडों में काट लीजिए और इलायची को छील कर दरदरा पाउडर बना लीजिए. आधा इलाइची पाउडर चाशनी में डालने के लिये अलग हटा लीजिए, बचा हुआ इलाइची पाउडर, कटे हुये काजू और पिस्ते और 1 चम्मच मावा, 1-2 छोटी चम्मच दूध सभी को मिलाकर पिठ्ठी तैयार कर लीजिये।
ऐसे बनाएं चाशनी
किसी बर्तन में चीनी और 1 कप पानी डाल दीजिये और चाशनी को चीनी घुलने तक पकने दीजिये, अब चाशनी को चैक कीजिये, चाशनी के घोल से 1-2 बूंद प्लेट में टपकायें. अंगूठे और अंगुली के बीच चिपका कर देख लीजिए, चाशनी उंगली और अंगूठे के बीच चिपकनी चाहिये, चाशनी में तार देखना आवश्यक नहीं है, बस चाशनी में शहद जैसा चिपचिपापन आ जाना चाहिए. चाशनी बनकर तैयार है गैस बंद कर दीजिए. चाशनी में इलायची पाउडर डाल कर मिला दीजिए और मिक्स कर लीजिए।
चाशनी बनानी तो आपने सीख ली लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप अपने बॉडी से चीनी को कैसे detox कर सकती हैं? देखिए ये वीडियो
मावा को ऐसे चिकना करें
मावा को किसी थाली में रख लीजिये, चार छोटे चम्मच मैदा डाल कर इसे मसल मसल कर अच्छे से चिकना होने तक मिक्स कर लीजिए. अगर मावा ज्यादा सुखा लग रहा हो तो इसमें थोडा़ सा दूध भी डाल सकते हैं, चम्मच से थोड़ा थोड़ा दूध डालते हुये मावा को मसलते हुये, चिकना आटे की तरह से गूथ कर तैयार कर लीजिये. 6-7 मिनिट में मावा सोफ्ट होकर तैयार हो जाता है।
Read more: जानिए हरे चने से बनने वाली Green Chickpea बर्फी की रेसिपी
ऐसे बनाइए गुलाब जामुन
कढ़ाई में घी डाल कर गरम कीजिये, और तैयार मावा में से थोडा़ सा मिश्रण लीजिए, उसे हाथों की सहायता से अच्छे से गोल करके हल्के गरम घी में तलने के डालिये, कलछी से घी को उछालते हुये गुलाब जामुन के ऊपर डालिये, गुलाब जामुन को अच्छा गोल्डन ब्राउन होने तक तलिये, गुलाब जामुन अच्छी तरह तल कर तैयार होता है तब ठीक है, इस मावा से गुलाब जामुन बनाये जा सकते हैं.
अगर गुलाब जामुन घी में फट जाता है, तब इस मावा मिश्रण से गुलाब जामुन नहीं बना सकते, मावा में और 2-3 छोटी चम्मच मैदा मिलाइये और उसी तरह मसल कर मिक्स करके मावा को चिकना कर लीजिए और अब फिर से उसी तरह एक गुलाब जामुन चैक करिए गुलाब जामुन अच्छी तरह तल कर तैयार हो गया है, अब इस मावा मिश्रण से गुलाब जामुन बनाये जा सकते हैं।
Image Courtesy: Wikimedia.com
मिश्रण से थोड़ा मिश्रण तोड़ कर निकाल कर उसे गोल करके चपटा कीजिये, 1/4 छोटी चम्मच स्टफिंग इसके ऊपर रखिये और मावा को चारों ओर से उठाकर, स्टफिंग को बन्द कर दीजिये और चिकना गोल कीजिये. तैयार गोले को प्लेट में रखिये, सारे गुलाब जामुन के गोले इसी तरह बनाकर तैयार कर लीजिये।
Read more: क्या आपने कभी हैदराबादी लौकी की रसगुल्ले वाली खीर खायी है?
गुलाब जामुन तल लीजिये
3-4 गोले, कढ़ाई में डालें और तलें. गुलाब जामुन को तलते समय उस पर कलछी न लगायें बल्कि गरम गरम घी उस पर कलछी से उछाल कर डालें और ब्राउन होने तल हल्के से हिला-हिला कर तलें, तले गुलाब जामुन कढ़ाई से निकाल कर, प्लेट में बिछे नैपकिन पेपर पर रखिये. थोड़ा ठंडा होने पर, 1-2 मिनिट बाद चाशनी में डुबा दीजिये. इसी तरह सारे मावा के गोले तल कर चाशनी में डाल कर डुबा दीजिये. गुलाब जामुन को चाशनी में 5-6 घंटों के लिए चाशनी डूबे रहने दीजिए ताकि गुलाब जामुन मीठा रस सोखकर मीठे और स्वादिष्ट हो जाए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।