उत्तर भारतीय स्नैक्स वास्तव में भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किए जाते हैं। खासतौर पर जब बात हो पंजाबी स्नैक्स की तो इनका नाम सुनकर ही मुंह में पानी आ जाता है। पंजाब के गर्म चटपटे मसालेदार स्नैक्स भला किसे खुश करने के लिए काफी नहीं होंगे। आइए आपको बताते हैं पंजाब के कुछ 30 मिनट में तैयार होने वाले स्नैक्स की आसान रेसिपी जिन्हें आप घर में आसानी से उपलब्ध हो जाने वाली सामग्रियों से आसानी से तैयार कर सकती हैं। वो चटपटे पंजाबी स्नैक्स हैं -
जब भी बात होती है गरमा-गरम चाय की तब समोसा आप सभी को जरूर याद आता होगा और जब मौसम हो सर्दियों का तो समोसे की बात ही कुछ और है। अगर आप इसे आसानी से घर पर बना सकती हैं तो बाजार से समोसा लाने की जरूरत ही नहीं है। आइए जानें इसकी आसान रेसिपी
इसे जरूर पढ़ें: बच्चों और बड़ों के लिए ब्रेकफास्ट में बनाएं 'क्रिस्पी अडई', ये रही रेसिपी
आलू टिक्की एक लोकप्रिय उत्तर भारतीय स्नैक है, जिसे आमतौर पर छोले के साथ परोसा जाता है। आप इसे सड़क के किनारे चाट के स्टालों में देखती हैं लेकिन यहां बताई आसान रेसिपी से 30 मिनट में घर पर ही तैयार कर सकती हैं।
यह पंजाब की सबसे लोकप्रिय स्ट्रीट फूड डिश है जो आमतौर पर रोड साइड में खासतौर पर पुरानी दिल्ली की सड़कों के किनारे आसानी से मिलती है। लेकिन आजकल जब आप बाहर का खाना ज्यादा पसंद नहीं कर रही हैं ऐसे में इस आसान तरीके से कम समय में आलू की चटपटी चाट घर पर बना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Navratri Recipe: 3 तरह से बनाएं नवरात्रि व्रत के लिए आलू की चाट
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik and shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।