आज तक बॉलीवुड में मिस यूनिवर्स और मिस इंडिया का राज रहा है। ऐश्वर्या, सुष्मिता सेन, लारा दत्ता, नेहा धूपिया और प्रियंका चोपड़ा जैसी कई हसीनाओं ने मिस इंडिया या मिस यूनिवर्स का अवॉर्ड जीतकर कई सालों तक बॉलीवुड पर राज किया।
लेकिन अब हालात ऐसे नहीं है क्योंकि बॉलीवुड में नेपोटिज्म के आगे आउटसाइडर्स की नहीं चल पा रही है। अगर इसमें मिस यूनिवर्स और मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड का फिल्मी करियर देखें तो फिर चाहे मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर हो या मिस यूनिवर्स हरनाज संधू, इन्हें बॉलीवुड ने कभी भाव नहीं दिया।
मानुषी छिल्लर को फिर भी कई फिल्मों में देखा जा चुका है, लेकिन हरनाज संधू का करियर मिस यूनिवर्स बनने के बाद भी नहीं बन पाया।
हरनाज भी चाहती थी की और दूसरी हसीनाओं की तरह उन्हें भी बॉलीवुड में काम करने का मौका मिले, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हरनाज साल 2021 में मिस यूनिवर्स बनी थी। उस टाइम उनका जो लुक था वो देखने लायक था। हर कोई उनकी खूबसूरती का दिवाना था।
लेकिन धीरे धीरे अचानक उनका वजन बढ़ने लगा।मिस यूनिवर्स का खिताब जितने के बाद जब लोगों ने पहली बार हरनाज को देखा तो वह काफी ज्यादा वेट के साथ नजर आई थी।
वजन बढ़ने की वजह से हरनाज को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। हरनाज ने खुद कई इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है कि उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा। लोग उन्हें मोटी कहकर बुलाते थे।
हरनाज को जब हर तरफ से लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया, तो एक दिन खुद उन्होंने अचानक वजन बढ़ने का कारण लोगों को बताया। मिस यूनिवर्स ने बताया कि उन्हें सीलिएक डिजीज (Celiac Disease) नाम की बीमारी हुई है। जिसमें वो गेहूं ,जौ या फिर सरसों से बनी चीजें नहीं खा सकती। इसमें उन्हें ग्लूटेन फ्री डाइट खाना पड़ता है। इस बीमारी की वजह से उनका वजन लगातार बढ़ता जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट नहीं, यह है भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस
हरनाज अपने करियर की शुरूआत बॉलीवुड से करना चाहती थी, लेकिन फिल्में नहीं मिलने की वजह से उन्हें पंजाबी इंडस्ट्री का सहारा लेना पड़ा। उन्होंने अपने करियर की पहली फिल्म पंजाबी इंडस्ट्री में Bai Ji Kuttange से की है, जो 19 अगस्त साल 2022 में रिलीज हुई थी।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।