'कुछ-कुछ होता है' फिल्म 90 के दशक की हिट फिल्मों में से एक रही है। फिल्म में शाहरुख-काजोल और रानी मुखर्जी नजर आए थे। साथ ही, सलमान खान का भी फिल्म में छोटा सा रोल था। यह करण जौहर की डायरेक्ट की हुई पहली फिल्म थी। इस फिल्म की शूटिंग से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं, जिन्हें फिल्म की स्टार कास्ट अक्सर कई मौकों पर सुना चुकी है और जो काफी दिलचस्प हैं। फिल्म में रानी मुखर्जी ने टीना और काजोल ने अंजलि का रोल प्ले किया था। ये दोनों कजन हैं। लेकिन, इनके बीच अनबन की खबरें सालों से बॉलीवुड के गलियारों में घूमती रहती हैं। क्या आप जानते हैं कि फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' की शूटिंग के दौरान, काजोल, रानी मुखर्जी की वजह से, करण जौहर से लड़ पड़ी थीं। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।
जब कुछ-कुछ होता है के सेट पर रानी मुखर्जी की वजह से करण जौहर से लड़ पड़ी थीं काजोल
फिल्म में काजोल ने अंजलि और रानी ने टीना का रोल प्ले किया था। इस बात का जिक्र काजोल ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने बताया था कि वह फिल्म में अंजलि नहीं, बल्कि, टीना का रोल प्ले करना चाहती थीं। यानी, काजोल, वो रोल प्ले करना चाहती थी, जो रानी को ऑफर हुआ था। उन्होंने करण ने लगभग 1 घंटे तक इसे लेकर लड़ाई भी की थी और कहा था कि मुझे टीना का रोल ही प्ले करना हैं। लेकिन, करण ने उनसे कहा, "शट अप...तुम अंजलि का रोल ही प्ले करोगी...तुम्हें नहीं पता मैं टीना के साथ क्या करने वाला हूं..."
रानी मुखर्जी की फिल्म में एंट्री से खुश नहीं थीं काजोल
खबरों की मानें तो काजोल नहीं चाहती थीं कि रानी मुखर्जी इस फिल्म का हिस्सा बनें। इसलिए, जब उन्हें, फिल्म में रानी के होने के बारे में पता चला, तो उन्हें यह बात पसंद नहीं आई थी। दरअसल, रानी ने फिल्म में जो रोल प्ले किया था, वह पहले, तब्बू, करिश्मा कपूर, ट्विंकल खन्ना, शिल्पा शेट्टी और ऐश्वर्या राय बच्चन को ऑफर हुआ था। लेकिन, कोई भी यह रोल नहीं करना चाहता था। दरअसल, फिल्म की स्टोरी लाइन के हिसाब से कोई भी एक्ट्रेस काजोल और शाहरुख के बीच में नहीं आना चाहती थी और इसी कारण, कई एक्ट्रेसेस के रिजेक्ट करने के बाद, यह रोल रानी की झोली में गिरा।
यह भी पढ़ें- फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' की शुरुआत इस गाने से करना चाहते थे करण जौहर, किसके कहने पर बदला था फैसला?
यह भी पढ़ें-शाहरुख खान को क्यों लगता है दोस्त बनाने से डर?
क्या आपको भी यह फिल्म पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों