शाहरुख खान यूं ही फैंस के दिलों पर राज नहीं करते हैं बल्कि, पिछले इतने सालों में अपनी अदायगी, अंदाज और मेहनत से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। शाहरुख के साथ काम कर चुके अभिनेता, अभिनेत्री, डायरेक्टर और सपोर्टिंग आर्टिस्ट तक, कई इंटरव्यूज में उनकी तारीफों के पुल बांध चुके हैं। वह किस तरह से हर सीन की बारीकी में चले जाते हैं और अपने किरदार को परफेक्ट बनाने के लिए कितनी मेहनत करते हैं, इस बारे में भी कई बार बातें हुई हैं। 1997 में आई फिल्म 'कोयला' के दौरान भी शाहरुख ने कुछ ऐसा ही किया था। इस फिल्म में किंग खान के साथ माधुरी दीक्षित थीं। फिल्म के क्लाइमैक्स सीन के लिए शाहरुख ने अपनी जान तक जोखिम में डाल दी थी। आइए आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।
फिल्म 'कोयला' के क्लाइमैक्स में शाहरुख ने परफॉर्म किया था फायर सीक्वेंस
इस किस्से का जिक्र 'कोयला' फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन ने किया था। फिल्म के क्लाइमैक्स सीन को लिखने के बाद राकेश रोशन को ऐसा लग रहा था कि शाहरुख इस सीन को करने के लिए नहीं मानेंगे। इस सीन में शाहरुख के शरीर पर आग लगाई जानी थी और फिर उन्हें भागना था। राकेश रोशन ने उन्हें सीन समझाते हुए कहा था कि आपको बस आग लगाना है फिर हम शॉट बदल लेंगे और पूरा सीन आपके बॉडी डबल पर फिल्माया जाएगा। लेकिन शाहरुख ने कहा कि वह खुद ही पूरा सीन करेंगे और उन्होंने ऐसा किया भी।
फिल्म 'कोयला' में कैसे फिल्माया गया था आग वाला सीन
इस सीन में शाहरुख खान ने फायर प्रूफ कपड़े पहने हुए थे। उनके चेहरे पर वॉटर जेल लगा था। लेकिन, इसका असर सिर्फ कुछ सेकेंड्स तक ही रहता है। शूट के दौरान, आग बढ़ गई थीं और शाहरुख को लपटों ने घेर लिया था। शाहरुख ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, "मैं उस वक्त जमीन पर गिर गया था। मेरे ऊपर गीले कंबल डाले जा रहे थे। वहां एक क्रू मेंबर को लगा कि मेरे चेहरे पर आ लग गई है और उसने मेरे चेहरे पर कार्बन डाई ऑक्साइड छिड़क दिया। मैं सांस भी नहीं ले पा रहा था।'
जब सभी ने शाहरुख खान के लिए बजाई तालियां
एक इंटरव्यू में सिनेमैटोग्राफर समीर आर्या ने भी इस बात का जिक्र किया था कि आग इतनी फैल गई थी कि शाहरुख मर भी सकते थे। लेकिन, बाद में जब आग को बुझाया गया तो सभी ने शाहरुख के लिए तालियां बजाते हुए कहा, "मान गए बॉस।"
आपको शाहरुख खान की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह भी पढ़ें-जब एक गाने की शूटिंग के दौरान काजोल को गलती से किस कर बैठै थे शाहरुख खान
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों