फिल्म 'देवदास' के एक सीन के लिए शाहरुख खान ने पी थी शराब
फिल्म 'देवदास' 2002 में रिलीज हुई थी। इसमें शाहरुख ने देवदास, माधुरी दीक्षित ने चंद्रमुखी और ऐश्वर्या राय ने पारो का रोल प्ले किया था। फिल्म सुपरहिट रही थी। इस फिल्म में शाहरुख और ऐश्वर्या की केमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आई थी। वहीं, अपनी मोहब्बत से अलग होने के दर्द को अपनी आंखों और अभिनय के जरिए शाहरुख ने जिस तरह परदे पर उतारा था, वह भी देखने काबिल था। फिल्म के एक सीन को शाहरुख कई रीटेक के बाद भी ठीक से नहीं निभा पा रहे थे। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और शाहरुख खान, दोनों ही कन्विन्स नहीं थे। इस सीन में शाहरुख को कुछ इस तरह अभिनय करना था जैसे उन्होंने बहुत शराब पी रखी है। आखिरकार, शाहरुख ने फैसला लिया कि वह इस सीन को शराब पीकर ही करेंगे। "कौन कमबख्त बर्दाश्त करने के लिए पीता है...हम तो पीतै हैं कि यहां बैठ सकें...तुम्हें देख सकें...।" शाहरुख ने इस तरह से इस डायलॉग को डिलीवर किया कि देखने वाले देखते ही रह गए। संजय लीला भंसाली भी उनकी परफेक्शन देखकर हैरान रह गए।
अपने किरदार में जान डाल देते हैं शाहरुख खान
शाहरुख खान अपने सभी किरदारों में जान डाल देते हैं। फिल्म 'देवदास' में उनके को-स्टार टीकू तलसानिया ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, "शाहरुख बहुत कमाल के एक्टर हैं। वह जीनियस हैं और अपने किरदारों को परफेक्शन से निभाने के लिए खूब मेहनत करते हैं। देवदास के कुछ सीन्स को बखूबी निभाने के लिए, वह रम पिया करते थे ताकि उनकी एक्टिंग में रियलिटी नजर आ सके।"
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम' के गाने में इकट्ठे हुए थे बॉलीवुड के सभी सितारे, फिर क्यों आमिर खान ने कर दिया था मना?
आपको शाहरुख खान की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह भी पढ़ें- एक जैसे म्यूजिक ट्यून पर रिकॉर्ड किए गए हैं बॉलीवुड के ये 10 सदाबहार गाने
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों