herzindagi
Shahrukh Khan and Juhi Chawla Friendship

जब जूही चावला ने मारा था शाहरुख खान को थप्पड़, गुस्से में बीच में ही छोड़ दी थी फिल्म की शूटिंग

शाहरुख खान और जूही चावला ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान, गुस्से में जूही ने शाहरुख को थप्पड़ जड़ दिया था?
Editorial
Updated:- 2024-05-05, 13:00 IST

शाहरुख खान और जूही चावला की जोड़ी बी-टाउन की हिट जोड़ियों में से एक है। दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं और दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त व बिजनेस पार्टनर भी हैं। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत के वक्त भी जूही, शाहरुख के साथ खड़ी नजर आई थीं। जूही, अक्सर शाहरुख से जुड़े किस्से इंटरव्यूज के दौरान शेयर करती रहती हैं। जब जूही ने पहली बार 'राजू बन गया जेंटलमेन' के सेट पर शाहरुख को देखा था, तो उन्हें, शाहरुख कुछ खास पसंद नहीं आए थे। हालांकि, बाद में दोनों की जोड़ी हिट रही और इन दोनों ने साथ में 8 फिल्में की है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान, गुस्से में जूही ने शाहरुख को थप्पड़ जड़ दिया था? चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।

फिल्म 'फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी' की शूटिंग के दौरान जूही ने शाहरुख को जड़ा था थप्पड़

srk and juhi chawla

फिल्म 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' की शूटिंग, हैदराबाद के रामोजी फिल्म स्टूडियो में हो रही थी। इस फिल्म के एक एक्शन सीन की शूटिंग चल रही थी। सीन कुछ ऐसा था, जिसमें एक आग के गोले को जूही के पास से निकलना था। जूही को इस बारे में शूटिंग से कुछ देर पहले ही जानकारी दी गई थी। पहले वह इस सीन को करने के लिए राजी नहीं थीं। लेकिन, शाहरुख के समझाने पर वह राजी हुई पर जब यह आग का गोला निकला, तो जूही काफी डर गईं और उन्होंने शाहरुख को थप्पड़ जड़ दिया और गुस्से में शूटिंग छोड़कर मेकअप रूम में चली गईं।

शाहरुख ने मांगी जूही से माफी

srk and juhi chawla films

रिपोर्ट्स की मानें तो जूही चावला के गुस्सा होने के बाद, शाहरुख खान ने उनसे माफी भी मांगी थी। दरअसल, क्योंकि इस सीक्वेंस को करने के लिए, जूही तैयार नहीं थीं और वह पहले से बहुत डर रही थीं। शूटिंग के दौरान भी, जब आग का गोला, उनके पास से निकला, तो वह घबरा गईं थी और शाहरुख को थप्पड़ जड़कर गुस्से में वहां से चली गईं थी। शाहरुख को बाद में लगा कि शायद, उन्हें जूही को इस सीन के लिए कन्विंस नहीं करना चाहिए था। इसलिए, उन्होंने जूही से माफी मांगी। हालांकि, बाद में दोनों के बीच चीजें सही हो गईं और शूटिंग शुरू हुई।

More For You

यह भी पढ़ें- Main Hoon Na Completes 20 Years: जब शाहरुख खान को फिल्म के सेट पर देखकर चौंक गई थीं सुष्मिता सेन, फराह खान से पूछा था यह सवाल

 

यह भी पढ़ें- जब एक गाने की शूटिंग के दौरान काजोल को गलती से किस कर बैठै थे शाहरुख खान

 

आप शाहरुख खान और जूही चावला की जोड़ी कितनी पसंद है,  हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।