ऐश्वर्या राय बच्चन की गिनती बॉलीवुड की हिट, होनहार और खूबसूरत अदाकाराओं में होती है। ऐश ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक कई फिल्में दी हैं। ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ SIIMA अवॉर्ड में शामिल होने के लिए दुबई गई थीं और यहां उन्हें एक खास अवॉर्ड से नवाजा गया। इससे पहले भी उनके हिस्से में कई अवॉर्ड्स और रिकॉर्ड्स हैं। हाल-फिलहाल ऐश, अभिषेक से डिवोर्स की खबरों को लेकर भी काफी चर्चा में बनी हुई थीं। ऐश्वर्या राय ने ज्यादातर फिल्मों में बोल्ड सीन्स देने से परहेज किया है और उनकी यह इमेज, फिल्मों में उनकी खासियत भी रही है। ऐसे में जब धूम-2 में ऐश ने किसिंग सीन दिया, तो इस पर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई और यहां तक कि उन्हें लीगल नोटिस भी मिले। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।
आज के वक्त में फिल्मों और वेब सीरीज में किसिंग सीन या इंटिमेट सीन काफी आम हो गए हैं। लेकिन एक वक्त पर इस तरह के सीन्स काफी सेंसेशनल माने जाते थे और ज्यादातर हीरोइन इन्हें करने से परहेज करती थीं। ऐश्वर्या राय ने अपने करियर में पहली बार धूम-2 फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ लिपलॉक किया था। साल 2006 में आई इस फिल्म के किसिंग सीन पर काफी बवाल हुआ था। ऐश ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा था, "मैंने एक बार फिल्म धूम-2 में किसिंग सीन किया था और यह चर्चा का विषय बन गया था। आपको शायद जानकर हैरानी हो लेकिन मुझे इसके लिए कुछ कानूनी नोटिस मिले थे...लोगों का कहना था कि आप आइकॉनिक हैं...आप हमारी लड़कियों के लिए उदाहरण हैं...आपको ऐसे सीन करते देख हम सहज नहीं हैं...फिर आपने ऐसा क्यों किया...?"
यह भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय ने बिना मेकअप की थी इस गाने की शूटिंग, डायरेक्टर ने कहा था खत्म कर दूंगा तुम्हारी मिस वर्ल्ड की इमेज
View this post on Instagram
ऐश ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया था कि लोगों के इस तरह के रिएक्शन्स से वह हैरान रह गई थीं क्योंकि वह तो बस अपना काम कर रही थीं और 2-3 घंटे की फिल्म में कुछ सेकेंड्स के लिए किसिंग सीन के लिए उनसे सफाई मांगी जा रही थी। इसके बाद ऐश ने फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में कुछ बोल्ड सीन्स दिए थे। वैसे अपने करियर में उन्होंने इस तरह के सीन्स से परहेज किया है। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि इस वजह से उन्होंने कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट भी छोड़ दिए थे।
ऐश्वर्या राय की कौन-सी फिल्म आपकी फेवरेट है , हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।