जब एक किसिंग सीन के लिए ऐश्वर्या राय को देश भर से लोगों ने भेजे थे लीगल नोटिस, इस वजह से फैंस हो गए थे नाराज

ऐश्वर्या राय की गिनती बॉलीवुड की हिट और होनहार एक्ट्रेसेस में की जाती है। उन्होंने फिल्मों में काफी अलग-अलग रोल किए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक किसिंग सीन के लिए ऐश्वर्या को न जाने कितने लीगल नोटिस मिले थे।
image

ऐश्वर्या राय बच्चन की गिनती बॉलीवुड की हिट, होनहार और खूबसूरत अदाकाराओं में होती है। ऐश ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक कई फिल्में दी हैं। ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ SIIMA अवॉर्ड में शामिल होने के लिए दुबई गई थीं और यहां उन्हें एक खास अवॉर्ड से नवाजा गया। इससे पहले भी उनके हिस्से में कई अवॉर्ड्स और रिकॉर्ड्स हैं। हाल-फिलहाल ऐश, अभिषेक से डिवोर्स की खबरों को लेकर भी काफी चर्चा में बनी हुई थीं। ऐश्वर्या राय ने ज्यादातर फिल्मों में बोल्ड सीन्स देने से परहेज किया है और उनकी यह इमेज, फिल्मों में उनकी खासियत भी रही है। ऐसे में जब धूम-2 में ऐश ने किसिंग सीन दिया, तो इस पर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई और यहां तक कि उन्हें लीगल नोटिस भी मिले। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।

फिल्म 'धूम-2' में किसिंग सीन देने के लिए ऐश को मिले थे लीगल नोटिस

dhoom 2 kissing scene controversy
आज के वक्त में फिल्मों और वेब सीरीज में किसिंग सीन या इंटिमेट सीन काफी आम हो गए हैं। लेकिन एक वक्त पर इस तरह के सीन्स काफी सेंसेशनल माने जाते थे और ज्यादातर हीरोइन इन्हें करने से परहेज करती थीं। ऐश्वर्या राय ने अपने करियर में पहली बार धूम-2 फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ लिपलॉक किया था। साल 2006 में आई इस फिल्म के किसिंग सीन पर काफी बवाल हुआ था। ऐश ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा था, "मैंने एक बार फिल्म धूम-2 में किसिंग सीन किया था और यह चर्चा का विषय बन गया था। आपको शायद जानकर हैरानी हो लेकिन मुझे इसके लिए कुछ कानूनी नोटिस मिले थे...लोगों का कहना था कि आप आइकॉनिक हैं...आप हमारी लड़कियों के लिए उदाहरण हैं...आपको ऐसे सीन करते देख हम सहज नहीं हैं...फिर आपने ऐसा क्यों किया...?"

लोगों के रिएक्शन से हैरान रह गई थीं ऐश्वर्या


ऐश ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया था कि लोगों के इस तरह के रिएक्शन्स से वह हैरान रह गई थीं क्योंकि वह तो बस अपना काम कर रही थीं और 2-3 घंटे की फिल्म में कुछ सेकेंड्स के लिए किसिंग सीन के लिए उनसे सफाई मांगी जा रही थी। इसके बाद ऐश ने फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में कुछ बोल्ड सीन्स दिए थे। वैसे अपने करियर में उन्होंने इस तरह के सीन्स से परहेज किया है। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि इस वजह से उन्होंने कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट भी छोड़ दिए थे।

यह भी पढ़ें- 'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या के प्यार में गिरफ्तार हो चुके थे सलमान खान, इस वजह से बदलना चाहते थे फिल्म का क्लाइमेक्स


ऐश्वर्या राय की कौन-सी फिल्म आपकी फेवरेट है , हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP