कॉमेडी और रोमांटिक फिल्में तो एवरग्रीन हैं। लेकिन, इन दिनों थ्रिलर और सस्पेंस फिल्मों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि फिल्म मेकर्स भी बैक-टू-बैक थ्रिलर, सस्पेंस और इमोशनल ड्रामा के मिक्सचर वाली मूवीज लेकर आ रहे हैं। अगर आप भी हॉरर, थ्रिलर और ड्रामा मिक्सचर वाली फिल्मों की शौकीन हैं, तो आज हम यहां एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कहानी भूतिया भी है, रिवेंज भी दिखाती है और सोशल मैसेज भी देती है।
हम यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं। जी हां, तृप्ति डिमरी के करियर की शुरुआती फिल्म बुलबुल की कहानी इतनी जबरदस्त है कि वह आपको आखिर तक स्क्रीन से चिपके रहने पर मजबूर कर सकती है। आइए, यहां जानते हैं बुलबुल की कहानी में ऐसा क्या खास है।
तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म बुलबुल साल 2020 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म भले ही आज क्लासिक फिल्मों में शामिल हो गई है। लेकिन, जब यह रिलीज हुई थी तो इसे ऑडियंस से कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था। वहीं, ओटीटी पर आने के बाद इस फिल्म की कहानी और तृप्ति डिमरी की एक्टिंग ने लोगों को इंप्रेस किया है।
इसे भी पढ़ें: 1 घंटे 54 मिनट की इस मर्डर-मिस्ट्री के सामने 'दृश्यम' भी है फेल, आखिरी सीन तक स्क्रिन से चिपकी रहेंगी नजरें
हॉरर, थ्रिलर और इमोशनल ड्रामा मिक्सचर वाली फिल्म बुलबुल की कहानी एक छोटी बच्ची से शुरू होती है, जिसका बाल विवाह एक बहुत बड़ी उम्र के शख्स इंद्रनील से करा दिया जाता है। यह शख्स राज घराने का होता है और उसके दो भाई होते हैं महेंद्र और सत्या। जहां एक तरफ महेंद्र की दिमागी हालत ठीक नहीं होती है, वहीं बुलबुल और सत्या की उम्र लगभग एक होती है। बुलबुल की उम्र इतनी छोटी होती है कि उसे देवर या पति का मतलब ही नहीं समझ आता है। और उसका पूरा बचपन सत्या के साथ खेल-कूद में निकल जाता है।
बुलबुल का पति उसे प्यार भी करता है और सम्मान भी। लेकिन, बुलबुल की देवरानी उससे बहुत जलती है क्योंकि, उसका पति महेंद्र मानसिक रूप से ठीक नहीं होने की वजह से पत्नी का ध्यान और सम्मान, दोनों ही नहीं कर पाता है। ऐसे में बुलबुल की देवरानी जलन में उसका घर तोड़ने की साजिश करती है।
बुलबुल के पति के मन में शक पैदा कर देती है कि पत्नी का चक्कर छोटे भाई के साथ चल रहा है। बुलबुल का पति जाल में फंस जाता है और छोटे भाई सत्या को पढ़ाई के लिए विदेश भेज देता है। इतना ही नहीं, वह पत्नी पर शक करने लगता है और उसे एक दिन लोहे की रॉड से खूब मारता भी है। ईलाज कराने के लिए बुलबुल एक डॉक्टर के पास जाती है, जिसमें उसे एक अच्छा दोस्त मिल जाता है।
फिल्म में 5 साल का लीप देखने को मिलता है, जहां बुलबुल की देवरानी का पति मर जाता है और वह आश्रम में रहने के लिए चली जाती है। वहीं, बुलबुल और डॉक्टर की दोस्ती गहरी हो जाती है। तभी सत्या लौट आता है। लेकिन, जैसे ही वह आता है उसे पता लगता है कि गांव में कोई चुड़ैल है जो लोगों को मार रही है और उसके भाई की हत्या भी उसी ने की है। चुड़ैल का पता लगाने के लिए सत्या जंगल में निकल पड़ता है। लेकिन, इसके बाद ऐसा क्लाईमेक्स आता है जो रोंगटे खड़े कर देता है। कहानी में आगे क्या होता है इसके लिए बुलबुल फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: गैंगस्टर-थ्रिलर मूवीज देखने का है शौक, आज ही OTT पर देखें ये शानदार फिल्में
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ती डिमरी स्टारर हॉरर, थ्रिलर और इमोशनल ड्रामा मिक्सचर वाली फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है। बता दें, यह फिल्म 1 घंटा 34 मिनट की है और इसे IMDB पर 6.6 रेटिंग मिली है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।