herzindagi
The Bhootnii X Review

The Bhootnii Twitter Review: सिनेमाघरों में कहर मचा रही है संजय दत्त की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी'...मौनी रॉय का अंदाज देख दर्शक कर रहे तारीफ

The Bhootnii X (Twitter) Review: संजय दत्त की फिल्म द भूतनी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों का काफी अच्छा रिएक्शन सामने आ रहा है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ठीक-ठाक कमाई कर ली है। अगर फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो आइए देखें, द भूतनी का एक्स (ट्विटर) रिव्यू... 
Editorial
Updated:- 2025-05-05, 17:34 IST

The Bhootnii Review Out:  संजय दत्त, मौनी रॉय और पलक तिवारी स्टारर फिल्म द भूतनी 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सिद्धांत सचदेव द्वारा लिखित और निर्देशित हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूतनी के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस के बीच काफी क्रेज नजर आ रहा है। एडवांस बुकिंग में भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है। हॉरर-कॉमेडी फिल्में आजकल काफी पसंद की जा रही हैं। इसकी तुलना फिल्म स्त्री से भी की जा रही है। 

द भूतनी ने प्री-बुकिंग कलेक्शन से ही लगभग 75 लाख रुपये की कमाई कर ली है। अगर आप भी संजय दत्त, पलक तिवारी और मौनी रॉय स्टारर फिल्म द भूतनी देखने का प्लान बना रहे हैं, तो इसका एक्स (ट्विटर) रिव्यू जरूर पढ़ लें। सोशल मीडिया पर फिल्म को मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है। आइए देखें, द भूतनी का एक्स (ट्विटर) रिव्यू...

यह भी देखें- ‘Raid 2’ X (Twitter) Review: अजय देवगन का 'पावरफुल' अंदाज...रितेश देशमुख की 'टॉप क्लास' एक्टिंग, रेड 2 देखकर नेटिजेंस दे रहे हैं ऐसा रिएक्शन

'द भूतनी' ट्विटर रिव्यू (The Bhootnii Twitter Review)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Zee Music Company (@zeemusiccompany)

पावरहाउस प्रेजेंटेशन

एक यूजर ने द भूतनी का रिव्यू देते हुए लिखा, "प्रीमियर वाइब्स और पावरहाउस प्रेजेंटेशन! भूतनी में संजय दत्त के बचपन का किरदार निभाने वाले अभिनेता नवनीत मलिक, संजय दत्त, बीयूनिक, सुशांत सिंह और सनी सिंह के साथ मुस्कुराते हुए नजर आए। फिल्म देखकर मजा आ गया।"

फैमिली मूवी है

संजय दत्त की फिल्म द भूतनी का रिव्यू देते हुए एक यूजर ने एक्स पर लिखा, "फैमिली के लिए बेस्ट फिल्म है। TheBhootnii प्रीमियर शो देखना समाप्त किया है। संजय दत्त सर ने जबरदस्त एक्टिंग की है। मौनी की एक्टिंग भी बहुत खूबसूरत थी। पलक तिवारी बहुत ही प्यारी लग रही हैं। मनमोहक और बेहतरीन कहानी है। दिल जीत लिया।"

रोलरकोस्टर की सवारी है फिल्म

फिल्म द भूतनी पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "पहला पार्ट बहुत ही अच्छा है। वहीं, दूसरा पार्ट पूरी तरह से रोलरकोस्टर की सवारी, ज्यादातर कॉमिक पल आपको हंसाएंगे। संजय दत्त ने शानदार अभिनय किया है। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस बिल्कुल फायर है। मौनी रॉय ने अपनी खूबसूरती और ग्रेस से स्क्रीन को जगमगा दिया है। कॉमिक टाइमिंग सबसे बढ़िया है - वे आपको हंसाते-हंसाते लोटपोट कर देंगे!" 

द भूतनी-हार्मलेस फन एंटरटेनर 

एक अन्य यूजर ने फिल्म का रिव्यू देते हुए लिखा, "ट्रेलर से अंदाजा लग गया था कि यह एक नॉन-स्टॉप फन हॉरर कॉमेडी होगी। जिसमें कई वन-लाइनर होंगे। इसका मकसद दर्शकों को उन दो घंटों तक बांधे रखना और उनका मनोरंजन करना है और ऐसा ही हुआ भी। संजय दत्त ने पहली बार इस जॉनर में काम किया है और आप उनकी पुरानी बेबाक कॉमेडी की झलक देख सकते हैं। मौनी रॉय इस रोल के लिए बिल्कुल सही हैं। सनी सिंह की कॉमेडी का अपना अलग अंदाज है और उन्होंने अच्छा काम किया है।"

यह भी देखें- The Bhootnii Box Office Collection: मौनी रॉय की हॉरर-कॉमेडी ने एडवांस बुकिंग में ही गाड़ दिए झंडे...क्या कमाई में रेड 2 को पछाड़ पाएगी संजय दत्त की 'द भूतनी'

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: IMDb

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।