The Bhootnii Review Out: संजय दत्त, मौनी रॉय और पलक तिवारी स्टारर फिल्म द भूतनी 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सिद्धांत सचदेव द्वारा लिखित और निर्देशित हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूतनी के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस के बीच काफी क्रेज नजर आ रहा है। एडवांस बुकिंग में भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है। हॉरर-कॉमेडी फिल्में आजकल काफी पसंद की जा रही हैं। इसकी तुलना फिल्म स्त्री से भी की जा रही है।
द भूतनी ने प्री-बुकिंग कलेक्शन से ही लगभग 75 लाख रुपये की कमाई कर ली है। अगर आप भी संजय दत्त, पलक तिवारी और मौनी रॉय स्टारर फिल्म द भूतनी देखने का प्लान बना रहे हैं, तो इसका एक्स (ट्विटर) रिव्यू जरूर पढ़ लें। सोशल मीडिया पर फिल्म को मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है। आइए देखें, द भूतनी का एक्स (ट्विटर) रिव्यू...
'द भूतनी' ट्विटर रिव्यू (The Bhootnii Twitter Review)
View this post on Instagram
पावरहाउस प्रेजेंटेशन
#TheBhootnii - HARMLESS FUN ENTERTAINER - Rating: ⭐️⭐️⭐️
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) May 1, 2025
The trailer had given an idea that this one would be a non-stop fun horror comedy that will be filled with several one-liners. The idea is to keep audience engaged and entertained for those two hours and this is what… pic.twitter.com/HFZDZ4oV7S
एक यूजर ने द भूतनी का रिव्यू देते हुए लिखा, "प्रीमियर वाइब्स और पावरहाउस प्रेजेंटेशन! भूतनी में संजय दत्त के बचपन का किरदार निभाने वाले अभिनेता नवनीत मलिक, संजय दत्त, बीयूनिक, सुशांत सिंह और सनी सिंह के साथ मुस्कुराते हुए नजर आए। फिल्म देखकर मजा आ गया।"
फैमिली मूवी है
#TheBhootniiReview: Fun & Entertaining! ⭐⭐⭐ (3/5)
— Movie_Reviews (@MovieReview_Hub) April 30, 2025
Got a chance to attend the pre-screening of #TheBhootnii — and it turned out to be quite an entertaining watch! The film offers a hilarious blend mix of horror, comedy, romance, drama, and mythology.
First half: Decent… pic.twitter.com/BcJk4CHORz
संजय दत्त की फिल्म द भूतनी का रिव्यू देते हुए एक यूजर ने एक्स पर लिखा, "फैमिली के लिए बेस्ट फिल्म है। TheBhootnii प्रीमियर शो देखना समाप्त किया है। संजय दत्त सर ने जबरदस्त एक्टिंग की है। मौनी की एक्टिंग भी बहुत खूबसूरत थी। पलक तिवारी बहुत ही प्यारी लग रही हैं। मनमोहक और बेहतरीन कहानी है। दिल जीत लिया।"
रोलरकोस्टर की सवारी है फिल्म
FAMILY ENTERTAINER Just finished watching #TheBhootnii premiere show 🔥 @duttsanjay sir was amazing and your shoot @shilpakatariaa di 🔱🕉️ @Roymouni was incredible and so pretty @palaktiwarii cutest @aasifkhan_1 was hilarious 😂 @BeYouNick182 was good and @mesunnysingh charming…
— Paresh Kataria (@pareshkatariaa) April 30, 2025
फिल्म द भूतनी पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "पहला पार्ट बहुत ही अच्छा है। वहीं, दूसरा पार्ट पूरी तरह से रोलरकोस्टर की सवारी, ज्यादातर कॉमिक पल आपको हंसाएंगे। संजय दत्त ने शानदार अभिनय किया है। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस बिल्कुल फायर है। मौनी रॉय ने अपनी खूबसूरती और ग्रेस से स्क्रीन को जगमगा दिया है। कॉमिक टाइमिंग सबसे बढ़िया है - वे आपको हंसाते-हंसाते लोटपोट कर देंगे!"
द भूतनी-हार्मलेस फन एंटरटेनर
Premiere vibes and powerhouse presence! 💥
— TV Promos India Official (@TvPromosIndia) May 1, 2025
Actor Navneet Malik, who plays the younger version of Sanjay Dutt in The Bhootnii, was all smiles with Sanjay Dutt, BeYouNick, Sushant Singh, and Sunny Singh.#NavneetMalik #TheBhootnii #SanjayDutt #BeYouNick #SushantSingh #SunnySingh pic.twitter.com/6jozr6Avfk
एक अन्य यूजर ने फिल्म का रिव्यू देते हुए लिखा, "ट्रेलर से अंदाजा लग गया था कि यह एक नॉन-स्टॉप फन हॉरर कॉमेडी होगी। जिसमें कई वन-लाइनर होंगे। इसका मकसद दर्शकों को उन दो घंटों तक बांधे रखना और उनका मनोरंजन करना है और ऐसा ही हुआ भी। संजय दत्त ने पहली बार इस जॉनर में काम किया है और आप उनकी पुरानी बेबाक कॉमेडी की झलक देख सकते हैं। मौनी रॉय इस रोल के लिए बिल्कुल सही हैं। सनी सिंह की कॉमेडी का अपना अलग अंदाज है और उन्होंने अच्छा काम किया है।"
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: IMDb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों