'Stree 2' से लेकर 'Khel Khel Mein' तक, 15 अगस्त को रिलीज हो रही हैं 5 बड़ी फिल्में, जानें एडवांस बुकिंग में किसका बज रहा है डंका?

15 अगस्त 2024 यानी परसों कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश के लिए तैयार हैं। इन फिल्मों में से एडवांस बुकिंग के मामले में कौन आगे हैं और फर्स्ट डे कलेक्शन को लेकर क्या उम्मीद है, चलिए जानते हैं।

 
Akshay Kumar movie on th August

बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का रिलीज होना...हिट या फ्लॉप होना...हर हफ्ते का सिलसिला है। लेकिन, जब कोई खास मौका या छुट्टी आती है, तो मेकर्स इसे भुनाने में लग जाते हैं। इसलिए, फेस्टिवल पर काफी फिल्में रिलीज होती हैं। इस बार 15 अगस्त 2024 यानी परसों 5 बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश होने जा रहा है। 15 अगस्त को 1-2 नहीं, बल्कि 5 फिल्में रिलीज होने जा रही है। जाहिर सी बात है कि इस वजह से ऑडियन्स बंट जाती है और इसका असर फिल्मों के बिजनेस भी होगा। इनमें से कुछ फिल्में अच्छी कमाई करेंगे, तो कुछ को दर्शक इकट्ठा करने में मुश्किल आएगी। चलिए, आपको बताते हैं कि कौन-सी हैं ये फिल्में जो परसो रिलीज हो रही हैं। इन फिल्मों में से एडवांस बुकिंग के मामले में कौन आगे हैं और फर्स्ट डे कलेक्शन को लेकर क्या उम्मीद है, चलिए जानते हैं।

'Stree 2' से लेकर 'Khel Khel Mein' तक, परसों रिलीज हो रही हैं ये बड़ी फिल्में

15 अगस्त 2024 को 5 बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। सबसे पहले तो इस दिन 'स्त्री 2' रिलीज होने जा रही है। यह राजकुमार राव और श्रध्दा कपूर की 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है और फिल्म का जबरदस्त बज देखा जा रहा है। 'स्त्री' सुपरहिट रही थी और फिल्म के दूसरे पार्ट से भी काफी उम्मीदे हैं। फिल्म के गाने और ट्रेलर भी कमाल है। इसके अलावा, अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल-खेल में' भी इसी दिन रिलीज हो रही है। इस फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी है और प्रीमियर में इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में अक्षय के अलावा, तापसी पन्नू, फरदीन खान, वाणी कपूर और एमी विर्क जैसे सितारे हैं। फिल्म का ऑडियन्स को बेसब्री से इंतजार है। इस 15 अगस्त, जॉन अब्राहम भी लंबे इंतजार के बाद वापसी कर रहे हैं। इससे पहले वह 2023 की शुरुआत में शाहरुख खान संग फिल्म 'पठान' में नजर आए थे। इसके अलावा, साउथ से Thangalaan, Mr. Bachchan और Double ISMART भी परसों बड़े परदे पर दस्तक देंगी।

यह भी पढ़ें-बॉलीवुड की इन फिल्मों को यूट्यूब पर देख सकते हैं आप, जबरदस्त कहानी के साथ एक्शन का मिलेगा फुल धमाल

एडवांस बुकिंग के मामले में कौन सी फिल्म है आगे?

इन फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडवांस बुकिंग में 'स्त्री 2' का जलवा है। यह फिल्म बाकी फिल्मों से आगे चल रही है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, कल सुबह तक 'स्‍त्री 2' ने एडवांस बुकिंग से लगभग करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। तब तक इसके 1 लाख, 28 हजार टिकट बिक चुके थे। ऐसे में आज के दिन की एडवांस बुकिंग और 15 अगस्त की छुट्टी देखते हुए लग रहा है कि यह फिल्म आराम से ओपनिंग डे पर 30 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है। बात अगर अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' की करें, तो इस फिल्म के लगभग ढाई हजार टिकट बुके हैं और फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में 'स्त्री 2' से पीछे है। लेकिन, जॉन अब्राहम की 'वेदा' कल तक 'खेल खेल में' से आगे चल रही थी और फिल्म के लगभग 6 हजार टिकट बिक चुके थे। ऐसे में साफ है कि राजकुमार और श्रध्दा की फिल्म, 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर रूल करने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें- क्या वाकई फिल्म ' हम आपके हैं कौन' के एक गाने में माधुरी दीक्षित ने पहनी थी डायमंड्स से बनी साड़ी? जानें फिल्म से जुड़ी खूफिया बातें

आप इसमें से कौन-सी फिल्म देखने वाले हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP