herzindagi
image

Sitaare Zameen Par Trailer Out: 1 बास्केटबॉल कोच...10 तूफानी सितारे और उनका सफर...आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें किस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

Sitaare Zameen Par Trailer Review: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा के साथ कई नए चेहरे भी नजर आ रहे हैं। ट्रेलर काफी दमदार और इमोशनल है। यह ट्रेलर समझाता है कि सबका अपना-अपना नॉर्मल होता है।
Editorial
Updated:- 2025-05-14, 11:36 IST

Sitaare Zameen Par Trailer News Hindi: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ट्रेलर काफी दमदार है। ट्रेलर में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच के रोल में हैं, जो 10 तूफानी बच्चों को ट्रेनिंग दे रहा है। यह साल 2007 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है और इसे लेकर फैंस में लंबे समय से एक्साइटमेंट बना हुआ था। पहले यह ट्रेलर 8 मई को आउट होना था लेकिन भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव को देखते हुए उस समय मेकर्स की तरफ से इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। लेकिन, आज दिन में मेकर्स की तरफ से जानकारी दी गई थी कि ट्रेलर आज रात को आउट होगा और अब फाइनली यह सामने आ चुका है। फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा के साथ कई नए चेहरे भी नजर आने वाले हैं। बता दें कि यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हुआ रिलीज

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। अब से कुछ देर पहले आमिर खान प्रोडक्शन्स से सोशल मीडिया हैंडल्स पर इसे रिलीज किया गया है। ट्रेलर काफी प्रॉमिसिंग हैं और पूरी उम्मीद है कि फिल्म अपने फर्स्ट पार्ट की तरह हिट हो सकती है। आर.एस. प्रसन्ना ने फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में आमिर खान एक बास्केटबॉल टीम के कोच के रोल में नजर आ रहे हैं, जो 10 स्पेशल लोगों की टीम को ट्रेन कर रहे हैं। आमिर को शुरुआत में एक गलती की सजा के तौर पर दिव्यांग बच्चों को बास्केटबॉल सिखाने का काम सौंपा जाता है। पहले वह चिड़कर और गुस्से में इसे करते हैं। लेकिन, बाद में वह पूरी शिद्दत से इस जिम्मेदारी को निभाते हैं। हंसी-मजाक, ठहाकों और इमोशन्स के साथ उनका सफर काफी इंटरेस्टिंग है। यह मूवी एक कंप्लीट फैमिली एंटरटेनर हो सकती है। 3 मिनट 19 सेकेंड का यह ट्रेलर दिल जीतने के लिए काफी है।

यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Poster Out: आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' का पहला पोस्ट रिलीज, जानें किस दिन थिएटर में धमाल मचाएगी फिल्म

आमिर खान के करियर की पहली सीक्वल फिल्म है 'सितारे जमीन पर'

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)

'सितारे जमीन पर' एक स्पोर्ट्स ड्रामा है। आमिर खान के 30 साल के करियर में यह पहली बार है, जब वह किसी फिल्म के सीक्वल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से आमिर खान तीन साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले वह साल 2022 में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे। इसमें उनके साथ करीना कपूर थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

 

यह भी पढ़ें- फिल्म 'तारे जमीन पर' के नन्हे ईशान अब नजर आते हैं ऐसे, आप भी देखें ये फोटोज

 

आपको 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर कैसा लगा और आप फिल्म को लेकर कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram/Aamir Khan Productions

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।