herzindagi
Sitaare Zameen Par Film Review

'सितारे जमीन पर' रिव्यू: फुल पैसा वसूल है आमिर खान की फिल्म...कहानी, किरदार और इमोशन्स छू लेंगे आपका दिल, जानें क्या हैं सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर थियेटर्स में उतर चुकी है। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ज्यादातर क्रिटिक्स ने इसे मस्ट वॉच बताया है और सोशल मीडिया पर भी अभी तक जितने रिएक्शन आए हैं, सभी में फिल्म को भर-भरकर तारीफ मिल रही है।
Editorial
Updated:- 2025-06-20, 11:34 IST

Sitare Zameen Par Movie Review In Hindi: आमिर खान की साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज से पहले ही लाइमलाइट में बनी हुई थी और अब रिलीज के बाद फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म सितारे जमीन पर के जरिए बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाने वाले आमिर खान ने बॉलीवुड में तीन साल बाद फिर से वापिसी की है और कहना गलत नहीं होगा कि उनकी वापिसी एकदम परफेक्ट है।  आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर थियेटर्स में उतर चुकी है। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ज्यादातर क्रिटिक्स ने इसे मस्ट वॉच बताया है और सोशल मीडिया पर भी अभी तक जितने रिएक्शन आए हैं, सभी में फिल्म को भर-भरकर तारीफ मिल रही है। अगर आप भी वीकेंड पर इसे देखने की सोच रहे हैं, तो पहले लोगों के सोशल मीडिया रिएक्शन्स जान लीजिए।

यह भी देखें- Sitaare Zameen Par Trailer Out: 1 बास्केटबॉल कोच...10 तूफानी सितारे और उनका सफर...आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें किस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

इमोशन्स से भरपूर दमदार कहानी है 'सितारे जमीन पर'

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर थियेटर्स में उतर चुकी है। सोशल मीडिया पर इसके रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। ज्यादातर रिएक्शन की मानें तो फिल्म को देखकर आप इमोशन्स में डूबने वाले हैं। फिल्म की कहानी और आमिर खाने के सितारों को एक्टिंग जबरदस्त है।

 

सुधा मूर्ति ने दिया था 'सितारे जमीन पर' का रिव्यू

More For You


 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)

राइटर और इंफोसिस फाउंडेशन की संस्थापक सुधा मूर्ति इस फिल्म का रिव्यू देने वाली पहली दर्शक रहीं। कुछ दिन पहलेउन्हें स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देखने का मौका मिला।  सुधा मूर्ति ने फिल्म की जमकर तारीफें की। आमिर खान की प्रोडक्शन टीम ने उनका एक वीडियो साझा किया है, जिसमें सुधा मूर्ति ने कहा, "फिल्म काफी इमोशनल और आंखों को खोल देने वाली है। इसे सभी को जरूर देखना चाहिए।"

फिल्म को बताया सेंसिटिव

Aamir Khan taking audience feedback after Sitaare Zameen Par test screening
byu/Vivid-Weird15 inBollyBlindsNGossip

रेडिट पर बॉली बिंदास एंड गॉसिप नाम के एक चैनल ने आमिर खान की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक दर्शक आमिर से कहता है कि फिल्म में बहुत से सेंसिटिव पहलू को छुआ गया है। इस दौरान इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर को उनके काम के लिए सराहा भी गया। 

वहीं, एक अन्य दर्शक ने आमिर से कहा, "एक लंबे वक्त के साथ कोई अच्छी फिल्म थिएटर में देखने को मिलेगी। ये सभी का नजरिया बदल सकती है।" इस पर आमिर ने जवाब में कहा, "यह हम सभी के लिए बहुत खास विषय है।"

एप्रिसिएशन के लायक है फिल्म

थिएटर में स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान एक दर्शक ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, "यह फिल्म वाकई एप्रिसिएशन के लिए काबिल है। फिल्म के आखिरी ट्विस्ट को देखकर तो सभी की आंखों में आंसू आ गए।"

'सितारे जमीन पर' फिल्म की कहानी क्या है?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)

फिल्म सितारे जमीन पर में स्पेशली एबल्ड बच्चों की कहानी दिखाई गई है। यह एक स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। आरएस प्रसन्ना ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। आमिर खान की फिल्म आज रिलीज हो चुकी है।

यह भी देखें- Sitaare Zameen Par Poster Out: आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' का पहला पोस्ट रिलीज, जानें किस दिन थिएटर में धमाल मचाएगी फिल्म

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।