herzindagi
Sudha Murthy talks about Cervical Cancer Vaccine in her speech

सुधा मूर्ति ने संसद में अपनी पहली स्पीच में उठाए दो बड़े मुद्दे, महिलाओं के लिए रखी बड़ी मांग

सुधा मूर्ति ने कल पहली बार राज्यसभा में अपनी बात रखी और ऐसे दो मुद्दे उठाए, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। खासतौर पर महिलाओं के लिए, उन्होंने एक बड़ी मांग रखी।
Editorial
Updated:- 2024-07-07, 00:40 IST

इन्फोसिस फाउंडेशन की पूर्व चेयरपर्सन सुधा मूर्ति  किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्हें हम सभी एक इंजीनियर, लेखिका और सोशल वर्कर के तौर पर जानते हैं। उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। सुधा मूर्ति ने कल राज्यसभा में पहली बार स्पीच दी और दो बड़े मुद्दों को उठाया। खासतौर पर महिलाओं के लिए, उन्होंने एक बड़ी मांग रखी। उन्होंने अपनी स्पीच में मनु स्मृति के एक प्रसिद्ध श्लोक का भी जिक्र किया। आज पीएम मोदी ने एक खास वजह से उन्हें धन्यवाद भी कहा। चलिए, आपको बताते हैं कि उन्होंने किस दो अहम मुद्दों का जिक्र कर सभी का दिल जीत लिया।

महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए चलाया जाए टीकाकारण अभियान

sudha murthy in rajyasabha

सुधा मूर्ति ने अपनी स्पीच में एक श्वलोक भी पढ़ा, "यत्र नर्यस्तु पूज्यन्ते रमंते तत्र देवता, यत्रितास्तु न पूज्यन्ते सर्वस्तत्रफलाः क्रियाः।" यानी जहां नारियों की पूजा होती है...जहां स्त्रियों का सम्मान होता है...वहां देवताओं का वास होता है और जहां स्त्रियों का निरादर होता है  मतलब जहां स्त्रियों का सम्मान होता है, वहां देवत्व खिलता है, और जहां भी स्त्रियों का अपमान होता है, वहां महान कर्म भी निष्फल रहते हैं। उन्होंने अपनी स्पीच में महिलाओं में तेजी से बढ़ रहे सर्वाइकल कैंसर के मामलों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारा सोशल सिस्टम ऐसा है कि महिलाएं अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पाती हैं और इसी कारण, सर्वाइकल कैंसर का पता महिलाओं को देर से चलता है। जब तक वह अस्पताल पहुंचती हैं, सर्वाइकल कैंसर तीसरी या चौथी स्टेज पर होता है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में हो रही चर्चा में मनोनीत सदस्य सुधा मूर्ति ने मांग की कि जैसे कोविड के समय वैक्सीनेशन का अभियान चलाया गया था, वैसा ही अभियान महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए भी चलाया जाना चाहिए। उन्होंने इसमें सरकार के हस्तक्षेप की मांग की, ताकि महिलाओं को लाभ मिल सके। 

सुधा मूर्ति ने पर्यटन पर की बात

sudha murthy first speech

उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के अलावा, दूसरा मुद्दा पर्यटन का उठाया और उन पर्यटन स्थलों की बात की जो हमारी धरोहर हैं, लेकिन जिनका प्रचार-प्रसार अधिक न होने के कारण, लोगों को उनके बारे में जानकारी नहीं है। त्रिपुरा में उनाकोटी, कश्मीर का मुगल गार्डन , गुजरात में लोथल और धौलावीरा, वाराणसी के पास सारनाथ, मध्य प्रदेश में मांडू का किला, कर्नाटक में श्रवण बेलगोला का मंदिर, ऐसे कई स्थानों का नाम लेते हुए उन्होंने जिक्र किया कि इन जगहों को सही प्रचार-प्रसार की जरूरत है। 

प्रधानमंत्री ने किया सुधा मूर्ति का धन्यवाद

राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने अपनी पहली ही स्पीच में दो अहम मुद्दों को उठाया था और जिस तरह उन्होंने राज्यसभा में महिलाओं में बढ़ रहे सर्वाइकल कैंसर के मामलों और उसके लिए टीकाकरण अभियान पर बात की, इसे लेकर मोदी जी ने उनका धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें- संघर्षों को पीछे छोड़ हासिल किया बड़ा मुकाम, पद्म भूषण से सम्मानित सुधा मूर्ति की कहानी

 

सुधा मूर्ति की स्पीच का कौन-सा हिस्सा आपको सबसे अहम लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

यह भी पढ़ें- Padma Awards: सुधा मूर्ति को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया पद्म भूषण से सम्मानित

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।