हॉरर फिल्मों के शौकीन के लिए अगस्त बेहद ही खास होने वाला है। पिछले महीने आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी हॉरर और कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। बता दें, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। राजकुमार राव और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है। कुछ दिन पहले 'स्त्री-2' का टीजर रिलीज हुआ था। वहीं अब फिल्म का खौफनाक ट्रेलर भी आ चुका है।
'स्त्री' करेगी सरकटे का आतंक खत्म
View this post on Instagram
श्रद्धा कपूर और राजकुमार रावकी फिल्म स्त्री-2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि पहले पार्ट की तरह ही स्त्री-2 भी रोमांच, डर और कॉमेडी से भरपूर है और दर्शकों को बोर होने का मौका नहीं देगी। बता दें कि इससे पहले श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया था, जिसमें स्त्री अपने लंबे बालों का जादू दिखाती नजर आ रही हैं। इसके ऊपर लिखा है, 'सरकटे का आतंक'। फिल्म के टीजर की शुरुआत चंदेरी में स्त्री की मूर्ति के उद्घाटन से होती है, जिसके नीचे बड़े-बड़े अक्षर में लिखा होता है 'ओ स्त्री रक्षा करना'।
6 साल बाद वापस लौट रही है 'स्त्री'
साल 2018 में दिनेश विजन निर्मित 'स्त्री' का पहला सीजन सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था। इस फिल्म को दर्शकों की पसंदीदा हॉरर फिल्मों में से एक थी। उस समय इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा कर रख दिया था। अब 6 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल आने वाला है। फिल्म के पहले हिस्से में स्त्री का खात्मा दिखाया गया था। लेकिन सीक्वल में स्त्री सरकटे के आतंक को खत्म कर चंदेरी की रक्षा करेगी।View this post on Instagram
इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'स्त्री-2'
साल 2024 में 'स्त्री' का सीक्वल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री-2' स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म में श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, वरुण धवन, तमन्ना भाटिया और अक्षय कुमार अपनी एक्टिंग का जादू दिखाते हुए नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें- 'जे तो आ गई सच में...' स्त्री 2 का टीजर हुआ रिलीज, हॉरर और कॉमेडी का लगेगा जबरदस्त तड़का
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Instagram (shraddha kapoor and pallav)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों