90 के दशक से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग जादू दिखा रहे अक्षय कुमार एक्टर ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई हैं, तो कुछ ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इन दिनों एक्शन किंग अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। यह साउथ फिल्म 'सूरारई पोट्रू' की रीमेक है। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगरा ने किया है। इस आर्टिकल में आज हम आपको अक्षय कुमार की उन साउथ रीमेक फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
'भूल-भुलैया' (Bhool Bhulaiya)
साल 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'भूल-भुलैया' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाइनी आहूजा और राजपाल यादव जैसे कलाकारों ने काम किया था। यह साउथ फिल्म ‘मणिचित्राथाझु’ की रीमेक थी। इस फिल्म में मुख्य किरदार में मोहनलाल नजर आए थे। लेकिन यह फिल्म भी तमिल मूवी 'चंद्रमुखी' की रीमेक वर्जन थी। इस फिल्म साउथ एक्टर रजनीकांत मेन लीड में नजर आए थे।
इसे भी पढ़ें- साउथ की इन फिल्मों को हिंदी में यूट्यूब पर देख सकते हैं आप, जबरदस्त कहानी के साथ एक्शन का मिलेगा तड़का
'हेरा-फेरी'(Hera-Pheri)
प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म 'हेरा-फेरी' में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का जादू दिखाया था। इस फिल्म को देखते ही लोगों का हंस-हंस के पेट दर्द होने लगता था। साल 2000 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म हेरा-फेरी साउथ फिल्म रामाजी राव स्पीकिंग की रीमेक थी।
'राउडी राठौर' (Rowdy Rathore)
साल 2012 में बड़े पर्दे पर अपनी कहानी और कास्ट से लोगों का दिल जीतने वाली फिल्म 'राउडी-राठौर', साउथ फिल्म 'विक्रमारकुडु' की रीमेक थी। फिल्म डायरेक्टर प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
'हॉलीडे' (Holiday)
डायरेक्टर ए आर मुरुगदास की फिल्म 'हॉलीडे' में मुख्य किरदार में नजर आए अक्षय कुमार को लोगों का काफी प्यार मिला था। यह साउथ फिल्म 'थुप्पाक्की' की रीमेक थी।
इसे भी पढ़ें- 'Animal' के बाद इस दिन रिलीज होगी बॉबी देओल की फिल्म 'कंगुवा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-Instagram, Imdb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों