Sikandar Teaser: 'इंसाफ नहीं साफ करने आया हूं...' सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' का टीजर हुआ रिलीज, धमाकेदार एक्शन और भाईजान के अंदाज ने जीता फैंस का दिल

Salman Khan Film Sikandar Teaser Out: सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म ईद 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। टीजर काफी जबरदस्त है और भाईजान का एक्शन अवतार फैंस को पसंद आ रहा है।
image

सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर का टीजर फाइनली रिलीज हो चुका है। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है और टीजर सामने आने के बाद यह एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। फिल्म के टीजर में सलमान खान का स्वैग और एक्शन अवतार काफी धमाकेदार लग रहा है। फिल्म का एक छोटा सा टीजर कुछ हफ्ते पहले सामने आया था और अब इस नए टीजर ने तो मानो फैंस की उम्मीदों को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। टीजर में सलमान जबरदस्त एक्शन करते हुए दिख रहे हैं और डायलॉग्स भी काफी दमदार हैं। ऐसे में यह फिल्म इस साल की बम्पर ओपनिंग वाली फिल्मों में शामिल हो सकती है। चलिए, आप भी टीजर पर नजर डाल लीजिए।

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का टीजर हुआ रिलीज

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का टीजर सामने आते ही इसे फैंस से जबरदस्त प्यार मिल रहा है। मेकर्स की तरफ से कुछ देर पहले इस टीजर को रिलीज किया गया है। सलमान खान ने अपने इंस्टा हैंडल में इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "जो दिलों पर करता है राज...वो आज कहलाता है सिकंदर"। यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी और इसमें सलमान के साथ साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। यह फिल्म नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले बनी है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म को ए.आर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का बजट भी काफी ज्यादा बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म को सुपरहिट बनने के लिए बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ने होंगे। टीजर को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है और इस फिल्म को बंपर ओपनिंग मिलने की उम्मीद बताई जा रही है।

भाईजान की फिल्म सिकंदर हो सकती है जबरदस्त हिट

फिल्म 'सिकंदर' के जबरदस्त हिट होने की उम्मीद है। इसके पीछे कई कारण हैं। पहला तो यह कि मेकर्स ने फिल्म में सलमान खान ने एक्शन अवतार को भुनाने की कोशिश की है, जो अक्सर भाईजान के फैंस को पसंद आता है। टीजर की शुरुआत सलमान खान की आवाज से होती है। वह कहते हैं, "नानी ने नाम सिकंदर रखा था, दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब...।" टीजर में कई एक्शन सीक्वेंस हैं। इस फिल्म में कई जबरदस्त डायलॉग्स हैं, जो फैंस की जुबान पर चढ़ सकते हैं। इसके अलावा, सलमान काफी हद तक टाइगर वाले अवतार में नजर आ रहे हैं। यह भी फिल्म को हिट बना सकता है। ईद पर फिल्म को बंपर ओपनिंग मिलने की भी पूरी उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- 200 करोड़ का 'मन्नत' छोड़कर क्यों परिवार संग किराए के मकान में शिफ्ट होने जा रहे हैं शाहरुख खान? इस एक्टर के बनेंगे किराएदार

आप सिकंदर फिल्म को लेकर कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Salman Khan

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP