IIFA Awards: राजस्थान में सजेगी इस बार सितारों की महफिल, पहली बार डिजिटल होने जा रहे हैं आईफा अवार्ड्स...यहां जानें होस्ट से लेकर सभी डिटेल्स

बॉलीवुड सितारों की महफिल राजस्थान में सजने जा रही हैं। जी हां, पहली बार आईफा अवार्ड्स जयपुर में आयोजित किए जा रहे हैं। आइए, यहां जानते हैं कि आईफा 2025 के होस्ट से लेकर सभी डिटेल्स। 
IIFA Awards 2025

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित अवॉर्ड शोज में IIFA का नाम सबसे पहले लिया जाता है। हर साल जब आईफा अवार्ड शो आयोजित किया जाता है, तब फिल्मी फैंस में अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिलती है। इस बार आईफा अवार्ड की सिल्वर जुबली है। जी हां, ऐसे में आईफा अवार्ड्स अपनी सिल्वर जुबली को मनाने के लिए राजस्थान के गुलाबी शहर यानी जयपुर आ रहा है। आईफा अवार्ड्स 2025 जयपुर में आयोजित किया जा रहा है, जिससे राजस्थान टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।

आईफा अवार्ड्स ने इस साल एक नया एडिशन भी इंट्रोड्यूस किया है। इसमें आईफा अवार्ड्स को डिजिटल भी प्रेजेंट किया जाएगा, इसे शोभा रियलिटी प्रेजेंट कर रहा है और को-प्रेजेंट नेक्सा करेगा। राजस्थान के जयपुर में आयोजित होने वाले इस नए इवेंट का मकसद डिजिटल और ओटीटी एंटरटेनमेंट की दुनिया पर प्रकाश डालना है। साथ ही, टैलेंट से भरपूर स्टोरी टेलर्स को पहचान देना भी है, जो सिनेमा के भविष्य को आकार देने का प्रयास कर रहे हैं।

आईफा अवार्ड्स 2025: दो दिन राजस्थान में सजेगी सितारों की महफिल

when is IIFA Awards 2025

आईफा अवार्ड्स की इस साल सिल्वर जुबली है। ऐसे में यह इवेंट दो दिन आयोजित किया जा रहा है। पहले दिन यानी 8 मार्च 2025 को IIFA डिजिटल अवार्ड्स आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें डिजिटल और ओटीटी प्लेटफॉर्म में हो रहे बदलावों पर बात की जाएगी और इवेंट नए टैलेंट को प्रोत्साहित करेगा।

वहीं, 9 मार्च 2025 को IIFA का मेन इवेंट या ग्रैंड फिनाले है। इस दिन बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां स्टेज पर अपना परफॉर्मेंस से जलवा बिखेरेंगी और सिनेमा इंडस्ट्री की अचीवमेंट्स को सेलिब्रेट करेंगी।

इसे भी पढ़ें: 200 करोड़ का 'मन्नत' छोड़कर क्यों परिवार संग किराए के मकान में शिफ्ट होने जा रहे हैं शाहरुख खान? इस एक्टर के बनेंगे किराएदार

कौन करेगा IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 होस्ट?

आईफा डिजिटल अवार्ड्स 2025 की शाम को बॉलीवुड के तीन नामी एक्टर होस्ट करने जा रहे हैं। जी हां, एक्टर विजय वर्मा, IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 में बतौर होस्ट अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं, विजय वर्मा के अलावा एक्टर अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी IIFA की शानदार शाम को को-होस्ट करते नजर आएंगे।

कौन-कौन कर सकता है IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 में परफॉर्म?

आईफा डिजिटल अवार्ड्स 2025 यानी 8 मार्च की शाम में एक्ट्रेस नोरा फतेही, सिंगर श्रेया घोषाल, सचिन जिगर और मीका सिंह अपनी परफॉर्मेंस से इवेंट में चार-चांद लगा सकते हैं। इसके अलावा, आईफा के ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां मंच पर नजर आएंगी।

कौन होगा IIFA Awards 2025 का होस्ट?

View this post on Instagram

A post shared by IIFA Awards (@iifa)

आईफा अवार्ड्स 2025 का ग्रैंड फिनाले 9 मार्च को होने वाला है। इस शाम को खास बनाने के लिए फिल्ममेकर करण जौहर और एक्टर कार्तिक आर्यन साथ आने वाले हैं। करण और कार्तिक की जोड़ी को आईफा के मंच पर होस्टिंग करता देखने के लिए फिल्मी फैंस खूब एक्साइटेड हैं।

इसे भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा करने जा रही हैं ओटीटी सीरीज में डेब्यू, इन बड़े चेहरों के साथ नेटफ्लिक्स की थ्रिलर मिस्ट्री में आएंगी नजर

कौन कर सकता है IIFA अवार्ड्स 2025 में परफॉर्म?

आईफा अवार्ड्स 2025 की ग्रैंड फिनाले की शाम में बॉलीवुड के कई नामी सितारे शामिल हो सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार आईफा की सिल्वर जुबली को खास बनाने के लिए किंग खान यानी शाहरुख खान भी स्टेज पर परफॉर्म कर सकते हैं। हालांकि, शाहरुख खान के साथ-साथ माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर और करीना कपूर भी अपनी परफॉर्मेंस से आईफा की महफिल सजा सकते हैं। इतना ही नहीं, आईफा का एक सेगमेंट दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर राज कपूर को भी समर्पित किया जाएगा। यही वजह है कि इस बार के आईफा अवार्ड्स की 25वीं सालगिरह का बेसब्री से फिल्मी फैंस को इंतजार है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram/IIFA

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP