कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं शाहरुख खान, एक वक्त पर किश्त न भर पाने की वजह से बैंक ने जब्त कर ली थी कार, इस एक्ट्रेस ने की थी मदद

Shahrukh Khan Ke Kisse: शाहरुख खान की गिनती आज दुनिया के सबसे अमीर सेलेब्स में होती है। उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टीज और गाड़ियां हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक वक्त पर वह अपनी कार की ईएमआई नहीं भर पाए थे और बैंक वाले उनकी कार उठाकर ले गए थे।
image

शाहरुख खान, बॉलीवुड के बादशाह हैं। सालों से न केवल वह फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं बल्कि उनकी नेटवर्थ भी कई हजार करोड़ रुपये है। हुरुन रिच लिस्ट साल 2024 के मुताबिक, शाहरुख खान की नेटवर्थ 7,300 करोड़ रुपये है। उनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर स्टार्स में की जाती है। किंग खान के घर मन्नत की कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा, लंदन और दुबई में भी उनके पास लग्जरी विला हैं। इतना ही नहीं, शाहरुख की घड़ियों तक की कीमत करोड़ों में है। बात अगर किंग खान के कार कलेक्शन की करें, तो उनके पास Bugatti Veyron की एक कार है, जिसकी कीमत 14 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा, इनके कार कलेक्शन में कई लग्जरी गाड़ियां हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि एक वक्त पर कार की किश्त न चुका पाने की वजह से बैंक वाले उनकी गाड़ी को उठाकर ले गए थे। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।

जब कार की किश्त न देने पर बैंक ने जब्त कर ली थी शाहरुख खान की कार

इस किस्से का जिक्र शाहरुख खान की करीबी दोस्त जूही चावला ने किया था और साल 2015 में शाहरुख ने भी इस बारे में बताया था। उन्होंने बताया था कि 'राजू बन गया जेंटलमैन' की शूटिंग के दौरान उन्होंने एक जिप्सी खरीदी थी और किसी वजह से वह उसकी ईएमआई नहीं भर पाए थे, जिसके कारण बैंक वाले उनकी कार उठाकर ले गए थे। तब जूही ने बाकी शूटिंग के लिए उन्हें अपनी कार इस्तेमाल करने को दी थी। सालों बाद 'त्रिमूर्ति' की शूटिंग के दौरान, शाहरुख एक हिल स्टेशन पर थे और वहां वह जिस कार में घूम रहे थे, वह वही जिप्सी थी, जिसे बैंक वाले उठाकर ले गए थे और शायद उन जब्त की हुई कारों को लॉट में बेच दिया था।

जूही चावला की बात हुई सच

srk and juhi chawla interesting kisse
जूही चावला ने इस किस्से का जिक्र करते हुए बताया था कि शाहरुख उस वक्त काफी मेहनत कर रहे थे। वह दो-तीन शिफ्ट में अलग-अलग फिल्मों की शूटिंग करते थे। उस समय जब बैंक वाले उनकी कार उठाकर ले गए थे, तो वह सेट पर काफी मायूस होकर आए थे और जूही ने उनसे कहा था कि यह कुछ नहीं है..देखना आपके पास एक नहीं कई कारे होंगी और आखिरकार यह बात सच भी हुई।

यह भी पढ़ें- जब शाहरुख खान के घर में छिपकर घुस गया था एक अनजान शख्स, कपड़े उतारकर कर दी थी ऐसी हरकत बादशाह भी रह गए थे हैरान

शाहरुख खान आपको कितने पसंद हैं हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Instagram/Shahrukh Khan, Pooja Dadlani

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP