'Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में हैं जिनके साथ शबाना आज़मी, धर्मेंद्र, जया बच्चन जैसे मंझे हुए किरदार भी शामिल हैं। पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म से जुड़े स्टार्स की सैलरी डिटेल्स की बातें चल रही हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को करोड़ों में सैलरी मिल रही है।
पर क्या यह सच है? असल में जिस मीडिया रिपोर्ट की यहां बात हो रही है उसके अनुसार वेटेरन एक्टर्स को आलिया और रणवीर के मुकाबले बहुत कम सैलरी दी जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार क्या है रॉकी और रानी की सैलरी?
कथित तौर पर रणवीर सिंह को करण जौहर की तरफ से सबसे ज्यादा सैलरी दी जा रही है। उन्हें 25 करोड़ रुपये मिले हैं रॉकी रंधावा का किरदार निभाने के लिए। आलिया भट्ट को इस फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। अन्य वेटेरन एक्टर्स धर्मेंद्र, शबाना आज़मी और जया बच्चन को 1-1 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
इसे जरूर पढ़ें- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म का Ve Kamleya Song हुआ आउट, जानें क्यों है खास
क्या सच्ची है रॉकी और रानी की स्टार कास्ट की सैलरी रिपोर्ट?
वेबसाइट Koimoi की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार सैलरी डिटेल्स झूठी हैं। Koimoi ने धर्मा प्रोडक्शन्स के किसी सीनियर मेंबर से इसके बारे में कंफर्मेशन लिया है। उनकी रिपोर्ट के अनुसार, करण जौहर वेटरेन एक्टर्स के साथ ऐसा नहीं करेंगे। वेटरेन एक्टर्स को कथित रकम से काफी ज्यादा पैसे दिए गए हैं और रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को भी इतनी रकम नहीं दी गई है। रिपोर्ट मानती है कि यह अफवाह है कि स्टार कास्ट की सैलरी डिटेल्स लीक हो गई हैं।
इब्राहिम अली खान 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सेट पर हैं असिस्टेंट डायरेक्टर
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान इस फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे हैं। अभी तक उनके फिल्म डेब्यू की कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन बतौर एडी तो उन्होंने डेब्यू कर ही लिया है।
इब्राहिम ने फिल्म के स्टार्स के साथ अपनी फोटोज भी शेयर की हैं।
इसे जरूर पढ़ें- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म पर क्यों हो रहा विवाद? पढ़ें
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में एक और ट्विस्ट
आपने अगर इस फिल्म का ट्रेलर देखा है, तो आपको पता ही होगा कि फिल्म में धर्मेंद्र रंधावा परिवार के हैं और शबाना आज़मी चटर्जी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। पर फिल्म में आलिया और रणवीर के कैरेक्टर के अलावा इन दोनों का भी रोमांस दिखाया गया है। ये दोनों ही स्टोरी लाइन के लिए बहुत जरूरी हैं और इनका रोमांस बड़े पर्दे पर देखना हमारे लिए कुछ यूनिक अहसास रहेगा।
फिल्म के ट्रेलर में दोनों को ही एक ही तरह का मफलर पकड़े दिखाया गया है।
RRKPK में जया बच्चन का कमबैक है बहुत खास
आपको अगर याद हो तो जया बच्चन ने लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी। 2013 में आई फिल्म 'सनग्लास' में आखिरी बार जया ने कोई मुख्य किरदार निभाया था। अब जया बच्चन एक बार फिर से बॉलीवुड की किसी बड़ी फिल्म में दिखने जा रही हैं। जया की कहानी बहुत ही यूनिक होने वाली है। जया को एंग्री ग्रैंड मदर के किरदार में दिखाया जा रहा है जो शायद रॉकी और रानी की जिंदगी में मुख्य विलन भी हैं।
कुछ रिपोर्ट्स का तो यह भी कहना है कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' असल में असली कहानी पर आधारित है, लेकिन ऐसा कोई भी दावा धर्मा प्रोडक्शन्स की तरफ से नहीं किया गया है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों