रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म पर क्यों हो रहा विवाद? पढ़ें

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Movie in Controversy:  'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म रिलीज से पहले कुछ कारणों की वजह से कंट्रोवर्सी में आ गई है। इस वजह से सोशल मीडिया पर करण जौहर को  जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 

 
rocky aur rani kii prem kahaani movie controversy

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Movie in Controversy: बॉलीवुड फिल्मों का विवादों से पुराना नाता है। कभी किसी डॉयलग की वजह से तो कभी फिल्म की कहानी की वजह से लोग फिल्मों का विरोध करने लग जाते हैं। 28 जुलाई को रिलीज हो रही 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म भी इन दिनों विवादों से घिरी हुई है। आइए जानते हैं।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म पर विवाद

  • कुछ लोगों का कहना है कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म के ट्रेलर में रवीन्द्रनाथ टैगोर का अनादर किया गया है, जो सरासर गलत है।
  • दरअसल फिल्म के ट्रेलर में एक दृश्य है, जहां रणवीर सिंह यानि कॉकी गलती से रवीन्द्रनाथ टैगोर के चित्र को आलिया भट्ट यानि रानी के दादा समझ लेते हैं। फिल्म में इस सीन का मकसद कहानी को फनी बनाना है, लेकिन दर्शकों को इस सीन को देखकर गुस्सा आ रहा है।
  • यही कारण है कि जब करण जौहर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से लाइव आए हुए थे, तो कुछ लोगों ने उनके कमेंट सेक्शन में गुस्सा जाहिर किया। बुरे कमेंट्स को देखते हुए करण जौहर ने कहा, "कुछ तो सोच समझ के कमेंट्स किया करो ना यार, तुम्हारे घर में भी फैमिली है।"

CBFC ने किए रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में ये बदलाव

सीबीएफसी यानि केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म के कुछ और सीन में भी बदलाव किए हैं। जैसे कि फिल्म के कुछ सीन में इस्तेमाल हुए अपशब्द, एक सीन में ‘ब्रा' को 'आइटम' और ओल्ड मॉन्क की जगह 'बोल्ड मॉन्क' जैसे बदलाव किए गए हैं। वहीं विवाद को देखते हुए रवींद्रनाथ टैगोर से जुड़े सीन को भी एडिट कर दिया गया है। बता दें कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया है।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म और ममता बनर्जी

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में लोकसभा का उल्लेख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का संदर्भ करते हुए भी एक सीन था। इस सीन को भी अब हटाने का आदेश दिया गया है।इसे भी पढ़ेंःरॉकी और रानी की प्रेम कहानी समेत ये फिल्में हो रही हैं जुलाई में रिलीज

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP