herzindagi
rocky aur rani kii prem kahaani trailer

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें फिल्म से जुड़ी 5 खास बातें

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Trailer: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है। आइए जानते हैं इस फिल्म की स्टोरी में क्या खास है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-04, 12:27 IST

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Trailer: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Sigh) स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म इन दिनों चर्चा में है। टीजर और गाने का फैंस का बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था। बता दें कि इस फिल्म में आलिया और रणवीर पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। आइए जानते हैं फिल्म के ट्रेलर में क्या खास है।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ट्रेलर  

  • 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में आलिया और रणवीर की केमिस्ट्री कमाल की नजर आ रही है। ट्रेलर की शुरुआत होती है आलिया और रणवीर के बीच के झगड़े के साथ और फिर शुरू होती है प्रेम कहानी।
  • फिल्म की कहानी की बात करें, तो वो रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है। चटर्जी और रंधावा दो बिल्कुल अलग परिवार हैं और एक साथ मिलकर धमाल करते नजर आएंगे। 
  • 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म से पहले आलिया और रणवीर की जोड़ी एक साथ पर्दे पर नजर आई है। ऐसे में दर्शकों के लिए दोनों को एक साथ देखना भी इस फिल्म को खास बनाता है। 
  • इस फिल्म में आलिया और रणवीर के लुक की बात करें, तो वो भी आपको एक से बढ़कर एक देखने के लिए मिलेंगे। 
  • ट्रेलर के अंत में रॉकी और रानी के बीच की लड़ाई ने दर्शकों की एक्साइटमेंट में इजाफा कर दिया है। 

 इसे भी पढ़ेंः Tum Kya Mile Song: रॉकी और रानी फिल्म के इस गाने का है आलिया भट्ट की बेटी से खास कनेक्शन

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज डेट (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Release Date)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म 28 जुलाई से थिएटर्स में दस्तक देगी। फिल्म के बजट की बात करें, तो कहा जा रहा है कि यह फिल्म 100 से 120 करोड़ केस बजट में बनी है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, प्रीति जिंटा, अंजली आनंद जैसे स्टार्स देखने के लिए मिलेंगे।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

 इसे भी पढ़ेंः देखिए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के खूबसूरत से घर की इनसाइड फोटोज

Photo Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।