herzindagi
image

Param Sundari Movie: नॉर्थ का स्वैग और साउथ का ग्रेस लेकर आ रहे हैं सिद्धार्थ-जान्हवी, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

Param Sundari Release Date: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की जोड़ी पहली बार बड़े परदे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। दोनों एक साथ फिल्म 'परम सुंदरी' में नजर आने वाले हैं। फिल्म का मोशन पोस्टर और रिलीज डेट आउट हो गई है। इस फिल्म से ऑडियन्स को काफी उम्मीदें हैं। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म हो सकती है।
Editorial
Updated:- 2024-12-24, 15:49 IST

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की जोड़ी पहली बार बड़े परदे पर साथ नजर आने जा रही है। नॉर्थ का स्वैग और साउथ का ग्रेस लेकर दोनों फिल्म 'परम सुंदरी' में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म अगले साल बड़े परदे पर दस्तक देगी। दोनों को पहली बार साथ देखने के लिए फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट हैं। मेकर्स ने फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया है और फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।

फिल्म परम सुंदरी में पहली बार साथ नजर आएंगे सिद्धार्थ-जान्हवी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

 सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी का मोशन पोस्टर आउट हो गया है। फिल्म में सिद्धार्थ एक नॉर्थ इंडियन लड़के परम का किरदार निभाएंगे और जान्हवी साउथ इंडियन लड़की सुंदरी के रोल में नजर आएंगी। मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'नॉर्थ का स्वैग... साउथ का ग्रेस.... दो दुनिया जब टकराती हैं तो चिंगारियां उड़ती हैं....। यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पोस्टर देखकर लग रहा है कि फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म हो सकती है। सिद्धार्थ और जान्हवी पहली बार एक साथ परदे पर अपना चार्म बिखरने जा रहे हैं। फिल्म में सिद्धार्थ एक शांत लड़के का और जान्हवी एक जिंदादिल लड़की के रोल में होंगी। पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा, जाह्नवी को अपनी गोद में उठाए हुए दिख रहे हैं। यह फिल्म मडोक फिल्म्स के बैनर तले बनी है।

यह भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर की ये धांसू फिल्में, एक बार जरूर देखें

नॉर्थ-साउथ के मिलन की कहानी कर सकती है लोगों को इम्प्रेस

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

बॉलीवुड में हमेशा से लव स्टोरीज को काफी पसंद किया जाता रहा है। नॉर्थ-साउथ या दो अलग-अलग बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले हीरो-हीरोइन की प्रेम कहानी पहले भी परदे पर कई बार दिखाई गई है और लोगों ने इस तरह की फिल्मों को प्यार भी दिया है। ऐसे में देखना होगा कि इस बार इस फिल्म को लोग पसंद करते हैं या नहीं और इसमें मेकर्स कहानी में क्या नयापन ला पाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा। फिल्म को ऑडियन्स कितना पसंद करेगी, यह जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री पर भी डिपेंड करता है क्योंकि यह एक फ्रेश पेयरिंग है, जिसे फैंस प्यार भी दे सकते हैं या नकार भी सकते हैं। ऐसे में फिल्म के रिलीज का इंतजार करना होगा।

More For You

 

यह भी पढ़ें- बेटी मीशा के जन्म के बाद शाहिद कपूर ने क्यों मांगी थी मीरा राजपूत के पापा से माफी?

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की ऑनस्क्रीन जोड़ी को देखने के लिए आप कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।