मार्च में रिलीज होगी ये खास फिल्में और वेब सीरीज, देखना ना भूलें

हर हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं। मार्च में कई खास फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। 

 

ott movies to be released in march

ओटीटी पर आए दिन कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होते रहती हैं। वहीं मार्च के महीने में इस बार कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। यदि आप भी अपनी फैमिली और परिवार के साथ फिल्में देखना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप कौन- कौन सी फिल्म इस मार्च देख सकती हैं।

Laapataa Ladies

Laapataa Ladies movie review and rating

लापता लेडीज आज यानी 1 मार्च को रिलीज हो चुकी हैं। इसे आप सिनेमाघरों में देख सकते हैं। करण राव की 'लापता लेडीज' को अभी तक अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस फिल्म के निर्माता आमिर खान है। वहीं किरण राव ने इस फिल्म की निर्देशक है। नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्‍तव, रवि किशन, छाया कदम, गीता अग्रवाल इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

Mirzapur Season 3

क्राइम, थ्रिलर से भरपूर मिर्जापुर का तीसरा पार्ट इस साल यानी मार्च के महीने में प्राइम वीडियो पर रिलीज होने को तैयार है। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि यह सीरीज इस महीने कितने तारीख को रिलीज होगी।

Maharani Season 3

हुमा कुरैशी की धमाकेदार वेब सीरीज महारानी का तीसरा पार्ट 7 मार्च 2024 को सोनी लाइव पर रिलीज होगी। इस धमाकेदार वेब सीरीज को आप अपनी फैमिली के साथ देख सकती हैं। महारानी के पहले के दोनों पार्ट को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।

इसे भी पढ़ें-Phir Aayi Hasseen Dillruba Teaser Out: इस खास अंदाज में नजर आईं तापसी पन्नू, जानें कब होगी फिल्म रिलीज

Sunflower 2

सुनील ग्रोवर की धमाकेदार वेब सीरीज Sunflower दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। यहीं कारण है कि मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट को भी रिलीज करने का फैसला किया है। यह सीरीज भी मार्च में रिलीज होगी। हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है। इसे आप जी5 पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-ओटीटी पर देखें सलमान खान की ये सुपरहिट फिल्में

The Family Man Season 3

The Family Man Season

फैमिली मैन सीजन 3 भी इस साल मार्च के महीने में रिलीज होने वाली हैं। इस सीरीज में आपको काफी कुछ खास देखने को मिलने वाला है। इस खास वेब सीरीज को आप 8 मार्च 2024 को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP