टीवी और फिल्मों में आपने इच्छाधारी नागिन का बदला तो अक्सर देखा होगा। यह एक ऐसी स्टोरीलाइन है, जो हमेशा ऑडियन्स को एंटरटेन करती है। बचपन में नागिन की आंखों में खूनी का फोटो दिखना और फिर अपने प्यार की मौत का बदला लेने के लिए नागिन का हर हद को पार कर जाना...इस तरह की कहानियां हमें हमेशा से पसंद आती रही हैं और इसलिए मेकर्स भी इसे अलग-अलग ट्विस्ट के साथ परदे पर उतारने को तैयार रहते हैं। लेकिन, इस बार कहानी जरा अलग है क्योंकि इस बार इच्छाधारी नागिन का बदला नहीं, बल्कि परदे पर नाग की कहानी नजर आने वाली हैं। फिल्म Naagzilla का फर्स्ट लुक और रिलीज डेट आउट हो गई है। करण जौहर की इस फिल्म में कार्तिक आर्यन इच्छाधारी नाग के रोल में नजर आएंगे। चलिए नजर डालिए फिल्म में कार्तिक के फर्स्ट लुक पर और इसकी रिलीज डेट भी जान लीजिए।
View this post on Instagram
करण जौहर की फिल्म Naagzilla में कार्तिक आर्यन सुपरनेचुरल रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का देखने को मिल सकता है। परदे पर ऑडियन्स ने अब तक नागिन की तो कई कहानियां देखी हैं, लेकिन यह पहली बार है जब एक एक नाग की कहानी सिनेमाघरों में उतरने वाली है। मेकर्स की तरफ से इस फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, "इंसानों वाली पिक्चरे तो बहुत देख लीं...अब देखो नागों वाली पिक्चर....नागजिला- नाग लोक का पहला कांड।" इसमें कार्तिक के किरदार का नाम प्रेयमवदेश्वर प्यारे चंद होगा। यह फिल्म अगले साल नागपंचमी पर रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट 14 अगस्त, 2026 है। बताया जा रहा है कि फिल्म में कार्तिक आर्यन डबल रोल में नजर आ सकते हैं। फिल्म नागजिला का डायरेक्टर मृगदीप सिंग लांबा कर रहे हैं और यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है।
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन पिछले लंबे वक्त से एक से बढ़कर एक फिल्में देकर सफल एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं। खासकर, कॉमेडी फिल्मों में वह काफी अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में इस फिल्म से भी काफी उम्मीद जताई जा रही है। कार्तिक आर्यन की पिछली रिलीज फिल्म 'भूल भुलैया 3' थी। इस फिल्म में एक्टर का रूह बाबा का किरदार ऑडियन्स को काफी पसंद आया था। इस फिल्म का एक्स फैक्टर इसकी कहानी भी हो सकती है। इंडियन ऑडियन्स को सुपरनेचुरल पॉवर्स से जुड़ी कहानी अक्सर पसंद आती हैं। खैर, फिल्म क्या कमाल करेगी इस पर कमेंट करना अभी थोड़ा जल्दबाजी होगा फिलहाल फिल्म के टीजर और ट्रेलर का इंतजार करना होगा ताकि फिल्म को लेकर कुछ अंदाजा लगाया जा सके।
आप इस फिल्म और कार्तिक आर्यन के नाग अवतार को लेकर एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Kartik Aaryan
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।