Most Violent Action Movies: मूवीज के मामले में हर किसी का टेस्ट काफी अलग होता है। कुछ लोगों को रोमांटिक फिल्में देखना पसंद होता है, तो कुछ को मार-धाड़ से भरपूर वायलेंट फिल्में देखना पसंद होता है। वायलेंट शब्द सुनते ही बहुत से लोगों के दिमाग में एनिमल फिल्म का नाम आता है। ऐसी कई फिल्में हैं, जो अपने जबरदस्त एक्शन और मार-धाड़ से लोगों के दिलों में छप चुकी हैं।
अगर आप भी उनमें से हैं, जिन्होंने हाल ही में मार्को फिल्म देखी है, तो आप भी एक्शन- थ्रिलर के फैन बन चुके होंगे। अगर ऐसा है, तो एक्शन- थ्रिलर फिल्में देखने की अपनी भूख मिटाने के लिए आप ऐसी ही और वायलेंट फिल्में देख सकते हैं। आज हम आपको ऐसी ही मोस्ट वायलेंट फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखने के बाद आपका दिमाग हिल जाएगा। आइए देखें, मोस्ट वायलेंट फिल्मों की लिस्ट...
यह भी देखें- Top Romantic K-Drama: नए साल पर पार्टनर संग देखें ये टॉप रोमांटिक कोरियन ड्रामा
साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘किल’ बहुत ही दमदार थी। इस बॉलीवुड मूवी में लक्ष्य लालवानी, तान्या मानिकतला और राघव जुयाल जैसे स्टार्स ने एक साथ काम किया है। फिल्म में आपको फुल एक्शन देखने को मिलेगा। इसके पोस्टर और ट्रेलर को देखकर ही आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं। फिल्म के कुछ सीन तो इतने भयंकर हैं कि आप अपनी सीट से उठने की भी हिम्मत नहीं कर पाएंगे। इसे आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
ये हॉलीवुड फिल्म आपके दिमाग के पेंच हिला देगी। फिल्म में एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है, जिसका 3 लोग रेप करते हैं और उसे मरने के लिए वहीं छोड़कर चले जाते हैं। इसके बाद लड़की ठीक होकर आती है और अपना बदला लेती है। इस शानदार फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
यह एक कोरियन फिल्म है, जो आपको बहुत पसंद आने वाली है। आपने ऐसा एक्शन और वायलेंस शायद ही कभी देखा होगा। इसे देखकर आपका दिमाग ही हिल जाएगा। इस फिल्म को आप जियो सिनेमा और अमेजन प्राइम वीडियो पर भी देख सकते हैं।
इस वायलेंट फिल्म को देखने के बाद आपके हाथ-पैर कांपने लगेंगे। साल 2008 की इस फिल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। इसकी कहानी जबरदस्त है।
निंजा असैसिन एक हॉलीवुड फिल्म है। ये फिल्म साल साल 2009 में रिलीज हुई थी। फिल्म में एक किलर की कहानी को दिखाया गया है। वीकेंड पर इस फिल्म को देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
यह भी देखें- Flames से लेकर College Romance तक, वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ OTT पर देखें ये रोमांटिक वेब सीरीज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram/IMDb/YouTube
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।