नए साल का आगमन होने जा रहा है। ऐसे में कुछ लोगों ने साल के पहले दिन कहीं बाहर जाने का प्लान बनाया होगा तो कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो बाहर भीड़भाड़ में न जाकर घर पर ही बैठकर न्यू ईयर एन्जॉय करेंगे। दरअसल, नववर्ष के मौके पर बाहर हर जगह पर काफी भीड़ होती है। इस दिन हर कोई अपने दोस्तों, फैमिली और पार्टनर के संग घूमने और खाने-पीने बाहर निकलता है। वहीं कुछ लोगों को यह भीड़भाड़ का माहौल पसंद नहीं होता है। ऐसे में वो घर पर ही अपना कुछ प्लान सेट कर लेते हैं।
यदि आप कोरियन ड्रामा (K-Drama) के फैन हैं तो आपको इनके कैरेक्टर, दिल छू लेने वाली कहानियां, रोमांस, इमोशनल सीन्स तो बेहद पसंद आते होंगे। ऐसे में आप यदि आप भी इस न्यू ईयर कहीं बाहर नहीं जा रहीं हैं, तो आप घर पर ही रहकर अपने पार्टनर संग आराम से इन रोमांस से भरपूर के-ड्रामा को एन्जॉय कर अपना दिन खास बना सकती हैं। यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा।
बेस्ट रोमांटिक के-ड्रामा लिस्ट
आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ बेहतरीन रोमांटिक कोरियन ड्रामा की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। जिनको आपने यदि अब तक नहीं देखा है, तो जरूर देख लें।
क्वीन ऑफ टियर्स (Queen of Tears)
रोमांस, ड्रामा और इमोशन का परफेक्ट उदाहरण पेश करता यह कोरियन ड्रामा सीरीज आपको बेहद पसंद आएगी। इस ड्रामा में किम जी वोन, किम सू ह्यून, पार्क सुन जैसे कलाकार शामिल हैं। यह मैरिटल क्राइसिस पर बेस्ड ड्रामा सीरीज है। जिसमें आपको रोमांस के साथ थोड़ा सस्पेंस भी देखने को मिलेगा। इसमें न आपको केवल अजीब प्रेम कहानी देखने को मिलेगी बल्कि कई प्रकार की चुनौतियां और संघर्ष भी नजर आएंगे। ऐसे में यह ड्रामा आपका दिन बना देगा। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:द किंग से किंगडम तक, नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखें ये बेस्ट कोरियन ड्रामा
सस्पिशियस पार्टनर (Suspicious Partner)
रोमांस के साथ क्राइम और सस्पेंस जॉनर को भी पसंद करने वालों के लिए सस्पिशियस पार्टनर के शानदार सीरीज है। यह पॉपुलर कोरियन ड्रामा रोमांस, सस्पेंस और लीगल ड्रामा का मिश्रण है। इस ड्रामा में जी चांग वूक और नाम जी ह्यून अहम भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज की कहानी इन दोनों की कलाकारों के इर्द-गिर्द घूमती है। इन दोनों की मुलाकात एक अनोखे मोड़ पर होती है और इसके बाद असली कहानी शुरू होती है। इस सीरीज की कहानी आपको शुरू से आखिर तक बांधे रखेंगी। यह सीरीज आप नेटफ्लिक्स, एम एक्स प्लेयर और जी5 पर देख सकते हैं।
लवली रनर (Lovely Runner)
यह साल 2024 की बेस्ट कोरियन ड्रामा सीरीज है। दर्शकों ने इस सीरीज के किरदारों से लेकर कहानी सबको खूब पसंद किया। इस सीरीज की कहानी में आपको प्यार के साथ चुनौतियां, प्रेरणा और जुनून का मिश्रण देखने को मिलेगा। इस ड्रामा में ब्योन वू-सियोक और किम ह्यून मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज की कहानी एक यंग एथलीट और फिजिकल थेरेपिस्ट पर आधारित है। एक एथलीट लड़के को चोट लगने के बाद कई बुरे दौर से गुजरना पड़ता है, लेकिन फिजिकल थेरेपिस्ट की भूमिका में नजर आने वाली लड़की न केवल प्यार करती है,बल्कि प्यार की एक नई दिशा भी दिखाती है। यह के-ड्रामा नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
ये भी पढ़ें:सस्पेंस लवर्स को जरूर देखने चाहिए ये 5 कोरियन ड्रामा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit: Imdb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों