Kesari Chapter 2 X Reviews: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में आज यानी 18 अप्रैल 2025 को रिलीज हो चुकी है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही फैंस इसकी रिलीज का बेताबी से इंतजार कर रहे थे। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, रिलीज से पहले ही फिल्म केसरी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 2.06 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इतिहास के भूले हुए पन्नों को फिर से याद किया गया है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म सी. शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है, जिन पर माइकल ओ'डायर ने 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए मुकदमा दायर किया था। फिल्म के फर्स्ट शो के बाद, उसके रिव्यू भी सामने आ चुके हैं। फिल्म को लेकर फैंस का रिएक्शन तगड़ा है। आइए देखें, केसरी चैप्टर 2 का एक्स रिव्यू...
केसरी ट्विटर रिव्यू (Kesari 2 Twitter Reviews)
अनन्या की एक्टिंग में नहीं था दम
KESARI 2 REVIEW 📣
— ^_^ (@shahie_bhatt_) April 17, 2025
Rating - 2 stars '⭐ ⭐' -" VERY BORING "!#AkshayKumar delivers a lethargic performance once again accompanied with #AnanyaPanday.#KesariChapter2 is set to become another disaster for Khi Lo Da .
Expected LT -9 cr 🔥.#KesariChapter2Review pic.twitter.com/aXTYxlJ0xQ
ट्विटर पर एक यूजर ने केसरी 2 का रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, "बहुत बोरिंग! मैं इसे केवल 2 स्टार दूंगी। अक्षय कुमार और अनन्या ने बहुत ही सुस्त सी परफॉर्मेंस दी है।केसरी चैप्टर 2 खिलाड़ी कुमार की एक और डिजास्टर बनने वाली है।"
केसरी 2 मास्टरपीस
#KesariChapter2 is a cinematic masterpiece that leaves a long lasting impact on the public.
— 🇮🇳 Arpan Akki 🚩 (@StanceAKki) April 18, 2025
A genocide India must know about#KesariChapter2review #AkshayKumarpic.twitter.com/qI439R2Pge
एक एक्स यूजर ने केसरी चैप्टर 2 की तारीफ में लिखा, "केसरी चैप्टर 2 एक सिनेमाई मास्टरपीस है, जो जनता पर लंबे समय तक प्रभाव छोड़ता है। एक नरसंहार जिसके बारे में भारत को जरूर जानना चाहिए।"
स्वतंत्रता संग्राम के एक काले अध्याय
Unraveling intricacies of a dark chapter from our independence struggle, #KesariChapter2 shall go down in history of Indian moviemaking as one of those films that delivered the truth as well the message with utmost dexterity.
— Nishant Azad/निशांत आज़ाद🇮🇳 (@azad_nishant) April 15, 2025
Marvellous acting by @akshaykumar @ActorMadhavan. pic.twitter.com/hD4D5Eahfx
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक यूजर ने केसरी 2 के लिए रिव्यू में लिखा, "हमारे स्वतंत्रता संग्राम के एक काले अध्याय की पेचीदगियों को उजागर करने वाली केसरी चैप्टर 2 भारतीय फिल्म निर्माण के इतिहास में उन फिल्मों में से एक के रूप में दर्ज की जाएगी, जिसने सच्चाई के साथ-साथ संदेश को भी अत्यंत कुशलता से पेश किया है। अक्षय कुमार और आर माधवन बहुत ही शानदार एक्टिंग की है।"
बेहतरीन कोर्ट रूम ड्रामा
#kesarichapter2 is mind blowing stuff . A true testament to the spirit of india . What a magnificent film and super strong performances by @ActorMadhavan @akshaykumar and even @ananyapandayy . superlative court room drama, patriotic fervor. Excellent stuff.... Watch it. pic.twitter.com/hES1tcK3E5
— Rishiraj Reviewzzzz (@RishirajNa90620) April 17, 2025
एक यूजर ने अक्षय कुमार की फिल्म के लिए लिखा, "केसरी चैप्टर 2 एक बेहतरीन फिल्म है। भारत की भावना का एक सच्चा प्रमाण। क्या शानदार फिल्म है।आर माधवन, अक्षय कुमार और अनन्या पांडे ने भी बेहतरीन अभिनय किया है। बेहतरीन कोर्ट रूम ड्रामा, देशभक्ति का जोश। शानदार फिल्म है। आपको इसे जरूर देखना चाहिए।"
भारतीयों को गहराई से जगाने वाली फिल्म
Just watched an incredible historical courtroom drama — Kesari Chapter 2: The Untold Story of Jallianwala Bagh.
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) April 12, 2025
A powerful, important film that stands tall and stays deep with the Indian in you.
This is storytelling that deserves to be seen across languages.
We @SureshProdns… pic.twitter.com/Kxj5CHqNjL
एक अन्य यूजर ने केसरी 2 के बारे में लिखा, "अभी-अभी एक अविश्वसनीय ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा देखा, केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग। एक शक्तिशाली, महत्वपूर्ण फिल्म, जो आपके अंदर के भारतीय को गहराई से जगाती है। यह ऐसी कहानी है, जो सभी भाषाओं में देखने लायक है।"
केसरी 2 की हुई किरकिरी
First Review #Kesari2 :
— Umair Sandhu (@UmairSandu) April 14, 2025
Old wine in a new bottle ! #AkshayKumar is totally miscast! Mediocre performance by him. #RMadhavan acts well. Strictly film made for High Class multiplexes. Below average production values, Screenplay & Direction. Dharma production is FLOP now.
2⭐️/5⭐️ pic.twitter.com/CfnUhtRSYy
एक अन्य एक्स यूजर ने फिल्म के लिए लिखा, "ओल्ड वाइन इन ए न्यू बॉटल! अक्षय कुमार इस फिल्म के लिए गलत चुनाव हैं। उनका प्रदर्शन औसत दर्जे का है। आर.माधवन ने अच्छी एक्टिंग की है। यह फिल्म केवल हाई क्लास मल्टीप्लेक्स के लिए बनाई गई है। औसत से कम प्रोडक्शन वैल्यू, स्क्रीनप्ले और निर्देशन। धर्मा प्रोडक्शन अब फ्लॉप हो चुका है।"
पलक झपकाना होगा मुश्किल
Watching the screening of #KesariChapter2, half way though the movie and I didn’t even blink in the first half!
— Charu Pragya🇮🇳 (@CharuPragya) April 15, 2025
INCREDIBLE!
Take a bow @akshaykumar. Your finest yet!
Thank you @HardeepSPuri Sir for organising this.@ActorMadhavan @ananyapandayy @neelkantbakshi @kesari2 pic.twitter.com/hjyA4RSHob
एक यूजर ने ट्विटर पर केसरी 2 का रिव्यू देते हुए लिखा, "KesariChapter2 की स्क्रीनिंग देख रही हूं। फिल्म आधी हो चुकी है और मैंने पहले भाग में पलक भी नहीं झपकाई! अविश्वसनीय! धन्यवाद अक्षय कुमार आपका अब तक का सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस! हरदीप पुरी सर स्पेशल स्क्रीनिंग में बुलाने के लिए आपका भी बहुत धन्यवाद।"
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram@akshaykumar
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों