Kesari Chapter 2 Movie Review: अक्षय कुमार की केसरी 2 देखकर भावुक हुए दर्शक, एक ने कहा मास्टरपीस, तो किसी ने बताया बोरिंग

Kesari Chapter 2 Movie Twitter Review: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का फर्स्ट रिएक्शन भी सामने आ चुका है। एक्स पर केसरी 2 के रिव्यू बहुत ही शानदार हैं। अगर आप भी अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो ये रहा आपके लिए केसरी चैप्टर 2 का एक्स रिव्यू...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-18, 10:49 IST
Kesari Chapter 2 Movie Twitter Review

Kesari Chapter 2 X Reviews: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में आज यानी 18 अप्रैल 2025 को रिलीज हो चुकी है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही फैंस इसकी रिलीज का बेताबी से इंतजार कर रहे थे। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, रिलीज से पहले ही फिल्म केसरी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 2.06 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इतिहास के भूले हुए पन्नों को फिर से याद किया गया है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म सी. शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है, जिन पर माइकल ओ'डायर ने 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए मुकदमा दायर किया था। फिल्म के फर्स्ट शो के बाद, उसके रिव्यू भी सामने आ चुके हैं। फिल्म को लेकर फैंस का रिएक्शन तगड़ा है। आइए देखें, केसरी चैप्टर 2 का एक्स रिव्यू...

केसरी ट्विटर रिव्यू (Kesari 2 Twitter Reviews)

अनन्या की एक्टिंग में नहीं था दम

ट्विटर पर एक यूजर ने केसरी 2 का रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, "बहुत बोरिंग! मैं इसे केवल 2 स्टार दूंगी। अक्षय कुमार और अनन्या ने बहुत ही सुस्त सी परफॉर्मेंस दी है।केसरी चैप्टर 2 खिलाड़ी कुमार की एक और डिजास्टर बनने वाली है।"

केसरी 2 मास्टरपीस

एक एक्स यूजर ने केसरी चैप्टर 2 की तारीफ में लिखा, "केसरी चैप्टर 2 एक सिनेमाई मास्टरपीस है, जो जनता पर लंबे समय तक प्रभाव छोड़ता है। एक नरसंहार जिसके बारे में भारत को जरूर जानना चाहिए।"

स्वतंत्रता संग्राम के एक काले अध्याय

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक यूजर ने केसरी 2 के लिए रिव्यू में लिखा, "हमारे स्वतंत्रता संग्राम के एक काले अध्याय की पेचीदगियों को उजागर करने वाली केसरी चैप्टर 2 भारतीय फिल्म निर्माण के इतिहास में उन फिल्मों में से एक के रूप में दर्ज की जाएगी, जिसने सच्चाई के साथ-साथ संदेश को भी अत्यंत कुशलता से पेश किया है। अक्षय कुमार और आर माधवन बहुत ही शानदार एक्टिंग की है।"

बेहतरीन कोर्ट रूम ड्रामा

एक यूजर ने अक्षय कुमार की फिल्म के लिए लिखा, "केसरी चैप्टर 2 एक बेहतरीन फिल्म है। भारत की भावना का एक सच्चा प्रमाण। क्या शानदार फिल्म है।आर माधवन, अक्षय कुमार और अनन्या पांडे ने भी बेहतरीन अभिनय किया है। बेहतरीन कोर्ट रूम ड्रामा, देशभक्ति का जोश। शानदार फिल्म है। आपको इसे जरूर देखना चाहिए।"

भारतीयों को गहराई से जगाने वाली फिल्म

एक अन्य यूजर ने केसरी 2 के बारे में लिखा, "अभी-अभी एक अविश्वसनीय ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा देखा, केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग। एक शक्तिशाली, महत्वपूर्ण फिल्म, जो आपके अंदर के भारतीय को गहराई से जगाती है। यह ऐसी कहानी है, जो सभी भाषाओं में देखने लायक है।"

केसरी 2 की हुई किरकिरी

एक अन्य एक्स यूजर ने फिल्म के लिए लिखा, "ओल्ड वाइन इन ए न्यू बॉटल! अक्षय कुमार इस फिल्म के लिए गलत चुनाव हैं। उनका प्रदर्शन औसत दर्जे का है। आर.माधवन ने अच्छी एक्टिंग की है। यह फिल्म केवल हाई क्लास मल्टीप्लेक्स के लिए बनाई गई है। औसत से कम प्रोडक्शन वैल्यू, स्क्रीनप्ले और निर्देशन। धर्मा प्रोडक्शन अब फ्लॉप हो चुका है।"

पलक झपकाना होगा मुश्किल

एक यूजर ने ट्विटर पर केसरी 2 का रिव्यू देते हुए लिखा, "KesariChapter2 की स्क्रीनिंग देख रही हूं। फिल्म आधी हो चुकी है और मैंने पहले भाग में पलक भी नहीं झपकाई! अविश्वसनीय! धन्यवाद अक्षय कुमार आपका अब तक का सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस! हरदीप पुरी सर स्पेशल स्क्रीनिंग में बुलाने के लिए आपका भी बहुत धन्यवाद।"

यह भी देखें-Sikandar Trailer Review: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म का ट्रेलर है 3:27 मिनट लंबा, जानें इसकी खास बातें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram@akshaykumar

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP