herzindagi
crew teaser video

Crew Teaser: कृति, तब्बू और करीना कपूर की फिल्म क्रू का टीजर हुआ आउट, देखें क्या है इसमें खास

<strong>Crew Teaser Release:</strong> करीना कपूर, तब्बू और कीर्ति सेनन की आने वाली फिल्म क्रू का टीजर आउट हो गया है। इस ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना शुरु कर दिया है।
Editorial
Updated:- 2024-02-24, 17:40 IST

Crew Teaser Release: तब्बू, कीर्ति सेनन और करीना कपूर स्टारर फिल्म क्रू का टीजर आज यानी 24 फरवरी को रिलीज हो गया है। इस फिल्म में कपिल शर्मा और दिलजीत दोसंझ ने भी खास रोल किया है। 23 फरवरी को मेकर्स की तरफ से एक पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें टीजर आउट होने की जानकारी दी गई थी। टीजर आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना शुरु कर दिया है। फिल्म में तब्बू, करीना और कीर्ति एयरहोस्टेज के रोल में हैं। वीडियो की शुरुआत में तीनों जॉब के लिए तैयार हो रही होती हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक ने ही दर्शकों में हलचल मज गई है। सभी अब इस फिल्म के रिलीज होना का इंतजार करने लगे हैं। बता दें टीजर वाले पोस्टर में एक्ट्रेसेस बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही थीं। 

क्या है क्रू फिल्म की कहानी?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

फिल्म क्रू का टीजर देखते ही अंदाजा लगाया ज सकता है कि ये काफी दमदार रहने वाली है। दरअसल मूवी की कहानी एयरलाइम इंडस्ट्री में काम कर रही तीन महिलाओं की है, जो जिंदगी में मुकाम हासिल करने के लिए काफी मेहनत कर रही होती हैं। कुल मिलाकर तीनों अभिनेत्रियों के इस कॉम्बिनेशन ने धमाल मचा दी है। फिल्म के टीजर में दिलजीत दोसांझ की झलक भी देखने को मिली है। बता दें, ये दूसरी ऐसी फिल्म है, जिसमें रिया कपूर और एकता कपूर ने कोलैब किया है। इससे पहले दोनों ने 'वीरे दी वेडिंग' में एक साथ काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रही थी।(साल 2024 में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में, अभी से फैन्स कर रहे हैं इंतजार) 

इसे भी पढ़ें- जानिए करीना कपूर के जीवन से जुड़े कुछ अमेजिंग फैक्ट्स

सिनेमाघरों में कब होगा क्रू रिलीज

पोस्टर के अनुसार, क्रू मूवी सिनेमाघरों में 29 मार्च को रिलीज होगी। बता दें, फिल्म को बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्यूनिकेशंस नेटवर्क ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के डायरेक्टर राजेश के कृष्णन हैं। करीना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर टीजर आउट की वीडियो के साथ कुछ दिलचस्प कैप्शन भी लिखे हैं। उन्होंने लिखा है कि कुर्सी की पेटी बांध लें, क्योंकि यहां का तापमान आपके लिए बहुत गर्म होने वाला है।(फिल्म शैतान का ट्रेलर हुआ आउट)

More For You

इसे भी पढ़ें- दीपिका-विन की XXX: Return of Xander Cage समेत ओटीटी पर देखें इस सीरीज की सारी एक्शन फिल्में

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।