Shaitan Trailer: अजय देवगन की फिल्म शैतान का ट्रेलर हुआ आउट, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म में ज्योतिका अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभा रही हैं तो वहीं जानकी बोडीवाला उनकी बेटी के किरदार में नजर आ रही हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-02-22, 18:27 IST
ajay and madhavan starrer shaitan film trailer out

Shaitan Trailer:अजय देवगन और आर माधवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म शैतान का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर आते ही तहलका मच गया है। यह एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है जिसमें अजय देवगन हीरो की भूमिका है तो वहीं आर माधवन शैतान की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

यह फिल्म बेहद खास होने वाली है क्योंकि पहली बार आर माधवन और अजय देवगन आमने सामने होंगे। फिल्म में आर माधवन का नेगेटिव रोग लोगों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म में ज्योतिका अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभा रही हैं तो वहीं जानकी बोडीवाला उनकी बेटी के किरदार में नजर आ रही हैं।

शैतान से बेटी को बचाएंगे अजय देवगन

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

फिल्म के 2 मिट 26 सेकंड के ट्रेलर में आपको सस्पेंस, हॉरर, एक्शन ड्रामा सब कुछ देखने को मिलेगा। अजय देवगन परिवार को हर मुश्किल से बचाते हुए नजर आ रहे हैं। इस बार उनका सामना शैतानी शक्तियों से है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि आर माधवन अजय देवगन के घर में फोन चार्ज करने के बहाने आते हैं और उनकी बेटी के दिल और दिमाग को अपने वश में कर लेते हैं। इसके बाद उनकी बेटी वही करती है जो वह करने के लिए कहते हैं। ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों की बेकरारी बढ़ गई है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म काफी जबरदस्त होने वाली है।

यह भी पढ़ें-शाहरुख खान और ऋतुराज एक-दूसरे पर छिड़कते थे जान,देखें इनकी दोस्ती की ये तस्वीरें

कब रिलीज होगी फिल्म

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

फिल्म को जियो स्टूडियो, पैनोरमा स्टूडियो और देवगन फिल्म्स ने मिलकर बनाया है। वहीं विकास बहन ने फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें-सलमान खान की इस फिल्म के साथ भाग्यश्री ने किया था बॉलीवुड में डेब्यू,जानें कहां हैं अभी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP