साल 2023 बॉलीवुड के लिए काफी अच्छा रहा जहां हमने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में भी देखीं और कई मास्टरपीस भी देखे। शाहरुख खान के लिए यह साल बहुत ही अच्छा रहा जहां उनकी तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। साल के आखिरी हफ्ते में 'डंकी' की रिलीज के साथ शाहरुख ने साबित कर दिया कि यह साल उनका था। हालांकि, रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल की फिल्म 'एनिमल' ने भी अच्छी खासी कमाई कर ली।
अब लोगों को साल 2024 का इंतजार हैं। पहले से ही ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' का टीजर आ गया है और उसके साथ ही कैटरीना कैफ और विजय सेथुपथी की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' का ट्रेलर भी आ गया है। ऐसे में अगले साल की सबसे बड़ी फिल्में कौन सी होने वाली हैं, यह जान लीजिए।
फाइटर
रिलीज डेट - जनवरी 2024
साल के पहले महीने में ही सबसे बड़ी फिल्म आने वाली है। 25 जनवरी, 2024 को 'फाइटर' रिलीज होगी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर, संदीजा शेख भी हैं।
इस फिल्म में एयरफोर्स की कहानी दिखाई जाएगी। ऋतिक और दीपिका के कई सारे स्टंट्स इस फिल्म में देखने को मिलेंगे। वायाकॉम 18 स्टूडियोज और मार फ्लेक्स पिक्चर्स द्वारा बनाई गई यह मूवी साल की शुरुआत बहुत अच्छी तरह से करने वाली है।
इसे जरूर पढ़ें- Google Year in Search 2023: इस साल बॉलीवुड की इन मशहूर हस्तियों ने कहा अलविदा
सिंघम अगेन
रिलीज डेट - अगस्त 2024
रोहित शेट्टी की सुपरहिट कॉप सीरीज 'सिंघम' एक बार फिर से आ रही है। 2011 में पहली फिल्म का डायलॉग 'वेलकम टू गोवा सिंघम' बहुत ही ज्यादा फेमस हो गया था। इसके अलावा, 2014 में 'सिंघम रिटर्न्स' को भी लोगों ने खूब पसंद किया। इसके बाद 'सिंबा' और 'सूर्यवंशी' भी रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में हिट साबित हुईं।
अब इतने समय के इंतजार के बाद एक बार फिर से बाजीराव सिंघम बड़े पर्दे पर आ रहे हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी फीमेल कॉप बनी हैं जिनका पोस्टर वायरल हो गया था।
मेरी क्रिसमस
रिलीज डेट- जनवरी 2024
साल 2024 के पहले महीनों में रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है 'मेरी क्रिसमस'। इस फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेथुपथी मौजूद हैं। यह एक थ्रिलर फिल्म होने वाली है जिसका ट्रेलर ही काफी क्रिप्टिक था। इस फिल्म में संजय कपूर, कैटरीना कैफ, प्रतिमा कानन, टीनू आनंद जैसे कई कलाकार मौजूद हैं।
इसे दो अलग-अलग भाषाओं में शूट किया गया है और तमिल वर्जन में राधिका आप्टे, अश्विनी कलसेकर जैसे कलाकार भी मौजूद हैं।
कल्की 2898AD
रिलीज डेट- जनवरी 2024
इस फिल्म की कहानी फिक्शन और माइथोलॉजी से जुड़ी हुई है। इसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार मौजूद होंगे। वैसे तो इसकी डेट 2024 जनवरी की दी हुई थी, लेकिन अभी इसकी रिलीज टल सकती है।
फिल्म की कहानी कुछ यूनिक होने वाली है जिसके लिए ऑडियंस भी इंस्पायर्ड है।
योद्धा
रिलीज डेट- मार्च
सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'योद्धा' भी मार्च में रिलीज हो सकती है। यह फिल्म करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिल्म में एक्शन के साथ-साथ भरपूर ड्रामा मिल सकता है। इस फिल्म में दिशा पटानी भी मुख्य भूमिका में रहने वाली हैं। योद्धा फिल्म के पोस्टर के अलावा अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है। उम्मीद है कि इस बार हमें सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक नया अवतार देखने को मिलेगा।
इमरजेंसी
रिलीज डेट - फाइनल नहीं है
कंगना रनौत की फिल्में पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर सही परफॉर्म नहीं कर रही हैं। अब उन्हें फिल्म 'इमरजेंसी' से बहुत उम्मीदें हैं। कंगना की फिल्म रिलीज के लिए तैयार थी, लेकिन उन्होंने अपनी फिल्म को अगले साल के लिए शिफ्ट कर दिया।
इस फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशक नायर, श्रेयस तलपड़े मुख्य भूमिका में हैं।
बड़े मियां छोटे मियां
रिलीज डेट - अप्रैल
इस फिल्म के टीजर के आने के बाद से ही लोग अमिताभ बच्चन और गोविंदा की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म को याद करने लगे थे। इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों हैं। इनके साथ सोनाक्षी सिन्हा भी लीड रोल में दिखेंगी। इस फिल्म में एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी भी होगी।
इसे जरूर पढ़ें- Celebrity Weddings 2023: परिणीति-राघव समेत इन सितारों ने की साल 2023 में शादी, देखें खूबसूरत फोटोज
वेलकम टू द जंगल
रिलीज डेट- दिसंबर 2024
अक्षय कुमार की सुपरहिट कॉमेडी सीरीज "वेलकम' का पांचवा पार्ट अब आने वाला है। इस फिल्म की स्टारकास्ट एकदम हैरान करने वाली है। सालों बाद अक्षय कुमार के साथ रवीना टंडन भी बड़े पर्दे पर दिखेंगी।
इस फिल्म में लारा दत्ता, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडिस, जॉनी लीवर, अरशद वारसी, तुषार कपूर, राजपाल यादव, परेश रावल, दिशा पटानी जैसे कलाकार भी मौजूद हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों