Kalki 2898 Ad Teaser Hindi: प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म Kalki 2898 Ad 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। फिल्म का एक टीजर सामने आया है। इसमें अमिताभ बच्चन को अश्वत्थामा के रूप में इंट्रोड्यूस किया गया है। इस लुक में अमिताभ बच्चन बहुत ही अलग लग रहे हैं और कुछ ही सेकेंड के टीजर में उनकी एक्टिंग देखकर आप एक बार फिर उनके मुरीद हो जाएंगे। साथ ही, टीजर से साफतौर पर इस बात का अंदाजा भी लग रहा है कि फिल्म कितनी शानदार और धमाकेदार होने वाली हैं। चलिए आपको बताते हैं इस टीजर में क्या कुछ खास है और फिल्म से जुड़ी क्या कुछ डिटेल्स अब तक सामने आ चुकी हैं।
फिल्म Kalki 2898 Ad का टीजर हुआ आउट
View this post on Instagram
मेकर्स की तरफ से फिल्म का 1 मिनट 9 सेकेंड का टीजर आउट हुआ है। इसमें अमिताभ बच्चन को अश्वत्थामा के रूप में दिखाया गया है। टीजर में अमिताभ बच्चन और एक बच्चा नजर आ रहे हैं। अमिताभ कहते हैं, 'अब समय आ गया है, मेरे अंतिम युद्ध का समय आ गया है।' इसके साथ ही वह द्रोण के पुत्र अश्वत्थामा के रूप में अपना परिचय देते हैं। उनके सिर पर मणि नजर आ रही हैं और पूरे शरीर में एक कपड़ा बंधा हुआ दिख रहा है। कुल मिलाकर, उनका यह लुक काफी डिफरेंट और खूंखार दिखाई दे रहा है।
कल दोपहर में अमिताभ बच्चन ने शेयर किया था पोस्टर
कल दिन में अमिताभ बच्चन ने अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था। पोस्टर को देखकर ही फैंस के मन में काफी सवाल उठ रहे थे और अमिताभ का यह लुक चर्चा में भी आ गया था। अब टीजर आउट होने के बाद, फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।
Kalki 2898 Ad की रिलीज डेट
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण और प्रभास स्टारर इस फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें हैं और फैंस को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि यह फिल्म 9 मई को रिलीज हो रही है। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ने के चांसेज बताए जा रहे हैं। फिल्म का बजट 600 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है और ऐसे में इसके हिट होने को लेकर मेकर्स काफी श्योर हैं। देखना होगा कि फिल्म बड़े परदे पर क्या कमाल दिखा पाती है।
यह भी पढ़ें- साल 2024 में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में, अभी से फैन्स कर रहे हैं इंतजार
आप Kalki 2898 Ad फिल्म को लेकर कितने एक्साइटेड हैं और आपको अमिताभ बच्चन का यह लुक कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह भी पढ़ें-खत्म हुआ Shaitaan और Crew का इंतजार, इस दिन OTT पर रिलीज होने वाली हैं दोनों फिल्में
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों