Jawan Movie Review And Social Media Reactions: फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में हुई रिलीज, जानिए लोगों को कितनी कमाल की लगी मूवी

Jawan Movie Review : फिल्म 'पठान' के बाद अब शाहरुख खान ने सिनेमाघरों में फिल्म 'जवान' नजर आएंगे। चलिए देखते हैं लोग इस मूवी को कितना पसंद कर रहे हैं। 

 
jawan movie social media reactions

Jawan Movie Review And Social Media Reactions: बॉलीवुड के रोमांस के किंग शाहरुख खान की फिल्म जवान आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दर्शकों इस फिल्म को देखने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म का डायरेक्शन एटली ने किया है जिसमें एक्शन से भरपूर देखने को मिलेगा। सोशल मीडिया पर जवान को लेकर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पहुंचे दर्शकों को यह फिल्म कैसी लगी है चलिए आपको बताते हैं।

फिल्म 'जवान' लोगों को कितनी खास लग रही है? (Jawan Movie Social Media Reactions)

शाहरुख के कई फैंस यह फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग भी करवा चुके थे। फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में नजर आए हैं और दीपिका पादुकोण फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में हैं।

शाहरुख की फिल्म जवान सिर्फ हिंदी में ही नहीं बल्कि तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज हुई है। इस फिल्म मे शाहरुख, नयनतारा के अलावा विजय सेतुपति सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू, रिद्धि डोगरा आदि भी कलाकार भी हैं।

फिल्म को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने इस फिल्म के बारे में बताया है कि यह फिल्म एक्शन से भरपूर है और शाहरुख और नयनतारा का किरदार बहुत जबरदस्त है। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा है कि शाहरुख खान कि यह फिल्म पहले ही दिन कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

इसे जरूर पढ़ें-Jawan Movie Highlights: शाहरुख खान की जवान ने मचाई धूम, ये हैं फिल्म की 5 बड़ी हाइलाइट्स

एक यूजर ने बताया है कि फिल्म में एक्शन भरपूर देखने को मिलेगा और अगर आप शाहरुख के फैन है तो आपको यह मूवी बहुत शानदार लगेगी क्योंकि इसकी स्टोरी बेहद अलग और खास है।

रिद्धि डोगरा से लेकर नयनतारा ने जीता दिल

फिल्म में अहम रोल में नजर आने वाली टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने भी जवान को लेकर एक ट्वीट किया है और उनके रोल को कई लोग पसंद भी कर रहे हैं। सिर्फ यही नहीं, आपको बता दें कि इस फिल्म में संजय दत्त भी नजर आए हैं।

कुछ लोगों ने ट्विटर पर इस फिल्म पर रिएक्शन देते हुए शाहरुख खान की जवान फिल्म को एक इमोशनल रोलर कोस्टर राइड बताया है।

कुछ फैंस ने फिल्म जवान को अब तक की बेस्ट बॉलीवुड फिल्म बताया है। इस फिल्म की कई यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं।

देखना यह होगा कि जवान फिल्म कितनी कमाई करती है और अगर आपने यह फिल्म देख ली है तो हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- twitter/youtube

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP