Jawan Movie Review And Social Media Reactions: बॉलीवुड के रोमांस के किंग शाहरुख खान की फिल्म जवान आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दर्शकों इस फिल्म को देखने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म का डायरेक्शन एटली ने किया है जिसमें एक्शन से भरपूर देखने को मिलेगा। सोशल मीडिया पर जवान को लेकर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पहुंचे दर्शकों को यह फिल्म कैसी लगी है चलिए आपको बताते हैं।
फिल्म 'जवान' लोगों को कितनी खास लग रही है? (Jawan Movie Social Media Reactions)
शाहरुख के कई फैंस यह फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग भी करवा चुके थे। फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में नजर आए हैं और दीपिका पादुकोण फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में हैं।
Look at that old uncle and aunty dancing crazily like there is no tomorrow, this is what cinema is meant for.. spreading love and joy, not hate. And nobody spreads love like SRK does. Video of the day!#Jawan#JawanReviewpic.twitter.com/QZKMlCQyiF
— ح (@hmmbly) September 7, 2023
शाहरुख की फिल्म जवान सिर्फ हिंदी में ही नहीं बल्कि तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज हुई है। इस फिल्म मे शाहरुख, नयनतारा के अलावा विजय सेतुपति सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू, रिद्धि डोगरा आदि भी कलाकार भी हैं।
#JawanReview : Movie of the Year!
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) September 7, 2023
This is what happens when the brilliance of South meets the stardom of North. Atlee and SRK have managed to pull off one of the best action movies this country has produced.
Right wingers should go underground for a few days, they wont be… pic.twitter.com/dIPnmgCf3u
फिल्म को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने इस फिल्म के बारे में बताया है कि यह फिल्म एक्शन से भरपूर है और शाहरुख और नयनतारा का किरदार बहुत जबरदस्त है। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा है कि शाहरुख खान कि यह फिल्म पहले ही दिन कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
इसे जरूर पढ़ें-Jawan Movie Highlights: शाहरुख खान की जवान ने मचाई धूम, ये हैं फिल्म की 5 बड़ी हाइलाइट्स
JAWAN public review the most loving star fans can't hold there excitement 🔥❤️💥
— SRK Fans Trends ™ (@_SRKFansTrends) September 7, 2023
ALL TIME BLOCKBUSTER ❤️🌋💥#ShahRukhKhan#Jawan#SRK#JawanReview#JawanFirstDayFirstShowpic.twitter.com/sgGd3EOO5h
एक यूजर ने बताया है कि फिल्म में एक्शन भरपूर देखने को मिलेगा और अगर आप शाहरुख के फैन है तो आपको यह मूवी बहुत शानदार लगेगी क्योंकि इसकी स्टोरी बेहद अलग और खास है।
#SRK intro in #Jawan is the best I've seen this year for any hero!!!!
— George 🍿🎥 (@georgeviews) September 7, 2023
What SCREEN PRESENCE! What CHARISMA! Pure goosebumps 🔥🔥🔥 #JawanReview#Atleepic.twitter.com/iL0sMVilb2
रिद्धि डोगरा से लेकर नयनतारा ने जीता दिल
“I don’t release films on festivals, My film’s release is a festival ”
— Nayanthara Fan Account (@NayanthaaraF) September 7, 2023
~Shah Rukh Khan 🔥🔥#Jawan#JawanReview#ShahRuhKhanpic.twitter.com/QmYnATpI0I
फिल्म में अहम रोल में नजर आने वाली टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने भी जवान को लेकर एक ट्वीट किया है और उनके रोल को कई लोग पसंद भी कर रहे हैं। सिर्फ यही नहीं, आपको बता दें कि इस फिल्म में संजय दत्त भी नजर आए हैं।
SRK with his haters after jawan public reviews. #JawanReviewpic.twitter.com/h5wwuAtIgK
— ᵀʰᵒ̃ʳ (@iTweetStorm_) September 7, 2023
कुछ लोगों ने ट्विटर पर इस फिल्म पर रिएक्शन देते हुए शाहरुख खान की जवान फिल्म को एक इमोशनल रोलर कोस्टर राइड बताया है।
#Jawan has elevated the Theatrical Environment. #ShahRukhKhan has done it twice in a year. Madness Begins!!#JawanReviewpic.twitter.com/fTkAS9ufuo
— JUST A FAN. (@iamsrk_brk) September 7, 2023
कुछ फैंस ने फिल्म जवान को अब तक की बेस्ट बॉलीवुड फिल्म बताया है। इस फिल्म की कई यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं।
देखना यह होगा कि जवान फिल्म कितनी कमाई करती है और अगर आपने यह फिल्म देख ली है तो हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- twitter/youtube
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों