फिल्म Jaane Tu Ya Jaane Na की रिलीज को कल 16 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में इमरान खान और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आई थी और फिल्म की गिनती बॉलीवुड की हिट फिल्मों में की जाती है। आमिर खान प्रोडक्शन्स की यह फिल्म ने खासकर यूथ के दिल में खास जगह बनाई थी। कल फिल्म के 16 साल पूरे होने पर स्टार कास्ट के एक खास तरीके से सेलिब्रेट भी किया था। यूं तो फिल्म की रिलीज को कई साल बीत चुके हैं। लेकिन, कई वजहों से यह फिल्म आज भी लोगों की फेवरेट मूवी की लिस्ट में शुमार है और लोग इसे प्यार देते हैं।
View this post on Instagram
फिल्म Jaane Tu Ya Jaane Na के कल 16 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर आमिर खान प्रोडक्शन्स ने एक बेहद खास वीडियो शेयर किया था। जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट एक गाना गुनगुनाते हुए नजर आ रही थी। इस वीडियो को फैंस ने बहुत पसंद किया और यह कल से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कभी-कभी अदिति... या कहीं तो होगी वो दुनिया...फिल्म के लगभग सभी गाने बेहद खास थे और लोगों को उस वक्त बहुत पसंद आए थे। आज भी जब बेहतरीन म्यूजिक की बात होती है, तो इस फिल्म के म्यूजिक का जिक्र जरूर आता है।
यह फिल्म यंग जनरेशन की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। फिल्म में दोस्ती और प्यार का परफेक्ट कॉम्बिनेशन था और हर फीलिंग को काफी खूबसूरती से दिखाया गया था। फिल्म में जिस तरह से दिल छू लेने वाली दोस्ती को दिखाया गया था, वह आज भी लोगों के दिलों में है।
फिल्म में इमरान खान और जेनेलिया डिसूजा ने जय और अदिति का रोल प्ले किया था। दोनों की केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आई थी और यह भी एक वजह है कि इस फिल्म को आज भी मस्ट वॉच फिल्मों में गिना जाता है।
यह भी पढ़ें- Hum Dil De Chuke Sanam की सिल्वर जुबली आज, 5 एक्टर्स के रिजेक्ट करने के बाद 16 करोड़ की फिल्म ने ऐसे रचा इतिहास
आपको Jaane Tu Ya Jaane Na फिल्म कैसी लगती है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।