सनी देओल की फिल्म Gadar 2 ने रचा इतिहास, 200 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म गदर 2 को दर्शक ने खूब प्यार दिया है। 15 अगस्त के दिन इस फिल्म ने जमकर कमाई की है।

 

Gadar  OTT Release Date

तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी फिल्म 'गदर' तो आपने देखा ही होगा। इसी फिल्म की तरह 'गदर 2' भी लव स्टोरी और भारत- पाकिस्तान के बीच लिची रेखा पर बेस्ड है। इस फिल्म को दर्शकों की और से काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। फिल्म को रिलीज हुए 5वां दिन हो चुका है। अब तक इस फिल्म ने 200 करोड़ का कलेक्शन भी कर लिया है।

स्वतंत्रता दिवस पर 'गदर 2' ने की बंपर कमाई

इंडियन सिनेमा के इतिहास में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म 'गदर 2' है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया। स्वतंत्रता दिवस के दिन इस फिल्म ने 55.4 करोड़ की कमाई कर सभी को हैरान कर दिया है। इतनी कमाई किसी फिल्म ने वीकेंड पर की होगी लेकिन मंगलवार के दिन इस फिल्म की कमाई को देखकर सभी हैरान हो रहे हैं।

'गदर 2' 200 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

कहा जा रहा है कि इस फिल्म ने 5 दिनों में 228.98 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। इस आंकड़े के साथ इस फिल्म ने प्रभास की बाहुबली 2, सलमान खान की सुल्तान जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया। बता दें कि 5 वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म गदर 2 दूसरे पायदान पर है। इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म ने 5वें दिन पठान ने 58.5 करोड़ की कमाई की थी।

इसे भी पढ़ें- सिर्फ Gadar-2 ही नहीं, बॉलीवुड की इन सुपरहिट फिल्मों का भी बनना चाहिए सीक्वल

'गदर 2' की एडवांस बुकिंग

फिल्म की सफलता को देखते हुए लग रहा है कि यह फिल्म बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है। गदर 2 फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि फिल्म की 20 लाख टिकट एडवांस में ही बिक चुकी है।

इसे भी पढ़ें-सनी देओल की 'गदर 2' फिल्म हुई रिलीज, फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP