पिछले कुछ सालों में हिंदी फिल्मों के सीक्वल लोगों को पसंद आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले 'गदर-2' और 'ओएमजी-2' रिलीज हुई है। ये दोनों ही फिल्में 15 अगस्त के लॉन्ग वीकएंड को लेकर अच्छा बिजनेस कर रही हैं। एक तरह से देखा जाए, तो इन दिनों बॉलीवुड में रीमेक और सीक्वल की बाढ़ आ गई है और अब 'स्त्री-2', 'हेरा-फेरी-3' की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इसी बीच कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिनके सीक्वल की कोई जानकारी तो नहीं, लेकिन फिर भी उनके सीक्वल का इंतजार जरूर है।
1. बाजीगर
शाहरुख खान, काजोल की केमेस्ट्री और अपनी स्टोरी लाइन के लिए यह फिल्म बहुत ही फेमस हुई थी। 1993 में यह फिल्म अजय शर्मा (शाहरुख खान) की मौत से खत्म हो गई थी, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इस फिल्म का सीक्वल भी बन सकता है? हां, मैं मानती हूं कि कुछ क्लासिक्स को नहीं छेड़ना चाहिए, लेकिन अगर कहानी में काजोल का कैरेक्टर आगे बढ़ता, तो क्या होता? क्या होता अगर अजय शर्मा वाकई मरा ना होता? अब ये सारे सवाल मन में आए, तो भला कोई इंसान क्या करे।
2. द लंचबॉक्स
इरफान खान और निमरत कौर की ये फिल्म बहुत ही यूनिक थी और इतनी छोटी सी कहानी को इतने अच्छे तरीके से कहने के लिए इसे सराहा गया था। वो लव स्टोरी जो आज की जिंदगी में देखने को नहीं मिलती। पर लव स्टोरी के दोनों किरदार इस फिल्म में एक दूसरे से मिल ही नहीं पाते हैं। इरफान का कैरेक्टर आखिर में निमरत के कैरेक्टर को ढूंढता हुआ दिखता है। इस फिल्म की ओपन एंडिंग ही वो वजह है जिसके कारण हमें इसका सीक्वल देखने का मन करता है। यह फिल्म मास्टरपीस कही जा सकती है, ऐसे में एक बाद तो ईला और साजन को मिलना ही चाहिए।
3. उड़ता पंजाब
बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्मों का जिक्र हो, तो 'उड़ता पंजाब' का नाम जरूर आएगा। ड्रग प्रॉब्लम से लेकर आलिया भट्ट के बिहारी किरदार तक इस फिल्म को लेकर ना जाने क्या-क्या विवाद हुए थे। पर इस फिल्म की एंडिंग में शाहिद और आलिया मिलते हुए नहीं दिखाए गए। फिल्म में आलिया का किरदार आखिर में पानी में तैरता हुआ दिखाई देता है, लेकिन इसकी ओपन एंडिंग भी एक वजह है जो इसे कुछ यूनिक टच देती है। आप ही सोचिए क्या इस फिल्म की एंडिंग देखते वक्त आपके मन में कोई और सवाल नहीं आया?
4. पीके
एलियन धरती पर वापस तो आया, लेकिन उसने क्या किया इसके बारे में कुछ भी नहीं पता। फिल्म 'पीके' की एंडिंग के समय रणबीर कपूर और आमिर खान अपने दोस्तों के साथ वापस पृथ्वी पर आते हैं। ऐसे में यह उम्मीद रह जाती है कि अब इस फिल्म का सीक्वल भी आएगा। हालांकि, अभी तक इसके बारे में कोई भी जानकारी तो नहीं दी गई है, लेकिन फिर भी उम्मीद पर दुनिया कायम है। यह तो उम्मीद की जा सकती है कि कभी ना कभी आमिर खान अपनी फिल्म का सीक्वल बनाएंगे जरूर।
इसे जरूर पढ़ें- Gadar 2 Movie Review: सनी देओल की 'गदर 2' फिल्म हुई रिलीज, फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट
5. अंधाधुन
आयुष्मान खुराना की यह नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म सबसे ज्यादा सीक्वल डिजर्व करती है। फिल्म में जिस तरह से हमने आयुष्मान खुराना के कैरेक्टर का डेवलपमेंट देखा और आखिरी सीन में जैसे उन्हें बियर कैन को रास्ते से हटाते देखा गया, ये साफ था कि वो अंधे नहीं हैं। इस फिल्म की स्टोरी, स्क्रीनप्ले, डायरेक्शन सब कुछ बहुत अमेजिंग था और इसका एक पार्ट और देखना तो बनता है।
6. सूर्यवंशम
सेट मैक्स पर 'सूर्यवंशम' देख-देखकर हम बड़े हुए हैं। ठाकुर भानु प्रताप की खीर में जहर मिलाने का सीन ना जाने कितनी बार देखा होगा हमने। पर हीरा ठाकुर के बेटे का क्या हुआ जो 'कोरे-कोरे सपने मेरे' गाना सीख रहा था? अब वक्त आ गया है कि हमें कहानी के बारे में जवाब दिया जाए।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों