ऋतिक और दीपिका पादुकोण की फाइटर का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन होगी मूवी रिलीज

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम में आने वाली फिल्म 'फाइटर' का फर्स्ट लुक शेयर किया है। फर्स्ट लुक के आउट होने के बाद फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

Director Siddharth Anand

बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम हंक ऋतिक रोशन जो अपने डांस और फिटनेस के लिए मशहूर हैं। इन दिनों ये दीपिका पादुकोण के साथ आने वाली फिल्म 'फाइटर' के लिए चर्चे में बने हुए है। हालही में फिल्म के स्टार ऋतिक और दीपिका ने फिल्म का फर्स्ट लुक अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। फाइटर के फर्स्ट लुक रिलीज के बाद फैंस के बीच एक्साइटमेंट का माहौल बना हुआ है। दीपिका और ऋतिक के फैंस इस मूवी को लेकर बेसबर हैं। ऋतिक रोशन अपने फैंस को सरप्राइज देने के लिए फिल्म फाइटर से जुड़ी कुछ डिटेल शेयर की है। आइए जानते हैं इसके बारे में कुछ खास जानकारी।

इस दिन होगी रिलीज

fighter first look

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी। इस फिल्म के पोस्टर को देखने के बाद लोग इसकी तुलना हॉलीवुड फिल्मों के साथ कर रहे हैं। यह फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर है और बॉलीवुड में इस तरह की ये पहली फिल्म है, जिसमें हवाई फाइटिंग देखने को मिलेगी। दर्शक फिल्म के फर्स्ट लुक के बाद बेसब्री से इसके ट्रेलर का इंतेजार कर रहे हैं। फाइटर फिल्म में ऋतिक रोशन एक एयर फोर्स ऑफिसर के रोल में नजर आने वाले हैं।

फाइटर में ये स्टार्स भी आएंगे नजर

deepika padukone upcoming movie

पठान फिल्म के शानदार हीट के बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है और यह साल 2024 में ऋतिक रोशन के बर्थ डे के बाद रिलीज होनी है।

इसे भी पढ़ें: एक किस और शुरू हो गई दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की लव स्टोरी

फैंस का रिएक्शन

hrithik roshan upcoming movie

फिल्म 'फाइटर' के फर्स्ट लुक को देखकर नेटिजन्स कह रहे हैं कि 'टॉप गन वाली वाइब आ रही है'। साथ ही दूसरे यूजर्स सोशल मीडिया पर कमेंट कर इसकी तुलना हॉलीवुड से कर रहे हैं। बहुस सारे यूजर्स इस फिल्म का वे बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा दूसरे फैंस ने कहा है कि बच्चे वॉर-2 और फाइटर का इंतेजार कर रहे हैं, लेकिन अलट्रा प्रो मैक्स लीजेंड ओरिजनल सुपर हीरो क्रिश 4 का इंतजार कर रहे हैं। इस मूवी के फर्स्ट लुक पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, ऋतिक (ऋतिक रोशन डांस वीडियो) और टॉम क्रूज कनेक्शन के इतिहास को देखते हुए, मुझे उम्मीद है कि यह टॉप गन मेवरिक नहीं है।

इसे भी पढ़ें: भोजपुरी फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी हैं हिंदी सिनेमा की ये अभिनेत्रियां

ये रही ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म 'फाइटर' के फर्स्ट लुक से जुड़ी जानकारी। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो, इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram



HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP