herzindagi
image

'सैयारा' के बाद अगले 5 महीनों में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली हैं ये 10 जबरदस्त फिल्में...'धड़क 2' से लेकर 'द राजा साब' तक का नाम है शामिल, मिलने वाला है एंटरटेंमेंट का फुल डोज

यशराज की फिल्म 'सैयारा' का क्रेज इन दिनों सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है। खासकर, युवाओं में इस फिल्म को लेकर अलग ही दीवानगी देखने को मिल रही है। इसके अलावा और भी कई ऐसी फिल्में हैं, जो साल के आखिरी 5 महीनों में रिलीज होने वाली हैं। इनमें कुछ फिल्मों को लेकर जबरदस्त बज है और इनका हिट होना लगभग तय माना जा रहा है।
Editorial
Updated:- 2025-07-22, 13:06 IST

यशराज की फिल्म 'सैयारा' का क्रेज इन दिनों सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है। खासकर, युवाओं में इस फिल्म को लेकर अलग ही दीवानगी देखने को मिल रही है। इसके अलावा और भी कई ऐसी फिल्में हैं, जो साल के आखिरी 5 महीनों में रिलीज होने वाली हैं। इनमें कुछ फिल्मों को लेकर जबरदस्त बज है और इनका हिट होना लगभग तय माना जा रहा है। फिलहाल 'सैयारा' फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और ओपनिंग डे और वीकेंड पर फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की है। अगर आप रोमांटिक फिल्मों के शौकीन हैं, तो यह फिल्म आपको बेशक पसंद आ सकती है। 'सैयारा' के बाद अगर आप सोच रहे हैं कि इस साल कौन-सी और फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उतरने के लिए तैयार हैं, तो आपके लिए हम यहां पूरी लिस्ट लेकर आए हैं। अगस्त से लेकर दिसंबर 2025 तक...इस साल और भी कई ऐसी मूवीज हैं, जो परदे पर उतरने वाली हैं और जिन्हें लेकर ऑडियन्स में काफी बज है। इसमें कई बड़े सेलेब्स की फिल्में शामिल हैं, लेकिन कमाल की बात है कि इसमें खान तिगड़ी की कोई फिल्म नहीं है। चलिए, इस लिस्ट पर नजर डाल लेते हैं।

अगस्त 2025 से दिसंबर 2025 तक बड़े परदे पर उतरने वाली हैं ये फिल्में

अपकमिंग मूवीज रिलीज डेट स्टार कास्ट
धड़क 2 1 अगस्त, 2025 सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी
वॉर 2 14 अगस्त, 2025 ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा अडवाणी
कुली 14 अगस्त, 2025 रजनीकांत
बागी 4 5 सितंबर, 2025 संजय दत्त, टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा
जॉली एलएलबी 3 19 सितंबर, 2025 अक्षय कुमार, अरशद वारसी
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 2 अक्टूबर, 2025 वरुण धवन, जान्हवी कपूर
आशिकी 3 (टाइटल अभी तय नहीं)  दीवाली, 2025 कार्तिक आर्यन, श्रीलीला
दे दे प्यार दे 2 14 नवंबर, 2025 अजय देवगन, रकुलप्रीत सिंह
अल्फा 25 दिसंबर, 2025 आलिया भट्ट
द राजा साब 5 दिसंबर, 2025 प्रभास, संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहन

धड़क 2

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क '2, 1 अगस्त 2025 को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। इस फिल्म के ट्रेलर और टाइटल सॉन्ग को ऑडियन्स ने काफी पसंद किया है। ऐसे में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। फिल्म में सिद्धांत और तृप्ति पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। यह एक इंटेस लव स्टोरी होगी। समाज के कायदों और बेड़ियों को तोड़ते दो दिलों के एक होने की ख्वाहिश आपको इसमें देखने को मिलेगी।

More For You

वॉर 2

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

सैयारा के बाद यशराज अब स्पाई थ्रिलर ड्रामा के साथ तैयार है। स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म 'वॉर 2', 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, कियारा अडवाणी और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा और ऑडियन्स को इसका बेसब्री से इंतजार है।

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)


वरुण धवन हमेशा रॉम-कॉम फिल्मों में बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं। यह एक ऐसा जॉनर है, जिसमें उनकी एक्टिंग निखरकर सामने आती है। 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी कुछ ऐसी ही होने वाली है। फिल्म में वरुण के साथ जान्हवी कपूर नजर आएंगी। कुछ ही दिन पहले फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हुआ है। यह फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

यह भी पढ़ें- Dhadak 2 Trailer: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की दमदार केमिस्ट्री, दिल छू लेने वाली कहानी और इमोशन्स से भरपूर है 'धड़क 2' का ट्रेलर... जानें कब देगी सिनेमाघरों में दस्तक

आशिकी 3

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज है। फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है लेकिन इसका एक छोटा सा टीजर सामने आ चुका है, जिसमें कार्तिक का लुक काफी इंटेस लग रहा है। इसे अनुराग बासु ने डायरेक्ट किया है और फिल्म दीवाली 2025 को बॉक्स ऑफिस पर उतरेगी।

 

यह भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं फिल्‍म सैयारा में अहान पांडे के साथ नजर आने वाली लीड एक्ट्रेस कौन हैं? एक्‍ट्रेस काजोल के संग है कनेक्‍शन

 

आपको इनमें से किस फिल्म का इंतजार है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।