YRF Spy Universe की फिल्म 'वॉर 2' का टीजर कल रिलीज हो गया है। धमाकेदार एक्शन से भरपूर इस टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है। इसे अब तक यूट्यूब पर लगभग 20 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म भारत के स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में उतरने के लिए तैयार है। यह साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है। टीजर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच दमदार एक्शन सीक्वेंस देखने को मिल रहा है। इसके अलावा, स्पाई यूनिवर्स में कियारा आडवाणी की भी एंट्री हो चुकी है। एक्ट्रेस ने इस फिल्म में अपने करियर का फर्स्ट बिकिनी शॉट दिया है और टीजर में उन्हें देखकर सभी की निगाहे ठहर गईं। बताया जा रहा है कि फिल्म 200 करोड़ के बजट में बनी है और लीड स्टार कास्ट ने इसके लिए तगड़ी फीस ली है। चलिए, आपको बताते हैं कि ऋतिक रोशन से लेकर कियारा आडवाणी तक, इस फिल्म के लिए किस स्टार ने कितनी फीस ली है।
200 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म War 2
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स की मानें तो YRF Spy Universe की फिल्म 'वॉर 2' का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसे अयान मुखर्जी के डायरेक्ट किया है। ऋतिक रोशन एक बार फिर फिल्म में कबीर के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं, जूनियर एनटीआर फिल्म में खलनायक का रोल प्ले कर रहे हैं। टीजर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर की टक्कर ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हंगामा मचाया है और फैंस इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। बताया जा रहा है कि जूनियर एनटीआर का किरदार सिर्फ इस फिल्म तक ही सीमित नहीं होगा बल्कि इसके बाद स्पाई यूनिवर्स के मेन किरदार जैसे कबीर (ऋतिक रोशन), पठान (शाहरुख खान), टाइगर (सलमान खान), जोया (कटरीना कैफ) और रुबी (दीपिका पादुकोण) के जैसे ही वह अन्य किसी क्रॉस ओवर में नजर आ सकते हैं।
ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी ने फिल्म वॉर 2 के लिए ली है इतनी फीस
View this post on Instagram
कोईमोई की रिपोर्ट की मानें तो ऋतिक रोशन ने फिल्म वॉर 2 के लिए 48 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं यानी उनकी फीस फिल्म के बजट की लगभग एक चौथाई है। इसके अलावा, जूनियर एनटीआर ने फिल्म के लिए 30 करोड़ और कियारा आडवाणी ने 15 करोड़ रुपये लिए हैं। इस फिल्म में पहली बार कियारा, ऋतिक संग रोमांस करती नजर आएंगी। हालांकि, मेकर्स की तरफ से किसी भी स्टार की ऑफिशियल फीस का ऐलान नहीं किया गया है।
आपको वॉर 2 का टीजर कैसा लगा और फिल्म को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों