संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'Spirit' से बाहर होने के बाद अब दीपिका पादुकोण को एक और झटका लगा है। एक्ट्रेस को नाग अश्विन की मैग्नम ऑप्स 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल से हटा दिया गया है। प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके बताया गया है कि एक्ट्रेस 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। बता दें कि दीपिका ने 'कल्कि 2898 एडी' में SUM-80 का किरदार निभाया था और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म में प्रभास और अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिकाओं में थे। इस फिल्म के वक्त दीपिका प्रेग्नेंट थीं और फिल्म के प्रमोशनल इवेंट्स के दौरान वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आई थीं। इस फिल्म के सीक्वल का फैंस को बेसब्री से इंतजार था और अब दीपिका के फिल्म का हिस्सा न होने की खबर से फैंस को झटका लगा है। मेकर्स की तरफ से क्या स्टेटमेंट दी गई है और क्या है पूरी इनसाइड स्टोरी, चलिए आपको बताते हैं।
प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज ने दीपिका पादुकोण के Kalki 2898 AD से बाहर होने को लेकर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। टीम की तरफ से लिखा गया है, "हम ऑफिशियली अनाउंस करते हैं कि दीपिका पादुकोण Kalki 2898 AD के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। बहुत सोच-विचार के बाद हमने यह फैसला लिया है। पहली फिल्म को बनाने के लंबे सफर के बाद हम इस पार्टनरशिप को आगे नहीं बढ़ा पाएंगे क्योंकि Kalki 2898 AD जैसी फिल्म कमिटमेंट और भी कई सारी चीजों की हकदार है। हम उन्हें उनके आगे के प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"
This is to officially announce that @deepikapadukone will not be a part of the upcoming sequel of #Kalki2898AD.
— Vyjayanthi Movies (@VyjayanthiFilms) September 18, 2025
After careful consideration, We have decided to part ways. Despite the long journey of making the first film, we were unable to find a partnership.
And a film like…
इस स्टेटमेंट से साफ है कि मेकर्स और दीपिका के बीच कुछ मुद्दों को लेकर सहमति नहीं बन रही थी और प्रोडक्शन हाउस को उनके कमिटमेंट पर भी संदेह है इसलिए, उन्होंने यह कदम उठाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फीस और वर्किंग शिफ्ट समेत कई बातों को लेकर प्रोड्यूसर और दीपिका पादुकोण की टीम के बीच मतभेद थे और इसी वजह से एक्ट्रेस फिल्म से बाहर हो गई हैं।
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण को संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट ऑफर हुई थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट प्रभास को कास्ट किया गया था लेकिन दीपिका ने 8 घंटे की शिफ्ट समेत कई ऐसी डिमांड्स थी, जिनके चलते उन्हें फिल्म से बाहर होना पड़ा। उस वक्त संदीप वांगा ने एक्ट्रेस को लेकर कई स्टेटमेंट्स दिए थे और उनकी डिमांड को अनप्रोफेशनल बताया था हालांकि, इंडस्ट्री में कई लोगो ने एक्ट्रेस की मांगों को जायज बताया था।
यह भी पढ़ें- Bollywood की इन 3 एक्ट्रेस ने कम उम्र में शुरू किया डेब्यू, अब बनी लाखों फैंस की फेवरेट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइटहरजिंदगी के साथ।
Image Credit - IMDb, Instagram/Deepika Padukone
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।