हाल ही में, खबर आई थी कि विजय सेतुपति स्टारर मलयालम फिल्म महाराजा को चीन में काफी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी वायरल हुए थे, जिसमें दावा किया जा रहा था कि चीनी ऑडियंस ने फिल्म को बहुत प्यार दिया है और फिल्म देखते हुए उनकी आंखें भी भर आई थीं। हालांकि यह पहली बार नहीं है, चीन में बॉलीवुड और इंडियन फिल्मों को बहुत प्यार मिलता रहा है। भारत के पड़ोसी देश चीन में पिछले कुछ सालों में कई इंडियन फिल्में रिलीज हुई हैं और भारत से ज्यादा चीन में उन फिल्मों ने कमाई की है।
दरअसल चीन में भारत से ज्यादा कमाई करने की वजह ज्यादा स्क्रीन्स भी है। भारत में आमतौर पर 8 हजार स्क्रीन्स पर फिल्मों को रिलीज किया जाता है, लेकिन चीन में भारत से 5 गुना ज्यादा स्क्रीन्स हैं। चीन में करीब 45 हजार स्क्रीन्स हैं, जहां पर फिल्मों को रिलीज किया जाता है। यही वजह है कि चीन में भारत के मुकाबले फिल्मों की ज्यादा कमाई होती है। आज हम आपको उन 10 इंडियन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने चीन में छप्परफाड़ कमाई की और गहरी छाप छोड़ी।
दंगल (1305.29 करोड़ रुपये)
साल 2016 में आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल रिलीज हुई थी। यह फिल्म भारतीय महिला पहलवान गीता फोगाट और उनकी बहनों के जीवन पर आधारित थी। फिल्म ने भारत में 538 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। वहीं, चीन में फिल्म दंगल ने 1305.29 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
सीक्रेट सुपरस्टार (757.1 करोड़ रुपये)
15 करोड़ के बजट में बनी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार को चीन में काफी पंसद किया गया था। इस फिल्म में जायरा वसीम ने शानदार एक्टिंग की थी और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 81.28 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन, चीन में फिल्म ने भारत से 10 गुना ज्यादा कलेक्शन किया था और चीन में फिल्म की कमाई 757.1 करोड़ रुपये हुई थी।
अंधाधुन (333.62 करोड़ रुपये)
साल 2018 में आयुष्मान खुराना, तबू और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म अंधाधुन रिलीज हुई थी। फिल्म को भारत समेत चीन में भी काफी पसंद किया गया था। अंधाधुन ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 96 करोड़ रुपये की कमाई की थी और चीन में 333.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
इसे भी पढ़ें - संजू से लेकर बजरंगी भाईजान तक इन 12 बॉलीवुड फिल्मों ने पाकिस्तान में मचाया गदर, कर डाली करोड़ों की कमाई
बजरंगी भाईजान(295.76 करोड़ रुपये)
साल 2015 में सलमान खान स्टारर फिल्म बजरंगी भाईजान रिलीज हुई थी। फिल्म ने इंडियन ऑडियंस के साथ-साथ चीनी ऑडियंस का भी दिल जीत लिया था। भारत में फिल्म ने 432.46 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था, जबकि चीन में फिल्म ने 295.76 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
हिंदी मीडियम(219.17 करोड़ रुपये)
दिवंगत एक्टर इरफान खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर स्टारर फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। हिंदी मीडियम ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 96.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, चीन में फिल्म ने 219.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
हिचकी (156.66 करोड़ रुपये )
साल 2018 में रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म हिचकी रिलीज हुई थी। फिल्म ने भारत में 59 करोड़ रुपये की कमाई की थी और फिल्म सुपरहिट साबित नहीं हुई थी। मगर चीन में इस फिल्म को माय टीचर विथ हिकप्स के नाम से रिलीज किया गया था और फिल्म ने 156.66 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।
पीके (128.58 करोड़ रुपये)
साल 2014 में आमिर खान स्टारर फिल्म पीके रिलीज हुई थी, जिसने भारत में धमाल मचा दिया था। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 507 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, चीन में पीके फिल्म ने 128.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
मॉम (110 करोड़ रुपये)
श्रीदेवी स्टारर फिल्म मॉम साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था और फिल्म ने भारत में 51.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि, चीन में फिल्म रिलीज होने का बाद कमाई 110 करोड़ रुपये हुई थी।
इसे भी पढ़ें - कंतारा की तरह ही इन 9 फिल्मों में आपको मिलेगी भारतीय लोक कथाओं की झलक
टॉयलेट एक प्रेम कथा(100.39 करोड़ रुपये)
भारत के सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर ने शानदार एक्टिंग की थी और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 186.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि चीन में फिल्म ने 100.39 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
महाराजा (91.55 करोड़ रुपये)
विजय सेतुपति स्टारर फिल्म महाराजा 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी हुई फिल्म है। फिल्म ने रिलीज के बाद भारत में 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था और नेटफ्लिक्स पर साल 2024 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म भी थी। इसके अलावा, चीन में फिल्म ने 91.55 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए साल 2018 के बाद चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - IMDb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों